पटना : पटना जेसुइट्स के एक स्वयंसेवी संगठन, मंथन, ने पटना के दानापुर और फुवारीशरीफ ब्लॉक के 15 गांवों में गरीब परिवारों के बीच कोविड -19 राहत किट वितरित की। मंथन निदेशक फादर जूनो सेबेस्टियन एसजे ने कहा, जेसुइट स्वयंसेवी संगठन ने 'कैरिटास इंडिया' के सहयोग से शुरू किये गए अपने 'कोविड -19 हुमानिटरियन रिस्पांस ' कार्यक्रम अंतर्गत दानापुर और फुवारीशरीफ ब्लॉक के सिकंदरपुर, नर्गदा, आदमपुर, पोजी, भगवतीपुर ओलीचक, दरियापुर, छेदीतूला, चिलबिली, कोरियांवा, बेतौरा, सिमरा, सोताचक, महमनो, पलंगा और सलालपुर तरावन गांव में 110 लाभार्थियों को राहत किट वितरित किए। फादर जूनो ने कहा कि किट में चावल, दाल, चीनी, खाना पकाने का तेल, चुड़ा, नमक के पैकेट, साबुन, डिटर्जेंट और मास्क थे।. “हमें उम्मीद है मुफ्त राशन उनकी एक महीने की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा, ” फादर जूनो ने कहा। मंथन स्वयंसेवकों ने उन्हें वायरस से खुद को बचाने के लिए टीकाकरण और मास्क के महत्व के बारे में भी बताया। मंथन टीम में फादर जूनो के अलावा मंथन सहायक निदेशक सीनियर ग्रेसी बीएस, रंजीत कुमार, कन्हैया कुमार और इंदु देवी शामिल थे। मंथन पटना के दानापुर, फुलवारीशरीफ और बिहटा प्रखंड के 70 से अधिक मुसहर गांवों में काम कर रहा है. 90% से अधिक मुसहर, एक महादलित समुदाय या बहुत से हाशिए पर रहने वाले, इन गांवों में रहने वाले दैनिक वेतन भोगी हैं और अपनी आजीविका के लिए निर्माण कार्य, सड़कों की सफाई और कूड़ा बीनने आदि के लिए शहरों के पास काम पर जाते हैं।
शनिवार, 10 जुलाई 2021

बिहार : जरूरतमंदों के बीच कोविड -19 राहत किट वितरित की
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें