नयी दिल्ली 17 जुलाई, राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले शनिवार को सदन चलाने में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग करने का आह्वान किया और सदन की कार्यवाही में सभी सहभागिता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उप राष्ट्रपति आवास पर बुलाई गयी इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन और अर्जुन मेघवाल के अलावा सदन के नेता पीयूष गोयल और सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे। संसद का सत्र 19 जुलाई सोमवार से आरंभ हो रहा है। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने यहां बताया कि बैठक में श्री नायडू ने कोविड-19 की स्थिति में संसद से आम जनता के साथ खड़े होने और सभी संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने को कहा। श्री नायडू ने जोर दिया कि संसद की निष्क्रियता से मौजूदा खराब हालात में और इजाफा होगा, इसलिए सदन के सभी वर्गों को इस सत्र को सुचारू रूप से चलाना चाहिए और इसकी उत्पादकता बढ़ानी चाहिए। संसद को लोगों के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को अचंभित किया है और देश का स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी ढांचा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
रविवार, 18 जुलाई 2021

नायडू की अपील, संकट के समय जनता के साथ रहे संसद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें