सहरसा : मिथिला जागरण यात्रा के क्रम में सहरसा पहुँचे फिल्म निर्देशक एन मण्डल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 जुलाई 2021

सहरसा : मिथिला जागरण यात्रा के क्रम में सहरसा पहुँचे फिल्म निर्देशक एन मण्डल

mithila-jagran-yatra
सहरसा, अपनी मातृभाषा और माटी सँ आत्मीय स्नेह रखनेवाले वालीवुड के प्रसिद्ध युवा निर्देशक एन मण्डल विगत सप्ताह भर से मिथिला के सुदूर क्षेत्रों का दौरा ग्रेटर मिथिला एसोसिएशन की टीम के साथ कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य है आमलोगों में भाषिक सांस्कृतिक जागृति लाना । इस क्रम में रविवार सुबह सहरसा पहुँचा उनका काफिला । बातचीत में उन्होंने कहा कि मातृभाषा ही हमारी नींव है । मूलत: समस्तीपुर के दसौत गाँव के रहनेवाले एन मण्डल मुम्बई में रहते हैं और एक कुशल एडिटर और निर्देशक हैं । 


दर्जनों धारावाहिक, फिल्म के निर्माण में इन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है । स्वतंत्र निर्देशक के रूप में नशां- द एरर, मुक्ति अभिशाप से आदि इनकी चर्चित फिल्म है । मातृभाषा मैथिली में राखी के लाज प्रदर्शन को तैयार है । बिहार की धरती पर अन्तरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजन को साकार रूप देने हेतु इन्होंने साइनसिने फिल्म फेस्टिवल का आगाज मुजफ्फरपुर से किया है और अगले आयोजन की तैयारी आरम्भ है । तमाम व्यस्तता के रहते हुए मिथिला के लिए कुछ सार्थक करना इनका उद्देश्य है । वर्तमान यात्रा के जिक्र पर मण्डल ने जनगणना में लोगों से मातृभाषा मैथिली लिखाने की अपील की । यात्रा टीम में संयोजक किसलय कृष्ण, अध्यक्ष दक्षिणेश्वर राय, अर्जुन प्रसाद, विमलजी मिश्रा, रामकुमार सिंह आदि शामिल हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: