बेतिया : नीलाम पत्र वाद मामले में आठ व्यक्तियों को भेजा गया जेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 जुलाई 2021

बेतिया : नीलाम पत्र वाद मामले में आठ व्यक्तियों को भेजा गया जेल

  • लगभग पांच लाख रूपये की हुई वसूली

8-sent-to-jail
बेतिया। नीलाम पत्र वादों में सन्निहित राशि की वसूली एवं संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसम्मत सख्त कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा इसके लिए लगातार जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, सभी एसडीएम, सभी एसडीपीओ, एलडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया जाता रहा है। जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में दिनांक-27.07.2021 को हुई सुनवाई के दौरान 04 व्यक्तियों से 02 लाख, 33 हजार, 475 रूपये की वसूली की गयी तथा राशि जमा नहीं करने के कारण एक व्यक्ति को जेल भेजा गया।  वहीं दिनांक-28.07.2021 को सुनवाई के दौरान कुल-09 वारंटियों को गिरफ्तार कर सुनवाई के लिए पेश किया गया। सुनवाई के क्रम में दो व्यक्तियों द्वारा 02 लाख, 20 हजार, 554 रूपये की राशि जमा करायी गयी तथा 07 व्यक्तियों के द्वारा राशि जमा नहीं करायी गयी। तदआलोक में नियमानुसार 07 व्यक्तियों को जेल भेजा गया है।


कोई टिप्पणी नहीं: