बिहार : पंचायत चुनाव में दो से अधिक बच्चे वाले नहीं लड़ेंगे चुनाव : सम्राट चौधरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 जुलाई 2021

बिहार : पंचायत चुनाव में दो से अधिक बच्चे वाले नहीं लड़ेंगे चुनाव : सम्राट चौधरी

samrat-chaudhry-on-panchayat-chunav
पटना : पुरे देश में वर्तमान में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर गमागहमी है। वहीं इस बीच अब बिहार में भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सियासत तेज हो गई है। बिहार सरकार के पंचायती राज्य मंत्री ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। बिहार सरकार के पंचायती राज्य मंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में ग्राम पंचायत के चुनाव में भी नीतीश सरकार नया नियम बनाने जा रही है। आने वाले कुछ सालों में दो से अधिक बच्चे वाले बिहार में ग्राम पंचायत का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि दो से अधिक बच्चे वालों को बिहार सरकार के अन्य योजनाओं और फैसिलिटी से भी वंचित रखना चाहिए। मंत्री ने कहा कि बिहार में दो से अधिक बच्चे वालों को  नगर निकाय का चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है। बिहार में ये व्यवस्था पहले से लागू है। लेकिन अब सरकार इस नियम को पंचायतों तक ले जाना चाहती है। इसपर अभी काम चल रहा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि जब ये भी ये नियम बनेगा। तो कानून लागू होने में एक साल लगेगा। एक साल बाद ही यह प्रभावशाली होगा। साल 2026 के लिए तैयारी की जाएगी। बिहार ऐसा पहला राज्य है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस नियम को सबसे पहले लागू किया है। ग्रामीण इलाकों में चुकी शिक्षा का आभाव है। इसलिए इस नियम को ग्राम पंचायत के चुनाव में लागू नहीं किया गया। लेकिन अब ग्राम पंचायत में भी इसे लागू किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: