मधुबनी : नल-जल योजना को पूर्ण कराने को लेकर समीक्षात्मक बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 अगस्त 2021

मधुबनी : नल-जल योजना को पूर्ण कराने को लेकर समीक्षात्मक बैठक

nal-jal-meeting-madhubani
मधुबनी. 29 अगस्त, आज दिनांक-29.08.2021 को अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी सदर श्री अभिषेक रंजन एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी श्री शैलेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में बाबूबरही प्रखंड अंतर्गत अपूर्ण नल-जल योजना को पूर्ण कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, तकनिकी सहायक, लेखपाल -सह- आई. टी. सहायक तथा सम्बंधित ग्राम पंचायत के अध्यक्ष, परामर्शदात्री समिति (पंo) के साथ TPC भवन, बाबूबरही में समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई l बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी द्वारा निदेश दिया गया की सभी अपूर्ण नल-जल योजना कार्य को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करें अन्यथा कार्रवाई किया जाएगा इसके साथ हीं सभी पंचायतों के खाता को बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से जाँच  गया l तत पश्चात् जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिला पदाधिकारी, मधुबनी के आदेश के आलोक में  बसहा पंचायत के वार्ड नं-01, 04, 08, 10 एवं 14 में स्थल निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान पाया गया की वार्ड नं-01 में कार्य पूर्ण है एवं पहले जलापूर्ति किया जा रहा था 1 महीना से जलापूर्ति शार्ट-सर्किट के कारण जलापूर्ति नहीं किया जा रहा है,wimc क़ो इसे ठीक  कराकर  03 दिनों के अंदर जलापूर्ति करना सुनिश्चित कराने  का निदेश दिया गयाl सम्बंधित वार्ड अध्यक्ष द्वारा भी सहमति जताया गया की जल्द पूर्ण करवा लिया जाएगा l वार्ड नं-04 में कार्य जारी है, को निदेश दिया गया की-15 में कार्य को पूर्ण करें एवं उनके द्वारा लिखित आश्वाशन  दिया गया कि 15 दिनों में कार्य को पूर्ण करवा लिया जाएगा l वार्ड नं-10 में जलापूर्ति जारी है एवं वार्ड नं-14 में लाइट में वोल्टेज की कमी तथा लीकेज इत्यादि के वजह से जलापूर्ति नहीं हो रही थी, को निदेश दिया गया की जल्द से जल्द मरम्मती करवा कर जलापूर्ति करना सुनिश्चित करें साथ हीं निरीक्षण के दौरान परिवादी भी उपस्थित थे तथा उनके द्वारा निरीक्षण को लेकर लिखित रूप से संतुष्टि व्यक्त किया गया l

कोई टिप्पणी नहीं: