झाझरिया ने नये विश्व रिकार्ड के साथ तोक्यो पैरालंपिक में जगह बनायी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

झाझरिया ने नये विश्व रिकार्ड के साथ तोक्यो पैरालंपिक में जगह बनायी

jhanjhariya-make-world-record
नयी दिल्ली, एक जुलाई, भारत के दिग्गज पैरालंपियन भाला फेंक के एथलीट देवेंद्र झाझरिया ने यहां राष्ट्रीय चयन ट्रायल के दौरान अपने ही विश्व रिकार्ड में सुधार करके तोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया। पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की एफ-46 वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले 40 वर्षीय झाझरिया ने बुधवार को ट्रायल्स के दौरान 65.71 मीटर भाला फेंका। अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने न सिर्फ ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया बल्कि 63.97 मीटर के अपने पिछले विश्व रिकार्ड में भी सुधार किया। उन्होंने यह रिकार्ड रियो पैरालंपिक 2016 में बनाया था। झाझरिया ने हिंदी में ट्वीट करके बताया, ‘‘जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में आज क्वालिफ़ाईंग प्रतियोगिता में 63.97 मीटर के अपने ही विश्व कीर्तिमान को तोड़कर नया कीर्तिमान 65.71 मीटर बना कर तोक्यो के लिए क्वालिफ़ाई किया।’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मेरे परिवार का सहयोग तथा कोच सुनील तंवर और फिटनेस ट्रेनर लक्ष्य बत्रा की मेहनत से ये सब कर पाया हूं। ’’ तोक्यो पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से शुरू होंगे। झाझरिया के यह तीसरे पैरालंपिक खेल होंगे। उन्होंने 2004 एथेन्स पैरालंपिक और 2016 में रियो खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे।

कोई टिप्पणी नहीं: