पटना : दरभंगा स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार मलिक ब्रदर्स को एनआईए की टीम द्वारा हैदराबाद से पटना लाया गया। इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। दरअसल, 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल में ब्लास्ट हुआ था। इसके बाद इस मामले में एटीएस जांच कर रही थी। हालांकि बाद में यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया था। जिसके बाद एनआईए की टीम ने हैदराबाद से दरभंगा ब्लास्ट प्रकरण में इमरान खान और नासिर खान को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि इन दोनों पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ संबंध होने के आरोप लगे हैं। इमरान और नासिर कैराना नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा के रहने वाले हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे हुए हैं। साजिश के तार पाकिस्तान से कैसे जुड़े इसकी जानकारी लगी। पाकिस्तान से हवाला के जरिए शामली में रहने वाले सलीम को पैसे दिए गए और धमाके के बाद उसे करोड़ों रुपए मिलने वाले थे।
शुक्रवार, 2 जुलाई 2021
बिहार : इमरान और तासीर को लेकर NIA पहुंची पटना, कोर्ट में होगी पेशी
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें