थलसेना में गैर अधिकारी वर्ग के 90640 पद रिक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

थलसेना में गैर अधिकारी वर्ग के 90640 पद रिक्त

90640-post-vacant-in-army
नयी दिल्ली, 26 जुलाई, सरकार ने सोमवार को राज्यसभा को सूचित किया कि थलसेना में अधिकारी वर्ग के 7,912 पद और गैर अधिकारी वर्ग के 90,640 पद रिक्त हैं। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वायुसेना में अधिकारी वर्ग के 610 पद और गैर अधिकारी वर्ग के 7,104 पद रिक्त हैं। इसके साथ ही नौसेना में अधिकारी वर्ग के 1,190 पद और गैर अधिकारी वर्ग के 11,927 पद रिक्त हैं। चिकित्सा एवं दंत शाखा में अधिकारी वर्ग के 444 पद और गैर अधिकारी वर्ग के 1,206 पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने खाली पदों को भरने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें अन्य बातों के साथ-साथ लगातार छवि निर्माण, करियर मेलों और प्रदर्शनियों का आयोजन तथा प्रचार अभियान व युवाओं में जागरूकता पैदा करना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को सेनाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया गया है। साथ ही सरकार ने सेनाओं में ‘जॉब’ को आकर्षक बनाने के लिए पदोन्नति के अवसरों में सुधार करने और रिक्तियों को भरने सहित कई कदम उठाए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: