झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त

धर्मराज खेड़ापति हनुमान मन्दिर पारा का हुआ जीर्णोद्धार ।मूर्ति स्थापना के बाद हुई महाआरती


jhabua news

पारा। ।नगर के नवनिर्मित धर्मराज खेड़ापति हनुमान मन्दिर पर गत दो दिवस की प्राणप्रतिष्ठा समारोह में हवन पूजन अर्चन करने के बाद आज ध्वजा  चढ़ाई ओर दण्ड  भी लगाया । दो दिन के इस कार्यक्रम में पंडित वासुदेव शर्मा व पण्डित सजंय शर्मा ने विधि विधान से विधिपूर्वक  पूजन करवाकर सम्पन्न करवाई। प्राचीन मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा का लाभ नगर के नरेंद्र बहादुर सिंह परिवार ने लिया। मन्दिर निर्माण में  ठा नरेन्द्र बहादुर सिंह ठा दिग्विजयसिंह स्व ठा गजेन्द्रसिंह अधिराज सिंह, महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह,अभय कोठारी,रांका राठौर,राजेश राठौड़,रतन रावत, चौतन्य सिंह,चंद्रशेखर सिंह चौहान, कुनाल राठौड़,रौनक रावत,राहुल रावत सोहन डाबी विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग । महाआरती महा प्रसादी का वितरण किया।


बाल संप्रेक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बाल संप्रेक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां पर विधि का उल्लघंन करने वाले बालकों से रूबरू चर्चा की एवं यहां पर उन्हे उपलब्ध करावाई जा रही सुविधा जिसमें समय पर नाश्ता, भोजन, पढ़ाई एवं मनोरंजन की सुविधा/असुविधा के बारे में इन बालकों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान श्री मिश्रा ने यहां के स्टाफ को दूर रखा। श्री मिश्रा ने यहां पर स्टोर रूम का ताला खुलवाकर निरीक्षण किया। इसके पश्चात भोजनशाला, पानी की व्यवस्था, पढ़ाई एवं मनोरंजन कक्ष का भी अवलोकन किया। यहां पर अन्य सुविधाएं बढ़ाने के भी निर्देश दिये। श्री मिश्रा ने इस परिसर में वन स्टाप सेंटर का भी अवलोकन किया एवं यहां पर जो प्रकरण प्राप्त हुए है। उनके संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं यहां पर वृक्षारोपण, किचंन गार्डन लगाने के निर्देश दिये। परिसर में व्याप्त किचड के लिये यहां पर तत्काल बारिक गिट्टी बिछाने के निर्देश दिये। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला ंपंचायत एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री दिनेश वर्मा, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री अजय चौहान, सहायक संचालक आर.एस.बघेल, अधीक्षक बाल संप्रेक्षण गृह श्री छगनसिंह बामनिया एवं श्री चेतन तिवारी आदि उपस्थित थे।


पीआईयू के तीन कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण


jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निर्माण एजेंसी पीआईयू के तीन कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। इन तीनों कार्यो में गुणवत्ता एवं धीमी प्रगति से अप्रसन्नता व्यक्त की एवं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। श्री मिश्रा ने पीआईयू एजेंसी के द्वारा रंगपूरा में निर्मित किये जा रहे वृद्धाआश्रम का निरीक्षण किया। इस वृद्धाआश्रम की लागत रूपये 319.00 लाख है एवं अक्टुुंबर 2021 तक पूर्ण करना है। यहां पर कार्य की गुणवत्ता एवं कार्य की धीमी प्रगति होने से संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यहां पर आवागमन के लिये तत्काल रोड की सुविधा भी  निर्मित करावाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात कलेक्टर श्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा पीआईयू निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्मित कॉलेज भवन राणापुर का अवलोकन किया। यहां पर इस भवन की लागत 546.17 लाख है एवं अक्टुंबर 2021 तक पूर्ण कर देना है। कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया एवं कार्य को व्यवस्थित तरिके से करने के निर्देश दिये। इस कार्य के समीप ही बालक छात्रावास क्रमांक 1 एवं 2 का भी निरीक्षण किया। इसकी लागत रूपये 665.00 लाख है एवं 31 अगस्त तक कार्य पूर्ण कर प्रस्तुत करना है। यहां पर भी कार्य की धीमी प्रगति एवं गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त किया। श्री मिश्रा ने इन तीनों भवनों में रूफवाटर हार्वेस्टिंग के कार्य का भी अवलोकन किया। यहां पर सभी कमरे एवं छतस्तर के कार्यो का बारिकी से अवलोकन किया एवं यहां पर आवागमन हेतु बेहतर रोड निर्माण करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, एसडीओपी श्री इडला मौर्य, तहसीलदार श्री रविन्द्र सिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर श्री जोशुआ पीटर, एसडीओ पीआईयू श्री बी.पी.साल्वे एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार राणापुर का कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण किया

  

jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित राणापुर की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां पर अनाज के साथ करोसीन रखे जाने पर सख्त नाराजगी जाहिर की एवं तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिये एवं जिले में कही भी अनाज के साथ करोसीन नहीं रखा जाए। श्री मिश्रा ने इस  दुकान के अंदर गेहूॅं, चावल, बाजरे की बोरी खुलवाकर उसकी गुणवत्ता को देखा एवं यहां उपस्थित उपभोक्ताओं से यहां पर मिल रहे अनाज के बारे में पूछताछ की एवं उपभोक्ता के कूपन को लेकर यहां पर दिया जा रहा अनाज से मिलान किया एवं उपभोक्ताआंे से टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उन्हें टीका लगाने के लिये प्रेरित किया एवं उपभोक्ताओं को साक्षर होने के लिये भी प्रेरित किया। जिससे कोई उन्हे भ्रमित नहीं कर सके। इस दुकान की विस्तृत जांच करने के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, तहसीलदार श्री रविन्द्र सिंह चौहान एवं कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री आशिष आजाद एवं पांच पटवारियों को भी यहां पर रखी सामग्री का स्टॉक से मिलान करने के निर्देश दिये। यदि अनियमितता पाई जाती है तो तत्काल एफआईआर करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने टीआई श्री टी.एस.डावर को निर्देश दिये की यदि अनियमितता पाई जाती है एवं एफआईआर के लिये कोई आता है तो तत्काल कार्यवाही करें।


मोद सागर तालाब का आकस्मिक निरीक्षण


jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा राणापुर के समीप मोद सागर तालाब का आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु पहुंचे। यहां पर तालाब का अवलोकन किया एवं मछली पालन की व्यवस्था का अवलोकन किया। यहां पर मत्स्य बीज एवं मछली पालन के लिये किये जा रहे प्रयासों को देखा। मछली पालन के लिये यहां पर सोसाईटी के माध्यम से आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। आवागमन के लिये यहां पर तत्काल सीसी रोड बनाए जाने के निर्देश दिये।  इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, एसडीओपी श्री इडला मौर्य, सहायक संचालक मत्स्य श्री यू.सी.भाटी, तहसीलदार श्री रविन्द्र सिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर श्री जोशुआ पीटर आदि उपस्थित थे।


अपर कलेक्टर ने दिलाई  सद्भावना की शपथ


jhabua news

झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार 20 अगस्त को मनाया जाता है चुकि 20 तारिख को शासन द्वारा मोहर्रम का अवकाश घोषित होने के कारण 19 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में प्रातः 11 बजे अधिकारियों, कर्मचारियों को अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल द्वारा सद्भावना की शपथ दिलवाई। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


रेत के अवैध परिवहन पर कार्यवाही


झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देश के पालन में खनिज विभाग की टीम के द्वारा राणापुर रोड पर अवैध रेत परिवहन करते हुए 2 टेªक्टर ट्रालियो को जप्त किया गया। इन दोनों टेªक्टर ट्रालियों को पुलिस थाना झाबुआ में बंद किया गया। जिला खनि अधिकारी श्री धमेेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की इन वाहनों पर मध्यप्रदेश रेत नियम 2019 के तहत प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड लगाने की कार्यवाही की जाएगी।


दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश, 31 अगस्त तक प्रभावशील


झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा द्वारा दिये गये आदेशानुसार अपर जिला दण्डाधिकारी के पत्र क्रमांकध्5244ध्जे.सी.2021 झाबुआ दिनांक 20 अगस्त 2021 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत मध्य प्रदेश शासन गृह (सी) विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक-एफ-35-09-2020 दो-सी-2 भोपाल दिनांक 14 जुलाई 2021 के परिपालन कार्यालयीन आदेश क्रमांकध्4246-4247ध्जे.सी.ध्2021 दिनांक 15 जुलाई 2021 एवं मध्यप्रदेश शासन गृह (सी) विभाग भोपाल के पत्र क्रमांकध्4370-4371ध्जे.सी.ध्2021 दिनांक 20 जुलाई 2021 के द्वारा जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता,1973 की धारा-144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। मध्यप्रदेश शासन गृह (सी) विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक-एफ-35-09ध्2020ध्सी-2-दो भोपाल दिनांक 19 अगस्त 2021 के अनुक्रम में कार्यालयीन आदेश दिनांक 15 जुलाई 2021, दिनांक 20 जुलाई 2021 को यथावत लागू रखने हुए उक्त दिशा-निर्देश दिनांक 31 अगस्त 2021 तक प्रभावशील रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: