झारखंड : करमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 7 बच्ची की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 सितंबर 2021

झारखंड : करमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 7 बच्ची की मौत

7-girl-died-in-karma-visarjan-jharkhand
रांची, 18 सितंबर, झारखंड में लातेहार जिले में करमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 7 बच्ची की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के मननडीह गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात गांव में करमा पूजा संपन्न होने के बाद शनिवार को गांव के लोग करम डाली को विसर्जित करने के लिए तालाब गए थे।तालाब में नहाने के दौरान सात बच्चियां गहरे पानी में चली गई। महिलाओं ने हल्ला किया तो आसपास के कुछ लोगों ने तालाब में कूदकर बच्चियों को बाहर निकाला।डूबने से तीन बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन चार बच्चियों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। बच्चियों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं: