वाशिंगटन, 30 जुलाई, अमेरिका के नियामकों ने दूसरी बार कोविड-19 टीकों के उपयोग की अवधि को बढ़ाकर बड़ी संख्या में खुराकों को खराब होने से बचा लिया। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि विभाग (एफडीए) ने बुधवार को टीका निर्माता जॉनसन एंड जॉनसन को एक पत्र भेजकर इस बात की घोषणा की कि सही ढंग से रखे जाने पर कम से कम छह महीने तक टीके उपयोग के लिये सुरक्षित और प्रभावी हैं। एफडीए के इस फैसले से खुराकों के उपयोग के लिये छह सप्ताह का अतिरिक्त समय मिल गया है। अमेरिकी अधिकारी लोगों से जल्द से जल्द टीके लगवाने की अपील कर रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों में भी ऐसे ही प्रयास किये जा रहे हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि जो टीके जल्द ही खराब होने वाले हैं, उन्हें खराब होने से पहले ही इस्तेमाल में लाया जाए। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की टीकों पर नजर रखने वाली वेबसाइट के अनुसार, संघीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने जॉनसन एंड जॉनसन की अतिरिक्त 80 लाख खुराकें उन राज्यों को भेज दी है, जिनका अभी तक उपयोग नहीं किया गया है। कंपनी ने इन खुराकों के उपयोग की अवधि साझा नहीं की है।
शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

अमेरिका ने कोविड-19 टीकों की उपयोग की अवधि बढ़ाई
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें