पटना : बिहार विधानसभा विजय कुमार सिन्हा ने पुस्तकालय दिवस के मौके पर विधानसभा पुस्तकालय को लेकर बड़ा ऐलान किया है। विस अध्यक्ष ने कहा है कि बिहार विधानसभा की लाइब्रेरी बिहार की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है, अब इसे हम लोग डिजिटल बनाएंगे। दरअसल,बिहार विधानसभा पुस्तकालय समिति की ओर से पुस्तकालय दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने किया। इस मौके पर पुस्तकालय के जनक एस आर रंगनाथन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई। इसी दौरान विस अध्यक्ष ने कहा कि ‘विधानसभा की लाइब्रेरी बिहार की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है।लाइब्रेरी को हम लोग डिजिटल बनाएंगे। बेहतर बिहार का दर्शन विधानसभा की लाइब्रेरी से किया जा सकता है।’ विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के महापुरुषों के बारे में यदि कोई जानकारी लेनी हो तो बिहार विधानसभा का लाइब्रेरी मददगार हो सकता है। इसके साथ ही विधायिका के क्षेत्र में जो सबके लिए आदर्श है, उनकी जानकारी भी बिहार विधानसभा से ही मिल सकती है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने बिहार विधानसभा कमेटी के लोगों को पुस्तकालय को लेकर और सक्रियता दिखाने का निर्देश भी दिया है।
गुरुवार, 12 अगस्त 2021
बिहार : विधानसभा पुस्तकालय होगा डिजिटल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें