बिहार : इंजीनियर के घर से मिला 1 कराेड़ 43 लाख कैश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

बिहार : इंजीनियर के घर से मिला 1 कराेड़ 43 लाख कैश

  • 67 लाख की ज्वैलरी और जमीनों के कागजात

bihar-engineer-1-crore-43-lakhs-cash
निगरानी विभाग ने राजधानी पटना में एक बड़े धनकुबेर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की है. निगरानी टीम को अकूत संपत्ति की जानकारी मिली है. राजधानी के पुनाईचक इलाके में इंजीनियर रविंद्र कुमार के घर हुई रेड में अफसर भी संपत्ति देखकर हैरान रह गए. अब तक 1 करोड़  60 लाख से अधिक नकद, 67 लाख के अधिक के आभूषण, 53 लाख रुपए के SBI की दर्जनों बैंक पासबुक, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. बीमा से संबंधित कागजात के अलावा 6 से 8 जगहों पर जमीन में निवेश के कागजात मिले हैं. निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 12 से अधिक अधिकारी बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में पदस्थापित एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के आवास की तलाशी में जुटे हैं. निगरानी टीम की छापेमारी अभी भी चल रही है और संपत्ति का आकलन और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. दरअसल, निगरानी विभाग की टीम ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ एक करोड़ 47 लाख के करीब आय से अधिक संपत्ति मिलने पर डीए केस दर्ज किया था. गुरुवार को इसके खिलाफ न्यायालय से निगरानी विभाग की टीम ने वारंट भी ले लिया था. इतनी अधिक मात्रा में मिली संपत्ति के आकलन करने में वक्त लग सकता है. पथ निर्माण विभाग का यह इंजीनियर रविंद्र कुमार हाल-फिलहाल तक हाजीपुर में तैनात थे और पिछले 22 जून को इनका स्थानांतरण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पटना में किया गया था. जानकारी के अनुसार, इस इंजीनियर की विभाग में काफी तूती बोलती थी. रविंद्र कुमार बीजेपी के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक के करीबी रिश्तेदार बताए जाते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: