नयी दिल्ली 02 सितंबर, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 47 हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं और 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। देश में बुधवार को 81 लाख नौ हजार 244 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार 334 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47,092 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 28 लाख 57 हजार 937 हो गया है। इस दौरान 35 हजार 181 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 20 लाख 28 हजार 825 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 11,402 बढ़कर तीन लाख 89 हजार 583 पहुंच गये हैं। इस दौरान 509 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,39,529 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.19 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घटकर 97.48 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 157 घटकर 54606 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4430 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,77,230 हो गयी है, जबकि 183 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,496 हो गया है।
शुक्रवार, 3 सितंबर 2021
देश में 47 हजार से अधिक कोरोना के नये मामले
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें