मधुबनी, 12 जुलाई, खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री -सह- प्रभारी मंत्री, श्रीमति लेशी सिंह के अध्यक्षता में आपदा से संबंधित बाढ़ नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी, मधुबनी के उपस्थिति में डीआरडीए सभागार में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान माननीया मंत्री, परिवहन विभाग, बिहार श्रीमति शीला मंडल, माननीय विधायक, बिहार विधान सभा, श्री अरूण शंकर प्रसाद, हरिभूषण ठाकुर ‘‘बचौल’’, श्रीमति मीणा कुमारी, माननीय बिहर विधान परिषद् सदस्य, श्री घनश्याम ठाकुर, श्री सुमन कुमार महासेठ, नगर पंचायत/नगर परिषद् के मुख्य पार्षद, मधुबनी जिला, अपर समाहर्त्ता, मधुबनी, मधुबनी, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, मधुबनी जिला, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मधुबनी जिला एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी/अधिकारी/कर्मीगण उपस्थित थे। बैठक के शुरुआत जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार प्रभारी मंत्री श्रीमती लेशी सिंह एवम् उपस्थित माननीय मंत्री ,परिवहन विभाग, श्रीमती शीला मंडल तथा अन्य माननीय विधायकगण एवम् विधान पार्षद के स्वागत के साथ क़िया गया।इस दौरान जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी बाढ़ संभावित क्षेत्रों का अवलोकन मानचित्र के साथ प्रस्तुत करते हुए इस हेतु जिला द्वारा की गई सम्पूर्ण तैयारी का एक पीपीटी प्रस्तुतीकरण क़िया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधिगण को विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए जिले के अंदर सभी प्रकार के मामलों पर निराकरण करने हेतु सभी मामलों का अवलोकन माननीय मंत्री एवं माननीय जनप्रतिनिधि के द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय को कराया गया।जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला में 141 सरकारी नाव,46220 पॉलीथीन शीट, 100 लाइफ जैकेट, 02 महाजाल है।जिला में एसडीआरएफ की 35 सदस्यीय एक टीम मधेपुर में स्थाई रूप पदस्थापित है।जिला में बाढ़ को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम आवश्यक मानव दवाएं जैसे जिंक टैबलेट,हैलोजेन टैबलेट, ए0 आर0वी0, परेसिटामोल, ORS , bleaching powder प्रयाप्त मात्रा में हैं।पशुचरा एवम् खाद्य सामग्रियों का सफलता पूर्वक निविदा हो चुकी है तथा संबंधित। आपूर्ति कर्ता से इकरारनामा भी हो चुका है।जिला में 218 बाढ़ राहत केंद्र एवम् 220सामुदायिक किचन स्थल चिन्हित हो चुके है।पशु दवाओं का स्टॉक क़िया गया है।जिला एवम् सभी अंचलों में आपदा नियंत्रण केन्द्रों का संचालन 24*7 क़िया जा रहा है। जिला के सभी बाढ़ आश्रय स्थलों ,सामुदायिक रसोई,नाव का परिचालन स्थल,तटबंध एवम् कोविड आश्रय स्थल का गूगल मैप पर उनके विवरण के साथ टैग कर दिया गया है ताकि इसका उपयोग सभी आपात स्थितियों में क़िया जा सके। साथ जिला पदाधिकारी ने जिले के अंदर सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए ससमय उचित करवाई के साथ सभी मामलों को नियमानुकूल निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा संभावित बाढ़ की तैयारी की प्रशंसा प्रभारी मंत्री समेत उपस्थित सभी माननीय द्वारा किया गया एवम् इसपर संतोष व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले के अंदर कोविड-19 से संबंधित जो तैयारी/व्यवस्था की जा रही है उससे भी माननीया प्रभारी मंत्री, बिहार से अवगत कराया गया जिसपर माननीय मंत्री द्वारा प्रशंसा भी किया गया। बैठक के अंतिम क्षण में जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा माननीया प्रभारी मंत्री -सह- खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री, श्रीमति लेशी सिंह एवम् अन्य सभी माननीय मंत्री,विधायकगण एवम् विधान पार्षद को मधुबनी का प्रसिद्ध चित्रकला/पेंटिंग स्मृति स्वरूप भेट किया गया। साथ हीं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगण का भी बैठक में भाग लेने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। अंत में बैठक की कार्रवाई माननीया प्रभारी मंत्री, बिहार द्वारा समाप्त किया गया।
सोमवार, 12 जुलाई 2021

मधुबनी : बाढ़ नियंत्रण को लेकर प्रभारी मंत्री ने की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें