ई-संजीवनी पर 70 लाख परामर्श पूरे हुए : सरकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 जुलाई 2021

ई-संजीवनी पर 70 लाख परामर्श पूरे हुए : सरकार

70-lakhs-support-on-e-sanjivni
नयी दिल्ली, तीन जुलाई, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टेली-मेडिसिन सेवा ई-संजीवनी 70 लाख परामर्श पूरे कर एक और सफलता अर्जित कर चुकी है। आधिकारिक बयान में शनिवार को कहा गया कि जून में इस मंच के जरिए लगभग 12.5 लाख रोगियों को परामर्श सेवा दी गई जो कोविड-19 महामारी के बीच पिछले साल सेवा शुरू किए जाने के बाद से सर्वाधिक है। वर्तमान में ई-संजीवनी सेवा 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में जारी है। बयान में कहा गया कि ई-संजीवनी परामर्श में सबसे आगे रहे दस राज्यों में आंध्र प्रदेश(16,32,377), तमिलनाडु (12,66,667), कर्नाटक (12,19,029), उत्तर प्रदेश (10,33,644), गुजरात (3,03,426), मध्य प्रदेश (2,82,012), महाराष्ट्र (2,25,138), बिहार (2,23,197), केरल (1,99,339) और उत्तराखंड (1,66,827) हैं। इसमें कहा गया कि रक्षा मंत्रालय ने भी ई-संजीवनी पर राष्ट्रीय ओपीडी शुरू की है जिसमें 100 से अधिक वरिष्ठ डॉक्टर और विशेषज्ञ देशभर के रोगियों को परामर्श सेवा प्रदान करते हैं। बयान के अनुसार ई-संजीवनी पर 420 ओपीडी चलती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: