बिहार : भारतीय खिलाड़ियों के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 जुलाई 2021

बिहार : भारतीय खिलाड़ियों के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

signature-caimpaign-for-indian-team-in-patna
पटना, 19 जुलाई, खेलों के महाकुंभ ‘ओलंपिक 2020’ की शुरुआत जापान की राजधानी टोक्यो में होने जा रही है। खेल-कूद की इस सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिर्स्पद्धा का आगाज आगामी 23 जुलाई 2021 को भव्य उद्घाटन समारोह से होगा। भारत की अब तक की सबसे बड़ी 127 खिलाड़ियों की टीम में से अधिकांश खिलाड़ी और उनके कोच टोक्यो पहुंच चुके हैं और अपने-अपने अभ्यास सत्र में जुट गए हैं। पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों की सफलता को लेकर समस्त देशवासी अपनी दुआएं और शुभकामनाएं दे रहे हैं। आज पटना के कर्पूरी ठाकुर सदन में आयोजित #Cheer4India कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न मीडिया इकाईयों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), पटना के पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक तथा बल के जवानों ने हाथों में तिरंगा लिए देश के खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन को लेकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया और सेल्फी प्वाईंट पर फोटो खिचवाए। मंत्रालय द्वारा आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में कैट के न्यायधीश तथा भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय के पूर्व सचिव सुनील कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं: