मधुबनी : मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था की तैयारी की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 अगस्त 2021

मधुबनी : मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था की तैयारी की बैठक

law-and-order-meeting-for-muharram
मधुबनी, 12 अगस्त आज दिनांक-12.08.2021 को जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, मधुबनी डॉ० सत्यप्रकाश के अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था की तैयारी से संबंधित  बैठक नगर भवन मधुबनी में  सम्पन्न हुई। इस दौरान उप विकास आयुक्त, मधुबनी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता एवं जिले के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) एवं मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि विगत वर्षों के सभी घटनाओं की समीक्षा के उपरांत जिला में चिन्हित 402 जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। 


राज्य सरकार के निदेश के आलोक में जिले में 04 अगस्त 2021 से लेकर 25 अगस्त 2021 तक 144 धारा जारी रहेगी। इस दौरान पड़ने वाली सभी धार्मिक कार्य जैसे - मुहर्रम,रक्षा बंधन आदि के दौरान जुलुस निकाला जाना प्रतिबंधित रहेगा एवं श्रावणिक मास (सोमवार) के अवसर पर कांवर आदि पर भी रोक है। इसमें सामान्य रूप से बिना पक्षपात के नियमों का पालन किये जाने का निदेश दिया गया। साथ हीं जिले इस हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेंगे साथ ही सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वो अपने स्थल पर ससमय उपस्थित होकर कार्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियक्त अधिकारी अपने मोबाईल फोन एवं टेलिफोन के प्रति सजग रहेंगे और उसपर आनेवाली सूचनाओं से समय-समय पर अवगत करवाते रहेंगे।  पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा सभी थानाध्यक्षों को सूचित किया गया कि संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के साथ 02 दिनों के अंदर अपने-अपने क्षेत्राधिकार जहाँ गतवर्ष मुहर्रम के समय विवाद हुई है संबंधित क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करना सुनिश्चित करें एवं उन क्षेत्र के प्रति सजग रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: