बिहार : पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं : पशुपति पारस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 अगस्त 2021

बिहार : पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं : पशुपति पारस

no-vakancy-for-pm-pashupati-paras
पटना : जदयू द्वारा नीतीश को पीएम मटेरियल बताने पर बिहार एनडीए में बयानबाजी का दौर जारी है। पूरा जदयू नीतीश में पीएम का गुण देख रही है। वहीं, भाजपा कह रही है कि जदयू के कुछ नेताओं को बोलने की बीमारी है, वे लोग आने मुँह मियां मिठ्ठू बन रहे हैं। वहीं, पीएम मटेरियल को लेकर पशुपति पारस ने भी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पशुपति कुमार पारस ने कहा कि फिलहाल देश मे पीएम का कोई वैकेंसी नहीं है। अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, आगे कोई वैकेंसी नहीं है। वहीं, नीतीश कुमार के पीएम मटेरियल पर उन्होंने कहा कि आपलोग (मीडियाकर्मी) झगड़ा लगाने वाला बात मत कीजिये। वहीं, इसके अलावा पशुपति पारस ने भले यह कह दिया कि एनडीए में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं। जिसमें से नीतीश कुमार, मैं खुद और कई दावेदार हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर पशुपति ने कहा कि हम हाजीपुर मोबिल अटैक की जांच कराने की बात की है। इसके अलावा पटना में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के ऑफिस खोलने को लेकर बात हुई है, जल्द ही इसका परिणाम दिखेगा। पार्टी में चल रहे खींचतान को लेकर पशुपति ने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले के बाद यह तय होगा कि लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है। ज्ञातव्य हो कि बीते दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश के पीएम मटेरियल का प्रस्ताव लेकर आये थे, जिसे सर्वसम्मति से पास कर लिया गया। इसको लेकर कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के पीएम मटेरियल को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं रहे, इसलिए हम प्रस्ताव लेकर आये थे, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया है। फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन ने पीएम मटेरियल के प्रस्ताव को लेकर कहा कि नीतीश कुमार में पीएम बनने की सारी योग्यता है, नीतीश कुमार की योजना को केंद्र सरकार व कई राज्य सरकारें बाद एडॉप्ट किया है। इसलिए हमारे नेता में पीएम बनने की सारी योग्यता है। हालांकि, नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: