बिहार : पश्चिम चम्पारण जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा नागरिक अभिनंदन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

बिहार : पश्चिम चम्पारण जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा नागरिक अभिनंदन

nagrik-abhinandan-betiya
बेतिया. पश्चिम चम्पारण जिले में है बेतिया क्रिश्चियन क्वाटर्स.जदयू की नवनियुक्त प्रदेश सचिव पूजा एन शर्मा का पैतृक स्थान क्रिश्चियन क्वाटर्स, बेतिया है.यहां पर उनके पिता इम्मानुएल शर्मा और उनकी मां रेणु शर्मा रहवासी हैं.पटना सिटी से बेतिया दौरा के दरम्यान अव्वल माता-पिता से आर्शीवाद लिया.इसके बाद ईसाई धर्मगुरू बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेवास्टियन गोबियस और बेतिया महाचर्च के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो से मिलकर जन भागीदारी वाले कार्य करने के लिए आर्शीवाद लिया. पटना सिटी की रहने वाली है पूजा एन शर्मा.उनको जदयू ने मूल पार्टी के बिहार प्रदेश कमिटी में प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया है.मनोनीत होने के बाद पटना सिटी से पैतृक स्थान बेतिया दौरा पर गयी.यहां पर पश्चिम चम्पारण जिले के जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पश्चिम चम्पारण के अध्यक्ष श्री जुनैद शम्स ने कहा कि मेरे लिए एवं पश्चिमी चंपारण के लोगों के बीच नवनियुक्त प्रदेश सचिव पूजा एन शर्मा जी की उपस्थिति होना सौभाग्य की बात है, और यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि मुझे,बेतिया की धरती की बेटी को, राज्य सचिव जदयू के रूप में मानोनीत किया गया है. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष व अन्य सदस्यों को प्रदेश सचिव पूजा एन शर्मा ने धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त की.मुझे सम्मानित करने के लिए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जुनैद शम्स भाई व जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त किशोर सागर को तहे दिल से शुक्रिया दिया. आगे आभार व्यक्त किया और ईसाई समुदाय की सहभागिता पर पूरे समुदाय की तरफ से कृतज्ञता व्यक्त की. इस मनोनयन की खबर के साथ बिहार के ईसाई समुदाय विशेषकर ईसाई महिलाओं के बीच उत्साह की लहर और हर्षोल्लास दौड़ उठा. जदयू ने बिहार में महिलाओं के उत्थान के लिए एक क्रांतिकारी एवं साहसिक कदम उठाते हुए बिहार राज्य में प्रदेश कमिटी में पहली बार 33 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को जगह दी है.जदयू ऐसा करने वाली देश की पहली पार्टी है.अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ  के भाइयो के साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के विचारों को साझा किया और पार्टी  संगठन को मजबूती देने के लिए एक जुटता का रास्ता अपनाने की बात की. महिलाओं की सदस्यता एवं सहभागिता के साथ जदयू ने राज्य को देश के ऊपरी पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया.इसके लिए विशेषकर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा जी का बिहार की महिलाएँ आभारी हैं. प्रदेश सचिव पूजा एन शर्मा ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.पी.सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता के आलोक में 33 प्रतिशत महिलाओं को पदधारी बनाया गया है.इसी के आलोक में पहली बार प्रदेश सचिव  बनी हूं.अभी तक राजनीतिक दलों ने ईसाइयों को अल्पसंख्यक विभाग और अल्पसंख्यक मोर्चा तक ही सीमित कर रखा है.जदयू ने भी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त किशोर सागर,शैलेश अन्थोनी को प्रदेश के महासचिव तथा प्रशांत बेंजामिन को प्रदेश के सचिव मनोनीत किया गया है. पहली बार प्रदेश सचिव बनी पूजा एन शर्मा  ने कहा कि कोविड 19 से मारे गए लोगों को आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख रू.दिलवाने का प्रयास करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: