नवजोत सिंह सिद्धू संभालेंगे पंजाब कांग्रेस की कमान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 जुलाई 2021

नवजोत सिंह सिद्धू संभालेंगे पंजाब कांग्रेस की कमान

siddhu-lead-punjab-congress
नयी दिल्ली 18 जुलाई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री सिद्धू श्री सुनील जाखड़ का स्थान लेंगे। कांग्रेस ने आधिकारिक बयान में कहा , “ पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष सुनील जाखड़ के योगदान की सराहना करती है।” पार्टी ने रविवार को यहां बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्री सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष बनाने को मंजूरी दी है। पार्टी ने इसके अलावा पंजाब में चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किये हैं। ये सर्वश्री संगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा हैं। ये सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभावी होंगी। श्री नागरा को सिक्किम, नागालैंड और त्रिपुरा के प्रभार के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। पंजाब की राजनीति में इस ताजा घटनाक्रम को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और श्री सिद्धू के खेमे के बीच गुटबाजी के परिप्रेक्ष्य में दोनों नेताओं के बीच समन्वय स्थापित करने की पार्टी की कोशिशों से जोड़ा जा रहा है। श्री सिद्धू ने कैप्टन सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे हैं और उन्हें बेअदबी का मामला नहीं सुलझाने का दोषी ठहराया है।वहीं कैप्टन सिंह ने श्री सिद्धू पर पार्टी की तर्ज पर नहीं चलने का आरोप लगाया है। पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने श्री सिद्धू से स्थानीय निकाय विभाग वापस ले लिया था। अगले पंजाब विधानसभा के दृष्टिगत पार्टी दोनों नेताओं के बीच समन्वय स्थापित कर उन्हें एकजुट करना चाहती है। कांग्रेस ने हालांकि स्पष्ट किया है कि आगामी चुनाव कैप्टन सिंह के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: