झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जुलाई

आधीरात को खडे कर दिए दो टोलगेट, आमजनो मे आक्रोश


jhabua news
झाबुआ । एमपीआरटीसी ने आज गुरुवार से अचानक झाबुआ-मेघनगर रोड पर अंतरवेलिया में और रतलाम रोड पर ग्राम कलमाडा मे दो नए टोल स्थापित किए, जबकि दोनो ही मार्ग हाईवे या नेशनल के अंतर्गत नही आने के बावजूद अचानक से टोल संचालित किया समझ से परे नजर आ रहा है। अचानक आरंभ हुए इन टोल को लेकर प्रतिदिन इस मार्ग से सफर करने वाले छोटे एवं बड़े वाहन चालकों में  आक्रोश व असमंजस भरी स्थिति है। दोनो ही मार्गो पर वाहनों की कतार देखने को मिल रही है। उक्त घटना कि खबर मिलते ही जिला भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व पुर्व विधायक शातिलाल बिलवाल भी पहुचे व टोल कि वसुली को बंद करवाया।


किसानों को खाद-बीज उपलब्ध करावे एवं स्टाक रखे - कांतिलाल भूरिया

  • अनेक स्थानों पर पुनः बोवनी के आसार

jhabua news
झाबुआ 8 जुलाई , वर्षा की लम्बी खेंच से फसलों को काफी मात्रा में नुकसान हो रहा है अनेक किसानों को फिर से बोबनी करने की नोबत आ गयी है किसान लाचार और मजबुर हो रहा है। सरकार को किसानों के लिए पुनः मक्का,सोयाबीन, उडद,कपास अािद बीज एवं खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करना चाहिए। आगामी दिनों हेतु इसकी आवश्यकता पडेगी इस हेतु सरकार को पूर्व तैयारी करना चाहिए साथ ही पर्याप्त मात्रा में स्टाक रखा जावे। उक्त बात प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पूर्व मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने सरकार से मांग की है। श्री भूरिया ने कहा कि वर्तमान में किसानों द्वारा बोवनी का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा खेतों में फसल का अंकुरण भी हो गया था किन्तु लगभग 10 दिनों से बारिश ना होने व धूप निकलने से अंकुरित फसल नष्ट होने की कगार पर आ गयी है। यदि चार दिनों में पानी नहीं गिरा तो पुनः बोवनी करना पड सकती है। वर्तमान में किसानों ने मंहगा बीज लेकर बोया था वह नष्ट हो जावेगा। पुनः बुवाई करने हेतु किसानों के पास बीज नहीं है तथा महंगाई इतनी हो गयी है कि वह खरीद नहीं पायेगा। किसानों की आर्थिक नुकसान उठाना पडेगा। इस लिए सरकार को चाहिए कि जिले सहित प्रदेश की समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर एवं सहकारी संस्थाओं में सोयाबीन, उडद, कपास, मक्का आदि के बीज की व्यवस्था कर किसानों को उनकी मांग अनुसार उपलब्ध करावे। यदि सरकार बीज उपलब्ध नहीं करवाती है तो किसानों के आगे सकंट खडा हो जावेगा। इस सबंध में कृर्षि अधिकारीयों और सरकार को तत्काल निर्णय लेना चाहिए । जिससे किसानों को लाभ मिले। साथ ही पर्याप्त मात्रा में स्टाक रखा जावे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता,कार्यवाहक अध्यक्षगण हेमचन्द्र डामोर, रूपसिंह डामोर, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, ब्लाक अध्यक्ष काना गुण्डिया ग्रामीण अध्यक्ष बन्टू अग्निहोत्री जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकरसिंह भूरिया, आशिष भूरिया युवक कांग्रेस, विजय भाभर, मानसिंह मेडा,गोरव सक्सेना सहित अनेक कांग्रेसी पदाधिकारीयों ने भी उचित मूल्य की दुकानों एवं सोसाईटीयों के माध्यम से बीज एवं खाद तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की है।


पौधारोपण के साथ हुआ रोटरी क्लब थांदला संजीवनी का गठन

  • स्वास्थ्य शिक्षा व पर्यावरण पर सेवा के आयाम स्थापित करता रोटरी क्लब - संगीता सोनी
  • प्रशासन को रोटरी क्लब जैसे संगठनों की आवश्यकता - एस डी एम ज्योति पतस्ते

jhabua news
थांदला । मानव सेवा माधव सेवा के नारे को साकार करते हुए रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष कर्नल महेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले के अंचल में सेवा कार्य को लोकप्रिय संगठन के माध्यम से संचालित करने के उद्देश्य के साथ मेघनगर रोटरी क्लब अपना के नवागत अध्यक्ष निलेश भानपुरिया व संस्थापक भरत मिस्त्री पूर्व असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक के अथक प्रयासों से थांदला में रोटरी क्लब संजीवनी का गठन किया गया। युवा नीरज सौलंकी (शांतिलाल) को अध्यक्ष, पंकज चैरड़िया को सचिव की जिम्मेदारी दी गई। राजेंद्र व्होरा, श्रेणिक गादिया, विश्वास सोनी,  कमलेश जैन ‘‘दायजी‘‘, हुसैनी नाकेदार, मुर्तुजा बोहरा, शीतल बोबड़ा, बुरहान कल्याणपुरावाला, पवन नाहर, प्रणव परमार, अंकित भंसाली, उमेश गवली, हर्षित सौलंकी आदि को सदस्यता प्रदान की गई। रोटरी क्लब अपना के सदस्यों की मौजूदगी व थांदला के प्रशासनिक अधिकारी एस डी एम सुश्री ज्योति परस्ते, तहसीलदार एस एस चैहान, समाज सेविका प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, रोटे. असिस्टेंट गवर्नर संजय काठी के आतिथ्य में स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में अशोका, आंवला, कदम, परिजात आदि से पौधारोपण कर महाराजा सिनेमा एवं रेस्टोरेंट के एयरकंडीशनर सभागृह में आयोजन की शुरुआत हुई। अतिथियों ने गणेशजी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया वही वरिष्ठ रोटे. राजेन्द्र व्होरा ने कॉल टू ऑर्डर कह कर कार्यक्रम शुरुआत की घोषणा की। रोटे. भरत मिस्त्री ने चतुर्विद मंत्र के साथ संस्था के कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए रोटरी उपकरण केंद्र की स्थापना पर जोर दिया। नवागत अध्यक्ष नीरज सौलंकी ने सभी का स्वागत करते हुए सेवाकार्य में सबके आशीर्वाद व सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी ने रोटरी क्लब संजीवनी के थांदला में शुभारंभ होने पर सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा व पर्यावरण में अतुलनीय योगदान के लिए जाना जाता है उसी रूप में वह अभी वैक्सीनेशन में अपनी सक्रियता सुनिश्चित करें ताकि अपना जिला पूरी तरह से सुरक्षित हो सके। एसडीएम ज्योति परस्ते ने कहा कि प्रशासन को हमेशा से ही समाजसेवी संगठनों की आवश्यकता रहती है ऐसे में थांदला में भी इसकी स्थापना होने से प्रशासन को भी सहायता मिलेगी व अंचल के ग्रामीण बन्धुओं की ज्यादा से ज्यादा मदद व उनके काम आसान हो जाएंगे। तहसीलदार ने अपने उदबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा के पर्याप्त अवसर मिलते है जिसे भुनाने कि जरूरत है। हर स्थान पर प्रशासनिक व्यक्ति नही पहुँच पाता है वही गॉव के लोग भी आप जैसे समाजसेवी लोगों के ज्यादा पास होते है जिसे वे अपनी परेशानी साझा कर सकते है ऐसे में आपके माध्यम से हम भी आवश्यक व जरूरतमंद को शासकीय योजनाओं का लाभ अच्छी तरह दिला सकते है। कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे पवन नाहर ने बताया कि 7 तारीख 7 वा महीना व 7 महानुभावों के सम्मान के साथ ही आप सभी के साथ से रोटरी क्लब अपना के साथ मिलकर रोटरी क्लब संजीवनी समाज सेवा करती रहेगी। आयोजन में वरिष्ठ अभिभाषक अरुण गादिया, समाजसेवी दिनेश सौलंकी, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर विनोद बाफना, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर अजय रामावत,रो.मांगीलाल नायक, रोटरी क्लब अपना मेघनगर सचिव महेंद्र सौलंकी, लायन्स क्लब अध्यक्ष बी एल गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य व्ही आर अरोरा,  अधिमान्य पत्रकार मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, राजेश डामोर, अविनाश गिरी, मनीष वाघेला, राजू धानक, जय आचार्य, श्रीमती माया भटेवरा, श्रीमती सलोनी डामोर, श्रीमती पुष्पा गिरी, श्रीमती शकुंतला छाजेड़ व साधना प्लस के इंदौर डिवीजन हेड एम एल परमार अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। अंत में रोटे. बुरहान कल्याणपुरावाला ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार माना।


विभिन्न क्षेत्र में सेवा देने वालें समाजसेवियों का सम्मान

इस अवसर पर संस्था द्वारा नगर में एसबीआई में अशिक्षित एवं हर जरूरतमंद के निःशुल्क फॉर्म भरने की सेवा देने वालें छगनलाल चैहान, जैनाचार्य उमेशमुनिजी के अनमोल साहित्य के माध्यम से आध्यात्मिक जगत में जिलें का नाम भारत में अंकित करने वाले भरत भंसाली, अंचल में जले हुए रोगी व अन्य बीमार व्यक्तियों व जरूरतमंद की सेवा करने वालें वर्धमान तलेरा, लायंस क्लब के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा में सबकी सहायता करने वालें स्वर्गीय समरथमल तलेरा (मरणोपरांत), कोरोना संक्रमण के दौरान निःशुल्क भोजन व्यवस्था संचालित करने वालें कमलेश जैन व भुपेंद्र करमदिया, पर्यावरण प्रेमी गणराज आचार्य आदि को रोटरी समाज सेवा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया।


रोटरी उपकरण केंद्र की शुरुआत


थांदला। रोटरी क्लब अपना कि प्रेरणा से उदारमना दानदाता श्रेणिक गादिया के द्वारा रोटरी उपकरण केंद्र में 5100ध्- रुपये की राशि की घोषणा के साथ रोटरी क्लब संजीवनी ने नगर में जरूरतमंद को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समाजसेवी कमलेश दायजी द्वारा बेड व अन्य उपकरण, रोटे. राजेन्द्र व्होरा द्वारा 2 व्हील चेयर, युवा प्रणव परमार द्वारा 2 पल्स ओक्सीमीटर, रोटरी के असिस्टेन्ट गवर्नर संजय राठी एवं रोटे. भरत मिस्त्री द्वारा आवश्यक उपकरण की सौगात से निःशुल्क उपकरण केंद्र स्थापित कर दिया है। अब हर जरूरतमंद रोटरी क्लब के सदस्यों से जिलें में कही भी आवश्यक उपकरण निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे जो काम हो जाने पर पुनः रोटरी क्लब में जमा कराना होंगे। इस अवसर पर फिल्मी जगत में अपने अमूल्य योगदान के लिए दिलीप कुमार एवं नगर के प्रतिभाशाली युवा बेंडमास्टर नन्दिश को सभी सभासदों ने श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


न भय , न भ्रम , न अफवाह पर विश्वास, अब टीका लगाने की  जबरदस्त होड़-


jhabua news
झाबुआ  । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा निरंतर ग्रामीणों के साथ रूबरू होकर खाटला बैठक के माध्यम से चर्चा, जनप्रतिनिधियों द्वारा एकजुट होकर दिया गया संदेश, धर्मगुरुओं, सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के संदेश व्यापक प्रचार-प्रसार एवं वार्ड ,ग्रामों में आपदा प्रबंधन समितियों के माध्यम से शहरी और ग्रामीणों से निरंतर वार्तालाप, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा अपार सहयोग, उनके साथ बैठक का असर यह हुआ कि आज जो जिले में 87 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे, वहां पर जबरदस्त वैक्सीन लगवाने वालों की भीड उमड रही है। जिले में सभी वैक्सीनेशन सेंटरों को आकर्षक रूप से सजाने के साथ ही, वहां पर टेंट की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, वेटिंग रूम, इसके अतिरिक्त सभी मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी।  सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए है, लोगों ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं। आज जो उत्साह था वह वैक्सीन सेंटरों पर देखा जा सकता है। कलेक्टर महोदय द्वारा जिले के किसी भी वार्ड में,  ग्राम में,  ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होगा वहां पर व्यक्तिगत पुरस्कार के साथ ही उस वार्ड को सम्मानित भी करेंगे और उन्हें सार्वजनिक रूप से पुरस्कृत भी किया जाएगा।


झाबुआ-रतलाम मार्ग पर टोल कलेक्षन दिनांक 8 एवं 9 जुलाई दो दिवस तक अस्थाई रूप से स्थगित रहेगा


झाबुआ,। कलेक्टर महोदय के निर्देषानुसार झाबुआ-रतलाम मार्ग पर टोल कलेक्षन दिनांक 8 एवं 9 जुलाई दो दिवस तक अस्थाई रूप से स्थगित रहेगा। आवष्यक सुविधा/व्यवस्था उपलब्ध करने पर प्रारम्भ कर दिया जाएगा। 


बारिष पूर्व सड़कों का रख रखाव व्यवस्थित करें- कलेक्टर


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेष मिश्रा की अध्यक्षता में सड़क संधारण के संबध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें एन.एच.ए.आई, के अधिकारी, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सडक योजना, एम.पी.आर.डी.सी. के अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री विजय सिंह पंवार, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री डी.के.षुक्ला उपस्थित थे। कलेक्टर महोदय द्वारा इन अधिकारियों को निर्देष दिए की बारिष के पूर्व सड़कों का रख-रखाव व्यवस्थित कर लिया जावे। आवष्यक स्थान पर बोर्ड भी लगाया जावे। माछलिया रोड को विषेष ध्यान देकर व्यवस्थित किया जावे।


“नेशनल लोक अदालत में 12 खण्डपीठों का गठन,  प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी


jhabua news
झाबुआ,। 8 जुलाई-2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के द्वारा जिला न्यायालय  झाबुआ एवं तहसील न्यायालय पेटलावद एवं थांदला में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमान राजेश कुमार गुप्ता जी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिसकी तैयारी अपर जिला जज एवं सचिव श्रीमान राजेश देवलिया के निर्देशन में की जा रही है। इसी तारतम्य में लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रधान जिला जज द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को जिला न्यायालय परिसर से रवाना किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्रीमान महेन्द्र सिंह तोमर, अपर जिला जज एवं सचिव श्री राजेश देवलिया, अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय चैहान, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्री गौरव प्रज्ञानन, न्यायिक मजिस्टेट श्री हर्ष ठाकुर, सुश्री प्रतिभा वास्कले, श्रीमति तनवी माहेश्वरी ठाकुर, श्री रवि तंवर, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बी.एल. सोनी, अधिवक्ता राजेन्द्र संघवी, श्री गोपाल गोयल, श्री अखिलेश संघवी, श्री नाहरसिंह मैडा आदि उपस्थित रहें। लोक अदालत में मोटर एक्सीडेंट क्लेम प्रकरण, चैक बाउंस मामले, भरण-पोषण, पारिवारिक विवाद के मामले, सिविल दावे, राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, राजीनामा योग्य अपीलें निराकरण हेतु खण्डपीठों के समक्ष रखी जावेगी जिला एवं तहसील न्यायालयों में राजीनामा सुलह-समझौते के आधार पर निराकृत होने वाले प्रकरणों की कोर्ट फीस पक्षकार को वापिस की जावेगी। बकाया बिजली बिल के मामलों में छूट:- बिजली बिल की बकाया वसूली में प्रीलिटिगेंशन स्तर के मामलों में 40 प्रतिशत छूट एवं ब्याज की राशि में 100 प्रतिशत छूट तथा लिटिगेशन वाले मामले में 25 प्रतिशत छूट एवं ब्याज की राशि में 100 प्रतिशत की छूट पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी झाबुआ द्वारा उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल जमा करने पर दी जावेगी। नगरपालिका बकाया सम्पत्तिकर एवं जलकर के मामलों में छूट:- नगरपालिका के बकाया सम्पत्तिकर 50 हजार रूपये तक होने की स्थिति में अधिभार में 100 प्रतिशत छूट रहेगी, सम्पत्तिकर के 1 लाख तक बकाया की स्थिति में अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट रहेगी सम्पत्तिकर 1 लाख रूपये से अधिक होने की स्थिति में अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट रहेगी तथा नगरपालिका की परिसम्पत्तियों के भू-भाटक/किराया जिनमें 20 हजार रूपये तक का बकाया हो अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट रहेगी। यदि भू-भाटक/किराया 20 से 50 हजार रूपये तक बकाया हो तो अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी एवं भू-भाटक/किराया 50 हजार रूपये से अधिक होने पर अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट रहेगा। जलकर की राशि 10 हजार रूपये तक बकाया होने पर अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट रहेगा एवं जलकर राशि 10 से 50 हजार रूपये तक बकाया की स्थिति में 75 प्रतिशत अधिभार में छूट रहेगी एवं जलकर की बकाया राशि 50 हजार रूपये से अधिक होने पर अधिभार की छूट 50 प्रतिशत तक बकाया राशि जमा करने पर मिलेगी। समझौता करने वाले पक्षकारों को न्याय वृक्ष भेंट स्वरूप दिया जायेगा:- ऐसे पक्षकार जो लोक अदालत में अपने मामलों को सुलह-समझौते एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण कराये उन्हें कोर्ट फीस वापिसी के साथ-साथ एक छायादार/फलदार पौधा वितरित किया जायेगा जिसे पक्षकारगण परिवार में सुखशांति एवं सद्भाव के प्रतीक के रूप में याद रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: