दरभंगा : लनामिवि की स्थापना का गोल्डन जुबली समारोह 5 अगस्त से शुरू होगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 जुलाई 2021

दरभंगा : लनामिवि की स्थापना का गोल्डन जुबली समारोह 5 अगस्त से शुरू होगा

  • आयोजन ऐतिहासिक होगा : प्रोफेसर विनोद चौधरी

lnmu-golden-jublee-function
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्थापना बड़े ही संघर्ष के बाद 5 अगस्त 1972 को की गई थी। अपनी स्थापना की गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन 5 अगस्त 20 21 से शुरू करने जा रहा है जो वर्ष भर चलेगा। मिथिला के वरदपुत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र जी की, जिनके नाम पर या विश्वविद्यालय स्थापित है उनकी सौवीजयंती समारोह का भी आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा भव्य तरीके से किए जाने का फैसला लिया गया है। पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि आज विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक इसके लिए आहूत हुई बैठक में कुलसचिव प्रवचन मुस्ताक अहमद ने विभिन्न कार्यक्रमों का ब्यौरा रखा। आज की बैठक में विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अतिरिक्त सिंडिकेट के वरीय सदस्य प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी एवं डॉक्टर बैद्यनाथ चौधरी बैजू भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। और विधान पार्षद प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने समारोह को भव्य बनाने हेतु इस क्षेत्र के सभी सांसदों विधायक को एवं विधान पार्षदों को कार्यक्रमों में आमंत्रित करने की बात कही। इस विश्वविद्यालय के सबसे पुराने छात्र एवं स्थापना आंदोलन से जुड़े तथा वर्तमान सिंडिकेट सदस्य डॉक्टर बैजनाथ चौधरी बैजू ने पूर्व वर्ती छात्र संगठन को सक्रिय बनाने की सलाह दी। बैठक में खेल पदाधिकारी डॉ अजय नाथ झा ने इस दौरान आयोजित होने वाले खेल संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं: