मधुबनी : 26 जुलाई 2021, दिनांक-25.07.2021 को जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी श्री शैलेन्द्र कुमार द्वारा राजनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सतघाड़ा के 04 (चार) वार्डों का निरीक्षण किया गया l इस दौरान प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, राजनगर, तकनिकी सहायक, ग्राम पंचायत के मुखिया जी एवं सम्बंधित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सदस्य उपस्थित थे l निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा पाया गया की किसी भी वार्ड में योजना बोर्ड नहीं पाया गया, सभी वार्डो में विभिन्न स्थलों पर लीकेज एवम् पाइप में कटाव के कारण सभी घरों में जलापूर्ति समय पर नहीं पाया गया। विभाग के दिशा-निर्देश के अनुरूप पाइप कि गहराई नहीं पाया गया। नल पोस्ट की उचित ढलाई एवं जहाँ-तहाँ उखाड़ कर फेका हुआ पाया गया, कुछ जगहों नल की टोटी नहीं पाया गया lवार्ड नंo-09 एवं 04 में स्टेपलाइज़र नहीं पाया गया तथा स्ट्रेक्चर टावर के ऊपर से ही पानी लीकेज करता हुआ पाया गया l जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा ग्राम पंचायत सतघाड़ा के मुखिया, तकनिकी सहायक एवं सभी वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को फटकार लगाया गया साथ ही निदेश दिया गया की एक सप्ताह के अंदर सभी की को ठीक करवाए।उसके उपरांत पुन जांच की जाएगी। जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, राजनगर को निदेशित किया गया सभी वार्डो का निरीक्षण करते हुए कार्यों को 07 दिनों में पूर्ण करवाते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।अगर निर्धारित समय-सीमा के अंदर कार्यों को पूर्ण नहीं किया जाता है तो मुखिया सहित सभी दोषियों के ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई करने का अनुशंसा भेजे। साथ ही निरीक्षण के क्रम में पंचायत सचिव एवं लेखपाल उपस्थित नहीं पाया गया उनके ऊपर स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया गया l
सोमवार, 26 जुलाई 2021

मधुबनी : जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने किया पंचायत निरीक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें