नयी दिल्ली, 13 जुलाई, चुनावी रणनीतिकार तथा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से यहां उनके आवास पर मुलाकात की जिससे पंजाब कांग्रेस में चल रहे विवाद को कोई लेकर निर्णायक कदम उठाए जाने की उम्मीद है। श्री गांधी और श्री किशोर के बीच हुई इस मुलाकात को पंजाब में कैप्टन अमरिंदर तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्ध के बीच चल रहे विवाद के मदनज़र महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस इस विवाद का जल्द से जल्द हल निकालना चाहती है ताकि पार्टी राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियां आरंभ कर सके। कांग्रेस के पंजाब के प्रभारी महासचिव हरीश रावत ने भी जल्द ही विवाद सुलझने की बात कही है। श्री रावत लंबे समय से इस विवाद के निदान का प्रयास कर रहे है और इस संबंध में वह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से कई दौर की मुलाकात कर चुके है लेकिन विवाद का समाधान नहीं हो पा रहा है। श्री गांधी और श्री किशोर के बीच आज हुई बैठक को महत्वसपूर्ण माना जा रहा है और इस बैठक के बाद की पंजाब विवाद सुलझने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि श्री सिद्धू की भूमिका को लेकर अगले दो दिन में फैसला लिया जा सकता है जिसके संकेत श्री रावत ने भी दिए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे। बाद में श्री रावत ने कहा कि अगले तीन से चार दिनों में पंजाब कांग्रेस के संबंध में कोई घोषणा की जाएगी।
बुधवार, 14 जुलाई 2021

राहुल गाँधी से मिले रणनीतिकार प्रशांत किशोर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें