बिहार : प्रखंड स्तरीय जन प्रदर्शन 27 जुलाई को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

बिहार : प्रखंड स्तरीय जन प्रदर्शन 27 जुलाई को

ekta-parishad-meeting-on-27
कुढ़नी. मुजफ्फरपुर जिले में है कुढ़नी प्रखंड.आज वृहस्पतिवार 15 जुलाई को 11:00 बजे दिन से प्रखंड स्तरीय एकता परिषद ईकाई की बैठक की गयी.इस ईकाई की बैठक सकरी सरैया स्थित जनहित आश्रम पर की गई.जिसकी अध्यक्षता शिवनाथ पासवान ने की.इसका संचालन रामलखेनदर प्रसाद ने किया. वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से विजय गोरैया उपस्थित रहे. एकता परिषद के संयोजक रामलखेनदर प्रसाद ने कहा कि  इस बैठक में 35 ग्राम ईकाइयों के साथियों ने भाग लिया. स्मरण रहे कि प्रत्येक ग्राम ईकाइयों के द्वारा 28 जून से लेकर 18 जुलाई तक जानकारी मांगो अभियान चलाया जा रहा है.इसके तहत आवेदन जमा किए जा रहे है. उन्होंने कहा कि बैठक में उपस्थित सभी साथियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 27 जुलाई 2021 को प्रखंड स्तरीय जन प्रदर्शन किया जाए. इस जानकारी मांगो अभियान की वृहद कड़ी है.जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले साथी तुर्की मेला गाछी में एकत्रित होंगे.यहां पर पूरी तैयारी कर जन प्रदर्शन करते हुए प्रखंड मुख्यालय कुढ़नी पहुंचकर अंचल कार्यालय कार्यालय में पहुंचकर अंचल अधिकारी महोदय से चर्चा होगी एवं मांग पत्र दिया जाएगा. यह कार्यक्रम विजय गोरैया के नेतृत्व में संपन्न होगा. प्रमुख साथी रामबाबू सैनी,राम शीला देवी, कमलेश जी ,अरूण सिंह,महेंद्र पंडित, सुमित्रा देवी, प्रमिला देवी, विद्यानंद जी,साजिदा खातून, बिगन मंडल, चंपा देवी, रघुनाथ राम इत्यादि मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: