पश्चिम चम्पारण. बेतिया क्रिश्चियन कॉलोनी में रहने वाले अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय कोरोना के द्वितीय लहर से बेहाल हो गये थे.अपने बीच से कई लोग कोरोना के गाल में समा गये.बेतिया नगर निगम के वार्ड पार्षद भी सरकारी सुविधाओं से लाभ दिलवाने में अक्षम साबित हुए. आसन्न कोरोना की तीसरी लहर के पूर्व बेतिया पैरिश सोसाइटी ने एम्बुलेंश की व्यवस्था कर ली है.इसमें दिल्ली में रहने वाले बेतिया का सुनील डेविड का सहयोग एम्बुलेंस खरीदवाने में मिला है.सुनील दिल्ली में " डेन्जल टूर एंड ट्रेवल्स" चलाते हैं. आज बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेवास्टियन गोबियस ने एम्बुलेंस का लोकार्पण कर दिया.इसके पूर्व बेतिया पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित ने प्रार्थना की और बिशप ने पवित्र जल का छिड़काव कर आशीष दिये. बताया जाता है कि सबसे पहले लाइफलाइन फाउंडेशन नामक रजिस्टर्ड ट्रस्ट ने एम्बुलेंस आदि खरीदने की जनपहल की थी.इसके बाद पल्ली परिषद भी एम्बुलेंस खरीदने का प्रस्ताव बिशप साहब के पास अग्रसारित किया.इसके बाद बेतिया पैरिश सोसाइटी के द्वारा कार्य अंजाम दिया गया.इस तरह का कार्य कोरोना काल में करने वाला बेतिया पल्ली अव्वल है.
शनिवार, 17 जुलाई 2021
बिहार : ऐसा कार्य कोरोना काल में करके बना बेतिया पल्ली अव्वल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें