नयी दिल्ली 01 जुलाई, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 48,786 नये मामले सामने आये और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 96.97 फीसदी हो गई है। इस बीच बुधवार को 27 लाख 60 हजार 345 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 33 करोड़ 57 लाख 16 हजार 019 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,786 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ चार लाख 11 हजार 634 हो गया है। इस दौरान 61 हजार 588 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 94 लाख 88 हजार 918 हो गयी है। सक्रिय मामले 13,807 कम होकर पांच लाख 23 हजार 257 रह गये हैं। इसी अवधि में 1,005 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 99 हजार 459 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.72 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.97 फीसदी और मृत्यु दर घटकर 1.31 हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 723 घटने के बाद यह संख्या 1,19,558 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 10353 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 58,19,901 हो गयी है जबकि 141 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,21,945 हो गया है।
गुरुवार, 1 जुलाई 2021

कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 96.97 फीसदी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें