मधुबनी, 15 जुलाई, आज दिनांक-15.07.2021 को सभी जिला पदाधिकारी, बिहार द्वारा राज्य भर में प्रारंभ हो रहे सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा, जो 15 जुलाई से 29 जुलाई, 2021 तक चलेगी, का सदर अस्पताल, मधुबनी में जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा उद्घाटन एवं दीदी की रसोई का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन, मधुबनी, स्थापना उप समाहर्त्ता, मधुबनी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे। उद्घाटन उपरांत जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा बताया गया कि 05 वर्ष तक के आयु वाले बच्चों में होने वाली शिशु मृत्यु दर के प्रमुख कारणों में दस्त भी एक प्रमुख कारण है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन समुदाय में इस बीमारी तथा इसके रोक-थाम के उपाय हेतु जन जागरूकता पैदा करना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अगले 15 दिनों में सभी अस्पतलों में ORS कॉर्नर बनाया जाना है, जहाँ शिशुओं को ओ.आर.एस. का घोल आवश्यकतानुसार दिये जाने के तरीकों का प्रदर्शन ए.एन.एम के द्वारा किया जायेगा। साथ हीं पूरे पखवाड़ा के दौरान आशा कार्यकर्त्ता के द्वारा उनके क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर दस्त से प्रभावित बच्चों हेतु ओ.आर.एस. एवं जिंक टेबलेट का वितरण तथा उपयोग का प्रदर्शन किया जायेगा। स्थिति के अनुसार दस्त से प्रभावित बच्चों को तीन श्रेणियों में बाँटा गया है। इसमें आवश्यकतानुसार दस्त से प्रभावित बच्चों को आशा की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/अनुमण्डीय अस्पताल/सदर अस्पता में भर्ती हेतु भेजा जायेगा। इस कार्यक्रम में उपयोग करने हेतु ओ.आर.एस. की लगभग 10 लाख पैकेट एवं 04 लाख जिंक टेबलेट बी.एम.एस.आई.सी.एल. से प्राप्त हो चुका है, जिसे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उपलब्ध करा दिया गया है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम को सफल् बनाये जाने हेतु लक्ष्य की प्राप्ति करने का निदेश दिया गया तथा जिला स्तर से भी इसका अनुश्रवण किये जाने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सदर अस्पताल मे सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के उद्घाटन के उपरांत निर्माणाधीन ऑक्सिजन गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के क्रम में बिजली विभाग द्वारा लगाये जा रहे ट्रांसफॉर्मर को अतिशीघ्र अधिष्ठापित कराये जाने एवं ऑक्सिज गैस प्लांट हेतु संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर ससमय कार्य पूर्ण कराये जाने का निदेश दिया गया।
गुरुवार, 15 जुलाई 2021

मधुबनी : दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 29 जुलाई तक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें