सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, किसानों की विभिन्न मांगे पूरी करने की मांग


sehore news
सीहोर। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। किसान नेताओं ने कहा कि किसान बहुत परेशान है क्योकि वर्ष 2019 खरीफ का बीमा सोसायटीओं द्वारा नहीं दिया गया है और वर्ष 2020 का भी बीमा नहीं दिया गया है इस कमी को झेलते हुये इस वर्ष 2021 की खरीफ फसलों जैसे सोयाबीन व मक्का मे पुनः कीट व्याधियों द्वारा फसलों में अफसलन जैसी स्थिति बन गई है । इस स्थिति से किसान बहुत परेशाहाल में है । किसान को तत्काल बीमा दिलवाया जाय एवं वर्तमान में खड़ी फसलों का तत्काल सर्वे कराकर राहत राशि व बीमा दिलवाया जाय अन्यथा किसान उग्र आन्दोलन करेगा । ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारी- संभागीय अध्यक्ष विक्रम पटेल ,मंत्री पहलाद भगत जिला मंत्री बलराम मुकाती,ब्लॉक अध्यक्ष देवकरण मेवाड़ा,जिला उपाध्यक्ष जयसत मेवाड़ा, बाबूलाल पटेल,ब्लॉक मंत्री कचरूमल परमार,सुखराम, लाल सिंह परमार ,शंकर लाल परमार,मदन सिंह पटेल ,दिलीप सिंह ,संतोष सगवालिया,कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोर,महेंद्र सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में किसान सम्मिलित रहे


संस्कृत भारती संस्कृत कों जनभाषा बनाने के लिए प्रयासरत् - डॉ.पवन द्विवेदी


sehore news
सीहोर। संस्कृत सप्ताह के दुसरे दिन संस्कृत भारती जिला सीहोर द्वारा ऑन लाईन व्याख्यान माला आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. पवन द्विवेदी जी ने सारगर्भित भाषा में संस्कृत के महत्व को बताते हुए कहां कि संस्कृत भाषा में पढाई करने वाले देश में हि नही बल्की विदेशों में भी उच्च स्थान प्राप्त कर रहे है। संस्कृत भारती संस्कृत भाषा को जन भाषा बनाने के लिए सत्त प्रयासरत् है। इस हेतु संभाषण शिविर, साहित्य प्रकाशन, बालकेन्द्र, एवं व्याख्यान माला आयोजित करती है। बडी संख्या में संस्कृत भाषा को जनभाषा बनाने का अभियान चल पडा है। व्याख्यान माला में जिले से संस्कृत भाषा के शिक्षक, संस्कृत अनुरागी व संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं सहित राष्टीय स्वयं सेवक के मा. जिला संघ चालक अनिल पालीवाल, संस्कृत भारती प्रांत अध्यक्ष डॉ अशोक सिंह भदौरिया, संस्कृत भारती जिला अध्यक्ष पण्डित पृथ्वी बल्लभ दुबे रहे। सभी ने अपने सारगर्भित विचार ऑन लाईन व्याख्यानमाला में प्रस्तुत किए। व्याख्यानमाला का संचालक लखनलाल महेश्वरी, संस्कृत भारती का संक्षिप्त परिचय सुरेन्द्र सिंह यादव, गीत ओमप्रकाश सेन, श्रीमति बसंती यादव, परिचय गोपल कृष्ण त्यागी एवं ध्येय मंत्र विष्णु प्रसाद परमार, आभार रविन्द्र शर्मा, कल्याण मंत्र जितेन्द्र सिंह राठौड, तकनिकी सहयोग जितेन्द्र राठौर ने किया, जिला मंत्री राकेश सिंह ठाकुर, डॉ. गोविंद मंसूरे, प्रदीप नागिया, राकेश केलौदिया, बलराम पंवार, मनोज व्यास, विजय जायसवाल, भगिनी योगिता, ममता शर्मा, करूणा भार्गव, साधना शर्मा, अमिता आहूजा, अमिता सक्सेना, विनिता रघुवंशी, सीमा जायसवाल, सौभाल सिंह, रामसिंह भीलाला, रमेश रघुवंशी, डीपी सेन, अनुपम शर्मा, अशीष जोशी नरेश मेवाडा, मनोहर दुबे, लखन सिंह सिंह ठाकुर, बलराम सिसोदिया, जगदीश सेन, गणेश शर्मा, पवन द्विवेदी, विजय शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, सुभाष सेन, अशोक शर्मा, महेन्द्र रघुवंशी, संतोष दोहरे, दिनेश राय, हर्ष कटारे सहित सभी संस्कृत अनुरागीयों ने सहभागीता प्रदान की।


कांग्रेस ने कहा बेरोजगार युवाओं पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठी चार्ज किया

  • बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन करेगी कांग्रेस

sehore news
सीहोर। केन्द्र और प्रदेश की सरकार के कारण आज देश के करोड़ों लोग बेरोजगार होकर दर-दर की ठोकर खाने को विवश है। नौकरी मांगने पर इनको लाठी खानी पड़ती है। इसका उदाहरण राजधानी में देखने को मिला जब पात्रता परीक्षा के बाद नियुक्ति-पत्र नहीं मिलने से चयनित शिक्षकों ने प्रदर्शन किया तो इनकी आवाज दबाने के लिए लाठी चार्ज किया। इस घटना का विरोध करते हुए कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह बैस के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन पत्र दिया है। जिलाध्यक्ष श्री बैस ने कहा कि विगत दिवस मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया। पुलिस की इस बेरहमी से कई युवाओं को गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज इसलिए किया क्योंकि वे नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। कांग्रेस ने पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई की निंदा की है, साथ ही सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा है कि मामा कंस का अंत बेहद नजदीक है। उन्होंने कहा कि सरकारी भर्ती की मांग को लेकर प्रदेश के कई जिलों के युवा बुधवार को राजधानी भोपाल में इक_ा हुए थे। सैंकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवा का हुजूम नीलम पार्क के पास प्रदर्शन कर रहा था। इस दौरान युवाओं का एक जत्था रोशनपुरा चौराहे से नीलम पार्क की ओर पैदल मार्च कर रहे थे। पुलिस ने युवाओं को रोककर जमकर लाठियां बरसाई। इधर मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव ने कहा कि रोजगार मांग रहे युवाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जाना बेहद निंदनीय व शर्मनाक है। एक लाख रोजगार प्रतिवर्ष देने का दावा करने वाली सरकार की यही हकीकत है। सरकार की गलत नीतियों के कारण रोजगार के लिए शिक्षित युवक परेशान हो रहे है। भाजपा सरकार पूरी तरह तानाशाही हो गई है। केन्द्र की मोदी सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। ज्ञापन देने वालों में दसरथ सिंह परमार, धर्मेन्द्र रेकवार, हरीश आर्य, नरेंद्र पटेल और कमलेश परमार आदि शामिल थे। 


विधायक  सुदेश राय  ने किया पांच दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

  • महानगरीय चिकित्सा सुविधाएं  लाभ सभी नागरिकों को प्राप्त होगा - श्री राय

sehore news
सीहोर। विधायक सुदेश राय ने शनिवार को मां नर्मदा अस्पताल के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मां नर्मदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। चिकित्सा शिविर आगामी 25 अगस्त बुधवार तक जारी रहेगा। विधायक श्री राय ने अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई महानगरीय सुविधाओं का जायजा भी लिया। मरीजों से स्वास्थ्य लाभ की जानकारी लेते हुए मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय ने कहा की मां नर्मदा अस्पताल सीहोर जैसे शहर में महानगरीय चिकित्सा सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध करा रहा है यह सुखद है इस का लाभ सभी शहरी और ग्रामीण नागरिकों को प्राप्त होगा। चिकित्सा शिविर शुभारंभ कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश राठौर का मां नर्मदा अस्पताल संचालक एवं समाजसेवी ज्ञान सिंह बघेला ने साफा बांधकर एवं पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया। चिकित्सा शिविर के दौरान रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा ओपीडी के साथ वीपी और शुगर की जांच भी की गई। मरीजों की जांच की गई और जरूरी परामर्श दिया। शिविर में प्रथम दिवस दो सौ से अधिक मरीजों ने अपना पंजीयन कराया। अस्पताल के द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को भी पूर्णता: नि: शुल्क ईलाज किया जा रहा है।


पीड़ित मानवता की सेवा ही राजनीति का एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए                                                 

  • पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिवस पर  एनएसयूआई ने लगाया रक्तदान शिविर।  

sehore news
सीहोर/ पीड़ित मानवता की सेवा ही राजनीति का एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए यदि कोई जरूरतमंद है तो सभी को आगे आकर सेवा कार्य के लिए आगे आना चाहिए।कार्यक्रम के आयोजक एनएसयूआई जिलाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व  राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर ने स्व. राजीव गांधी जी के चित्र पर अथितियों ने माल्यापर्ण कर  किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर ने कहा कि रक्तदान हर युवा को करना चाहिये इससे अनजाने में किसी की जान बचाने का पुण्य कार्य आपके द्वारा हो जाता है ऐसे कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी द्वारा आगे भी किये जायेंगे। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने कहा कि स्व. राजीव गांधी जी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है आज जो विकास दिख रहा है उन कार्यो की नींव राजीव जी ने ही रखी थी, उन्होंने युवाओ से अपील की है कि हर स्वस्थ युवा को रक्तदान करना चाहिए इस कार्य को करके मन मे अच्छा लगता है  हमारा संगठन ऐसे मानव सेवा के कार्यक्रम आगे भी चलाता रहेगा। इस अवसर पर एनएसयूआई के पचास से अधिक युवाओ ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने सहयोग किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर,राजा राम बड़े भाई, राजेंद्र वर्मा,राजेंद्र ठाकुर, राकेश वर्मा जी,हफीज चौधरी, ब्रजेश पटेल,रामप्रकाश चौधरी, सुरेश साबू, विवेक राठौर , आशीष गहलोत, मुकेश ठाकुर,लोकेंद्र वर्मा, तुलसी राठौर,मुस्तुफा अंजुम, मनीष कटारिया,राहुल ठाकुर, सुमित नारे, अंशू ठाकुर, अंवेश पटेल,अनुभव सेन, मनीष मेवाड़ा, यश यादव, विकास विश्वकर्मा,राहुल कुशवाह, अभिषेक, राहुल भावसार, तनिष त्यागी, देवेन्द्र बापचा, ऋतिक महोबिया, प्रमोद वर्मा, ऋतिक मीना, राजू मेवाड़ा, अंकित परमार, अशोक पटेल, जगदीश सिंह, गोपाल मालवीय, जुगल वर्मा, नितेश वर्मा, नरेंद्र पटेल, ऋतिक राठौर, नितिन मालवीय, रजत चौधरी, अमन, भुरा ठाकुर, पवन, कुलदीप पटेल, कपिल वर्मा, राशिद अली, चेतन ठाकुर, रवि चौधरी, योगेश मालवीय , प्रवीण गुजर, महेंद्र गुर्जर, आनंद वर्मा, जुगल, संदीप , फर्दीन, शुभम भाई, शिवम, सुमित डाबी, अंकित कौशल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


विधायक सुदेश राय पहुंचे गांव-गांव, किसानों को दिलाया भरोसा


sehore news
सीहोर। इस बार लगातार बारिश के कारण सोयाबीन में फलन की स्थिति बनने की बात सामने आ रही है। अब किसान इसके सर्वे की मांग कर रहे हैं। पिछले दो दिन से सोयाबीन की फसल लेकर आ रहे हैं और प्रशासन को इससे अवगत कराकर सर्वे की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों कई गांव के किसान सोयाबीन के पौधे लेकर तहसील और कलेक्ट्रेट पहुंचकर सर्वे की मांग कर रहे है। शुक्रवार को विधायक सुदेश राय ने राजू खेड़ी, चांदबढ़, मगरदा और खंडवा एवं अन्य गांव का दौरा किया और स्वयं खेतों पर पहुंचकर सोयाबीन की खराब फसलों को देखा, इस मौके पर किसानों ने बताया कि इस साल उन्होंने कर्ज लेकर महंगे दामों पर सोयाबीन की खेती की थी, लेकिन बारिश और कीटव्याधि के कारण उनकी फसल बांझ हो गई है। इस पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि मौसम की मार से खराब हो गई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा राशि दिलाई जाएगी। शुक्रवार को अपने निरीक्षण के दौरान विधायक श्री राय अनेक किसानों से मिले,  किसानों का कहना था कि पहले बारिश में देरी होने से सोयाबीन उग नहीं पाई। जिन किसानों की फसल उग गई तो उनमें अब फल नहीं आ रहे हैं। ऐसे में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड रहा है। किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यदि सोयाबीन में फल नहीं आता है तो किसान फिर से कर्जदार बन जाएगा। इस पर विधायक श्री राय ने कहा कि किसानों को उनकी फसल का सर्वे हो इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाने तथा जो ज्ञापन दिए हैं उनको शासन स्तर पर भेजने की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को किसानों की परिस्थितियों से अवगत किया जाएगा, भाजपा सदैव किसानों की हितैशी है। किसानों की खराब फसलों का सर्वे कर बर्बाद फसलों का मुआवजा दिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा सहित अन्य मौजूद थे। 


विश्वहिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत की समरसता बैठक आयोजित


sehore news
सीहोर। विश्वहिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत की समरसता विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ वरिष्ठजनों के द्वारा श्रीरामदरबार के समक्ष पूजा अर्चना कर किया गया। संगठन विस्तार और आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गइ्र्र। कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री देवजी भैया क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी क्षेत्रीय समरसता प्रमुख राजकुमार सिंह प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव, प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी, प्रांत समरसता प्रमुख सुनील यादव, प्रांत सह समरसता प्रमुख राजेंद्र टाक, गौ संवर्धन मंत्री अजीत शुक्ला ने संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष जगदीश कुशवाह, जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष महेश मेवाड़ा, जिला से मंत्री कमलेश कुकंद्दा, नगर संयोजक आशीष कुशवाह, सुरक्षा प्रमुख शुभम मालवीय, प्रभात मेवाड़ा उपस्थित रहे।


सादगी और भाईचारे से मनाया गया मुहर्रम

sehore news
सीहोर। इस्लाम धर्मावलंबियों का मातमी त्योहार मुहर्रम बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर छावनी स्थित तजिए के समक्ष मुस्लिम त्योहर कमेठी के अध्यक्ष नईम नवाब में समिति में शामिल लोगों का साफा बांधकर सम्मान किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्री नवाब ने कहा कि कोरोना काल के कारण शासन की गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन पूरी सादगी के साथ किया गया था। हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए सीमित संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे और शांति व सादगी के साथ पर्व मनाया गया। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कर्बला में ताजिए के पास फातिहा किया। उन्होंने बताया कि मुहर्रम दुख का पर्व होता है। इस दिन हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की इराक के कर्बला के मैदान में शहादत हो गयाद करते हुए मातम मनाया जाता है। शुक्रवार को देर रात्रि में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ताजिए में शामिल उस्तादों और कलाकारों का सम्मान किया गया था, इस मौके पर कांग्रेस नेता राजेश भूरा यादव, रिजवान पठान, शरीफ भाई, अजीज चाचा, भागोली भाई, हफीज मौलाना आदि शामिल थे। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान रेहटी के ऑक्सीजन प्लांट का आज वर्चुअल लोकार्पण करेंगे

 
sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे रेहटी में बने ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। वर्चुअल लोकार्पण में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।


60 लाख की लागत से बना है ऑक्सीजन प्लांट
रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने ऑक्सीजन प्लांट की लागत करीब 60 लाख रूपए आई है। इस प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन भी प्रारंभ हो गया है। प्लांट की क्षमता 200 एलएमपी है। संयंत्र से ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हो जाने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ऑक्सीजन के लिए अन्य स्त्रोंतो से निर्भरता समाप्त हो गई। वर्तमान में रेहटी सामुदायिक केन्द्र 20 बिस्तरों का है, जिसमें 15 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त हो गए हैं। कोविड की तीसरी लहर की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए रेहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है।


जिले में अब तक 640.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, बीते 24 घंटे में 11.3 मिलीमीटर औसत वर्षा


जिले में 01 जून से 20 अगस्त 2021 तक 640.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 619.2 मिलीमीटर थी। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 21.4 मिलीमीटर औसत वर्षा अधिक हुई है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 20 अगस्त 2021 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 648.1 मिलीमीटर,  श्यामपुर में 638.9, आष्टा में 559.0 जावर में 521.0, इछावर में 623.3, नसरूल्लागंज में 629.0,  बुधनी में 821.0, रेहटी में 684.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


बीते 24 घंटे में 12.9 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 11.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 4.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 5.0, आष्टा में 2.0 जावर में 0.0, इछावर में 6.0, नसरूल्लागंज में 16.0, बुधनी में 15.0, रेहटी में 42.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


जिले में आज कोई भी व्‍यक्ति कोरोना पॉजीटिव नही मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या शून्य


पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10142 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10020 हैं। आज 1052 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 287, श्यामपुर से 190, विकासखंड नसरुल्लागंज से 140, आष्टा से 238,  बुधनी से 85 तथा इछावर से 112 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 237054 हैं। जिनमें से 225380  सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 989 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1461 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।


अपराध से प्रभावित लोगों को राहत देने  अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना संचालित, जिले के 9 लोगों को 16 लाख रूपये से अधिक राशि स्वीकृत


अपराध पीड़ितों या उनके आश्रितों को जिन्हें घटित अपराध के परिणाम स्वरुप हानि या क्षति हुई है और ऐसे लोगों कोें पुनर्वास की आवश्यकता होती है, उन्हें राहत देने के लिए मध्य प्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत जिले के 09 प्रकरणों में 16 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किए गए है। निगरानी कमेटी की अनुशंसा प्राधिकरण के समक्ष लंबित पॉक्सो एक्ट से संबंधित 04 प्रकरणों में प्रतिकर स्वरूप डेढ-डेढ लाख रूपये स्वीकृत किए। हत्या से संबंधित 05 प्रकरणों में 10 लाख 50 हजार रूपये प्रतिकर स्वरूप स्वीकृत हुए।


इन्हें मिलेगा प्रतिकर योजना का लाभ
पीड़ित अथवा उसका आश्रित इस योजना के अधीन प्रतिकर प्राप्त कर सकता है। इस योजना में पीड़ित व्यक्ति वह है जिसे अभियुक्त के आपराधिक कृत्य या लोप से कोई हानि या क्षति हुई हो। इसमें पीड़ित व्यक्ति का संरक्षक या विधिक वारिस भी सम्मिलित है। इसमें पीड़ित की पत्नी , पति , माता, पिता , अविवाहित पुत्री , अवयस्क बच्चे सम्मिलित हैं , जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा आश्रित प्रमाण पत्र प्राप्त हों।


किन मामलों में प्रतिकर प्राप्त कर सकते हैं
द.प्र.सं की धारा 357 -क की उपधारा (2) अथवा (3) के अधीन न्यायलय द्वारा की गई सिफारिश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिकर की राशि का निर्धारण करेगा। जहाँ की विचरण न्यायलय विचरण की समाप्ति पर कोई सिफारिश करता है , जबकि इस बात का समाधान हो जाता है की संहिता की धारा 357 के अधीन प्रदान किया गया प्रतिकर ऐसे पुनर्वास के लिए पर्याप्त नहीं है अथवा जहाँ की मामले में दोषमुक्ति या उन्मोचन हो जाता है और पीड़ित का पुनर्वास किया जाता है। जहाँ के अपराधी को खोजै या है परन्तु पीड़ित की पहचान की गई है और जहाँ कोई विचरण महीन होता है अथवा विचरण न्यायलय द्वारा पीड़ित को प्रतिकर अदाएगी के बारे में कोई आदेश नहीं दिया गया हो और वहां पीड़ित या उसका आश्रित जिला प्राधिकरण को आवेदन कर सकता है। वह अपराध जिसके कारण योजना के अधीन प्रतिकर का भुगतान किया जाता है , वह राज्य के भीतर घटित हुआ हो या राज्य के भीतर घटना शुरुआत हुई हो या राज्य के बाहर अपराध घटित हुआ हो किन्तु पीड़ित राज्य के अंदर पाया गया हो।


कैसे प्राप्त करें प्रतिकर
दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 357 (क)(4) के अधीन आवेदन पर न्यायलय की सिफारिश प्राप्त होने पर जिला प्राधिकरण अथवा राज्य प्राधिकरण 2 माह के भीतर जांच पूर्ण करके पर्याप्त प्रतिकर प्रदान करेगा। जिला प्राधिकरण सक्षम अधिकारी के प्रमाण पत्र पर तत्काल प्राथमिक उपचार सुविधा या चिकित्सा लाभों को निशुल्क उपलब्ध कराये जाने के लिए या अंतरिम अनुतोष का आदेश दे सकेगा।


मेसर्स अभिषेक ट्रेडर्स का लायसेंस किया निलंबित


मेसर्स अभिषेक ट्रेडर्स मंडी सीहोर का बिना पीओएस मशीन से विक्रय करने पर लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मेसर्स अभिषेक ट्रेडर्स मंडी सीहोर के उर्वरक विक्रय केन्द्र का निरीक्षण के दौरान 174.645 टन यूरिया उर्वरक बिना पीओएस मशीन के विक्रय किया गया। 18 अगस्‍त को यूरिया की भौतिक स्थिती 20.970 टन है। जबकि पीओएस मशीन में 174.645 टन यूरिया प्रदर्शित हो रहा है। जा कि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के उल्ल्घंन की श्रेणी में आता है। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत मेसर्स अभिषेक ट्रेडर्स मंडी सीहोर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।



कोविड से मानसिक तनाव-परामर्श सेवा की मदद की सलाह



कोरोना महामारी के साथ ही अन्य समाचार सुनने, पढ़ने, देखने, चर्चा से बालगृह में रहने वाले बच्चों के साथ ही अन्य बच्चों के मन में भी भय व्याप्त हो सकता हैं। बच्चों में उत्पन्न मानसिक तनाव से बच्चों के मध्य हिंसा, प्रताड़ना, उपेक्षा के चलते तनाव, गुस्सापन, उग्रता आना स्वाभाविक हैं। ऐसे समय में बच्चों के लिए परामर्श सेवाएं अत्यंत आवश्यक हैं। इस विकट परिस्थिति में राज्य स्तर पर एवं जिला स्तर पर नामांकित विशेषज्ञों से चर्चा, परामर्श सेवाएं ली जा सकती है। बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में परामर्श प्रदान करने हेतु उपरोक्त सदस्यों द्वारा समय की उपलब्धता के आधार पर बच्चों की शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के उपचार, समाधान हेतु दूरभाष, ऑनलाईन वीडियो कॉल के माध्यम से निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया जा सकता हैं। बालकों के परामर्श हेतु कोविड के दौरान विपरित परिस्थितियों में रह रहे प्रतिकूल रूप से प्रभावित बच्चों की तत्काल सहायता हेतु चौबीस घंटे सातो दिन उपलब्ध चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 या 181 (टोल फ्री नंबर) या व्हाट्सअप नंबर 9407896571 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: