झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 सितंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 सितम्बर

सांसद डामोर जनजाति कल्याण, संबंधित स्थाई समिति की की बेठक में


jhabua news
झाबुआ । कल माननिय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर जी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कल्याण संबंधित स्थाई समिति की बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान  संस्थान नई दिल्ली  में विभिन्न पदों पर आरक्षित पदों की नियुक्ति, आरक्षण के नियम के पालन के संबंध में चर्चा की तथा पूरे देश में जितने भी नए क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान बने हैं उन सभी में आरक्षण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि इस बैठक में अनुसूचित जनजाति व जाति के अधिकारी व कर्मचारी के साथ भेदभाव ना हो, समय पर पदोन्नति हो और यदि उनकी कोई समस्या हो तो उसका त्वरित निराकरण हो, इस संबंध में विस्तृत चर्चा करके आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के संचालक श्री रणदीप गुलेरिया जी को निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव भी उपस्थित थे। भारत सरकार के स्वास्थ और परिवार कल्याण के सचिव श्री राजेश भूषण जी, स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक डॉ सुनील कुमार और समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय संगठन ने पवन नाहर की सेवाओं का किया सम्मान, सभी बड़ो से मिलती है मानव की सेवा करने की प्रेरणा - नाहर


jhabua news
थांदला। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष शोभनाथ त्रिपाठी, राष्ट्रीय महा सचिव डॉ रविन्द्र मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव द्वय कवि आनन्द दुबे ‘‘राज‘‘ व जावेद मेमन तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सेल पूनम छाबड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अक्षता भट्ट द्वारा मध्यप्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पवन नाहर को उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि पवन नाहर बचपन से ही सामाजिक सेवा कार्य करते आ रहे है उनके द्वारा जनहित के समाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक आयोजन में सक्रिय सहभागिता भी की जाती है वही मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जनता को निरोगी बनाने का तथा संगठन के विस्तार करने व नए सदस्यों को समाजसेवा के लिए प्रेरित करने का काम भी किया जाता है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा प्रदान किये सम्मान को मध्यप्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, प्रदेश महासचिव मोहनलाल पाटिदार, गोपाल चोयल, कालू भाई ठंडाई वालें, धापू बाई पाटिदार, राजू धानक आदि ने प्रदान कर उनके कुशल संचालन की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी वही राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चयन पर खुशी जाहिर की वही पवन नाहर ने सभी चयनकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी बड़ो के आशिर्वाद एवं प्रेरणा से ही मानव सेवा की प्रेरणा मिलती है जिसे वे हमेशा निःस्वार्थ जारी रखेंगे।


जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के कार्यक्रम का लाईव टेलिकास्ट


झाबुआ,। जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन द्वारा दिनांक 23 सितम्बर 2021 को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत बीजग्रामों का शुभारंभ, कृषक उत्पाद संगठनों का गठन, कृषि अधोसंरचना निधि के अंतर्गत राशि का वितरण एवं मिनीकिट का वितरण कार्यक्रम का लाईव टेलिकास्ट (वेबकास्ट लिंक ीजजचेरू//ूमइबंेज.हवअ.पद/उच/बउमअमदजे) मिन्टो हॉल भोपाल से सीधा प्रसारण दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। भोपाल से आयोजित जन कल्याण और सुराज कार्यक्रम का लाईव टेलिकास्ट जिला स्तर पर जिला पंचायत सभाकक्ष न्यू भवन झाबुआ के साथ-साथ विकासखण्ड मुख्यालयों तथा पंचायत मुख्यालयों पर भी किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की योजनाओं से मिनीकिट, स्प्रिंकलर ड्रीप, केरिंग पाईप इत्यादि के कृषक हितग्राहीयों को हितलाभ का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम कृषक उत्पाद संगठनों पर भी केन्द्रित है। जिले में कार्यरत विभिन्न कृषक उत्पाद संगठनों के मुख्यालयों पर जिले के प्रत्येक मण्डी मुख्यालय, प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय, ग्राम पंचायतो पर भी उक्त कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम के प्रसारण में विभिन्न प्रिंट/सोशल मिडिया (फेसबुक, व्हाटसऐप, ट्विटर, युटयूब, दूरदर्शन) के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों से जुड़ने का आव्हान है। लाईव टेलिकास्ट कार्यक्रम में कृषक पंजीयन हेतु लिंक ीttps:@@cmevents-mp-gov-in@EventUserRegistration पर कृषक द्वारा ऑनलाईन पंजीयन भी स्वयं के मोबाईल पर किया जा सकता है। अतः अधिक से अधिक संख्या में किसान भाई माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के लाईव टेलिकास्ट कार्यक्रम में जुड़कर सहभागिता करे।


भू-अभिलेख (रिकार्ड) शुद्धिकरण पखवाड़ा


झाबुआ,। भू-अभिलेख (रिकार्ड) शुद्धिकरण मनाये जाने एवं इस पखवाडे़ में अधिकतम भू-अभिलेख (रिकार्ड) का शुद्धिकरण हेतु निर्देश जारी किए गए है। जिसमें मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर दिनंाक 1 नवंबर 2021 से प्रारम्भ होकर दिनंाक 15 नवंबर 2021 तक भू-अभिलेख (रिकार्ड) शुद्धिकरण पखवाड़ा मनाया जाएगा। यह अभियान तत्काल चलाए जाने के निर्देश दिए गए है। इस पखवाडे़ में अधिक से अधिक संख्या में भू-अभिलेख शुद्धिकरण हेतु प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की जावे और प्रकरणों का निराकरण इस पखवाडा अवधि में किया जावे।


जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने पर बीज ग्रामों का शुभारंभ


झाबुआ। शासन की जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत बीज ग्रामों का शुभारंभ, कृषि उत्पाद संगठनों का गठन, कृषि अधोसंरचना निधि के अंतर्गत राशि का वितरण एवं मिनीकीट वितरण के संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन के आतिथ्य में मिन्टोहॉल भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाईव प्रसारण तथा कृषकों के हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर सांसद- लोकसभा क्षेत्र, रतलाम-झाबुआ-अलिराजपुर, माननीय श्री कांतिलाल जी भूरिया विधायक विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमती शांति राजेश डामोर अध्यक्ष जिला पंचायत झाबुआ, माननीय श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक जिलाध्यक्ष भाजपा रहेंगे। कार्यक्रम 23 सितम्बर 2021 को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सभा कक्ष नवीन भवन झाबुआ में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन किसान कल्याण तथा कृषि  विभाग जिला झाबुआ के द्वारा आयोजित किया गया है।


बांस शिल्प कलाकार को सम्मानित किया


झाबुआ। आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा कलात्मक हस्तशिल्प बांस कारीगरी का प्रदर्शन करने वाले कलाकार श्री नटवर धोकिया की कला को सम्मानित किया। श्री जैन द्वारा कलाकार श्री धोकिया की कला से प्रभावित होकर हथकरघा विभाग की कोषल विकास योजना में प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षक बनाया गया है। श्री धोकिया द्वारा हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दिया जाएगा।


स्वतंत्रता के 75 वर्ष का स्मरणोत्सव के तहत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रीडम रन का आयोजन


झाबुआ। दिनंाक 25 सितम्बर 2021 को स्वतंत्रता के 75 वर्ष का स्मरणोत्सव के तहत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रीडम रन का आयोजन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र जिला झाबुआ द्वारा दिनंाक 25 सितम्बर 2021 शनिवार को प्रातः 7.30 पर झाबुआ बस स्टैण्ड से प्रारम्भ होकर पीजी कॉलेज झाबुआ के ग्राउण्ड पर सम्पन्न होगी। सभी से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।


भागीदारी समीति की बैठक में अहम निर्णय


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में शहीद चन्द्रशेखर आजाद,शासकीय स्नातकोत्तर महाविघालय झाबुआ की जनभागीदारी समिति सामान्य परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री अर्पित कटकानी, विधायक प्रतिनिधि श्री विनय भाबोर, जिला कोषालय अधिकारी झाबुआ सदस्य वित्त समिति श्रीमती ममता चंगोड़, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ सदस्य प्रबंधन समिति श्रीमती रेशम गामड़, डॉ. श्री जे.सी. सिन्हा प्राचार्य/सचिव एवं अध्यक्ष वित्त समिति, श्री मनोज अरोडा सदस्य सामान्य परिषद, श्री अशोक भावसार सदस्य सामान्य परिषद, श्री हट्टू सिंह डामर सदस्य सामान्य परिषद, श्रीमती रेखा मोदी सदस्य सामान्य परिषद, डॉ. श्री रविन्द्र सिंह सदस्य वित्त समिति, डॉ. श्रीमती संजू गांधी सदस्य वित्त समिति, डॉ.श्रीमती अंजना सोलंकी सदस्य प्रबंध समिति, प्रो. श्री के.सी.कोठारी सदस्य प्रबंध समिति, प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक झाबुआ बैंकिंग प्रतिनिधि, डॉ. श्री गोपाल भूरिया प्रभारी जन भागीदारी समिति उपस्थित थे। बैठक में अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा जनभागीदारी समिति के समक्ष 11 बिन्दुआंे पर चर्चा की गई। जिसमें बीएससी कम्प्यूटर साईस, महाविद्यालयनी जन भागीदारी मद से तीन अतिथि विद्वानों को रखा जाना, महाविद्यालय स्ववित्तीय योजना में सर्टीफिकेट कोर्स इन पाल्ट्री फार्मिंग में एक अतिथि विद्वान रखा जाना, वनस्पति विज्ञान में प्रयोग शाला तकनीशियन रखा जाना, दो प्रयोग शाला तकनीशियन रखा जाना, एक टायपिस्ट रखा जाना, एक चौकीदार रखा जाना, एक दैनिक मजदूरी पर मजदूर रखा जाना, साफ-सफाई हेतु एक स्वीपर को रखा जाना, महाविद्यालय में रिपेरिंग कार्य करवाना। महाविद्यालय में इन्वेटर क्रय करना। महाविद्यालय में उपकरण क्रय करना, दो एल.ई.डी. एवं सीसीटी कैमरे लगाना, महाविद्यालय में विद्युत व्यवस्था आदि के कार्यो की समीक्षा की गई एवं इस संबंध में सम्मानीय सदस्यों से अपना अभिमद प्राप्त किया गया। श्री मिश्रा ने संबंधित एजेंसी को कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक धन्यवाद के साथ समाप्त हुई।


ट्रांसजेण्डर को पहचान पत्र वितरित

  

झाबुआ,। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अतंर्गत उभयलिंगी व्यक्तियों (अधिकारों का संरक्षण ) अधिनियम 2019 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु झाबुआ जिले ने पहल करते हुए दिनांक 21 सिंतम्बर 2021 को कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में पहचान पत्र का वितरण कलेक्टर महोदय द्वारा किया गया। इस अवसर पर उभयलिंगी (ट्रांसजेण्डर) समुदाय के नसीम जान, आलिया जान, रीटा जान, और रमीला जान को पहचान पत्र के साथ-साथ खाद्यन्न सुरक्षा योजना 2013 अंतर्गत पात्रता पर्ची का वितरण भी किया गया, अब तक जिले में 07 उभयलिंगी (ट्रांसजेण्डर) को पहचान पत्र जारी किये जा चुके हैं । उक्त कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्वार्थ जैन, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस. डोडिया, सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी सुश्री निधी ठाकुर आदि उपस्थित थें ।


’’डेंगू पॉजीटीव रोगी के क्षैत्र में सघन लार्वा सर्वे एंव फॉगिग’’


झाबुआ। वर्षा ऋतु होने सें वैक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया,डेंगू, चिकुनगुन्या इत्यादि के संभावित प्रसार को देखते हुए इनके बचाव एंव नियंत्रण हेतु आज दिनांक 21.09.2021 को डेंगू पॉजीटीव पाये गये रोगी के क्षैत्र ग्राम रूपाखेड़ा ब्लाक रानापुर में सहायक जिला मलेरिया अधिकारी झाबुआ श्रीमती किरण मंडलौई एंव प्रभारी मलेरिया निरीक्षक श्री झितर सिंह सोंलकी, एंव ग्राम की आशा श्रीमती बंसती गणपत द्वारा क्षैत्र में लार्वा सर्वे किया गया । सर्वे के दौरान प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की गई । डेंगू पॉजीटीव रोगी क्षैत्र के आसपास के प्रत्येक घर में जाकर लार्वा सर्वे किया गया । घरों में पानी से भरे कन्टेनर, पानी की टंकी, घरों में रखे पानी के बर्तनों, कूलर, घर की छतों पर जमा बेकार टायर, फूलदान, सीमेट एंव टंकी,व अन्य पानी के कन्टेनर जिसमें एक सप्ताह से अधिक पानी जमा है को खाली करवाया गया । सर्वे के दौरान ग्राम में रहवासियों से अपील की गई है कि आपके घर में आये सर्वे दल को पूर्ण सहयोग देकर लार्वा सर्वे अभियान को सफल बनाने की दिशा में अपना योगदान देवें । ग्राम के रहवासियों को अपने घरों में मच्छर जाली लगावें, आम-जन को पूरी बांह के कपड़े तथा कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी रात को एंव दिन में सोते समय उपयोग करें । नीम का धंुआ अवश्य करें । घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिकी रूप से नियमित साफ-सफाई करें । अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देवें । घरों के छतों पर बेकार टायर, फूलदान, गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देवें, एंव जमा हुए पानी को निकाल दें । घर के किसी भी सदस्य को बुखार आने पर खून की जाचं स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाने इत्यादि की सलाह दी गई । 


हृदय की गंभीर चिकित्सा के ईलाज हेतु तत्काल 5 हजार रूपए की सहायता दी गई


झाबुआ। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में श्री रसिद पिता नसीर खान मुसलमान निवासी राणापुर द्वारा कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें हृदय की गंभीर चिकित्सा के ईलाज हेतु सहायता राशि उपलब्ध करवाने हेतु निवेदन किया गया था। कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए आवेदक को 5 हजार रूपए प्रदान किए गए। आवेदक द्वारा तत्काल सहायता प्राप्त होने पर कलेक्टर महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया।


कलेक्टर के प्रयास से मुआवजे की राशि 2.70 करोड़ प्राप्त


jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के अथक प्रयास से नगरपालिका झाबुआ को मुआवजे की राशि 2.70 करोड़ प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि 135 किसानों की 24 हैक्टर भूमि डुब में आ रही थी जो विगत पांच वर्षो से मुआवजे की राशि के अभाव में डेम पूर्ण क्षमता से भर नहीं पा रहे थे। इस डेंम की क्षमता 110 एमसीएफटी है। जिसे मात्र 30 से 35 एमसीएफटी तक ही भर पा रहे थे। इस मुआवजे की राशि 2 करोड़ 70 लाख नगरपालिका झाबुआ को प्राप्त हो गए। इस अवसर पर नगरपालिका झाबुआ की अध्यक्ष माननीय श्रीमती मन्नू बेन डोडियार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ श्री एल.एस.डोडिया द्वारा कलेक्टर महोदय का आभार पुष्पगुच्छ के माध्यम से किया गया।


रूरबन मिशन की बैठक सम्पन्न, निर्माण कार्य समयावधि में पूर्ण नहीं होने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी


jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद रूरबन मिशन योजना अंतर्गत संकूल ग्वाली एवं मोहनकोट की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित थी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री अनिल भाना, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सीओ जनपद पंचायत मेघनगर, पेटलावद, प्रभारी अधिकारी जेल इंडिया लिमिटेड, प्रभारी अधिकारी उमान, अनुभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मेघनगर एवं पेटलावद एवं क्लस्टर ग्राम पंचायत सचिव एवं युवा सलाहकार रूरबन मिशन पेटलावद एंव मेघनगर उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा रूरबन मिशन के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यो की पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की एवं निर्देश दिए की इन क्षेत्रों में जो भी निर्माण कार्य लिए गए है। उन्हें तत्काल पूर्ण किए जाए। यदि आज दिनांक  तक अपूर्ण कार्य है तो उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस क्षेत्र में यदि अवैद्ध उत्खन्न पाया जाता है। तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। बैठक में संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।


ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने कलेक्टर पहुंचे


jhabua news
झाबुआ । जिला अस्पताल के समीप नव निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने रात्री को कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा पहुंचे। यहां पर चाईल्ड आईसीयू रूम निर्माण का भी अवलोकन किया। यह ऑक्सीजन प्लांट तत्काल प्रारम्भ होना है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, सविल सर्जन डॉ. श्री बी.एस.बघेल, तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजाराम खन्ना आदि उपस्थित थे।कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए।


शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय का औपचारिक शुभारंभ


jhabua news
झाबुआ। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय का औपचारिक शुभारंभ माननीय कलेक्टर महोदय जिला झाबुआ श्री सोमष जी मिश्रा संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा एवं जनभागीदारी समिति सदस्यों श्री अर्पित कटकानी, श्री विनय भाबोर, जिला कोषालय अधिकारी, जिला झाबुआ, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग झाबुआ, श्री मनोज अरोड़ा, श्री मनोज भाटी, श्री ओमप्रकाष षर्मा, श्री प्रफुल्ल गादिया, श्री अजय सिंह डामोर, श्री अषोक भावसार, श्री हट्टूसिंह डामर, श्रीमती रेखा मोदी, श्री दीपक व्यास, श्री उमंग सक्सेना, श्री राकेष जाटव, डॉ0 रविन्द्र सिन्ह, डॉ0 संजू गांधी, डॉ0 अंजना सोलंकी, प्रो0 के.सी कोठारी, प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक झाबुआ, डॉ0 गोपाल भूरिया, प्रभारी जनभागीदारी समिति की उपस्थिति में किया गया है । भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 हेतु ऑनलाईन प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2021 है । जिसके बढकर 30 अक्टुबर 2021 होने की संभावना है । छात्र-छात्राऐं ऑनलाईन प्रवेश फॉर्म भरने के उपरांत आवश्यक दस्तावेज लगाकर 03 प्रतियों में भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ0 एस.के. सिकरवार, सहायक प्राध्यापक-रसायनशास्त्र के पास जमा करवाना अनिवार्य है । इसके पश्चात् भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक पाठ्य सामग्री विद्यार्थियों के निवास पते पर पहुंचा दी जावेगी । भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के झाबुआ केन्द्र क्रमांक 1709 पर स्नातक स्तर पर बी.ए. कला,  बी.एससी. जीव विज्ञान/गणित , बी.कॉम. वाणिज्य, बी.एससी. (आई.टी.), बी.बी.ए.,  बी.जे. (पत्रकारिता में स्नातक), स्नातकोत्तर स्तर पर एम.बी.ए., एम.कॉम. वाणिज्य, एम.ए. हिन्दी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, भूगोल, एम.एस.डब्ल्यू. एम.एससी. भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, गणित, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, एम.एससी. (आई.टी.) एवं डिप्लोमा डी.बी.ए., व्यापार प्रबंधन में डिप्लोमा, डी.आई.एम. प्रबंधन, डी.सी.ए. कम्प्यूटर, डी.एन.एच.ई. पोषण और स्वास्थ शिक्षा में डिप्लोमा रामचरित मानस से सामाजिक विकास में डिप्लोमा एवं सी.एच.आर. मानवाधिकार में प्रमाण-पत्र सी.आर.डी. ग्रामीण विकास में प्रमाण-पत्र भी उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: