चुहड़ी. पश्चिम चम्पारण जिले में है चुहड़ी पल्ली.यहां पर विख्यात ऑवर लेडी ऑफ असम्पसन चर्च है.चुहड़ी पल्ली की स्थापना वर्ष 1769 में हुआ था.इस तरह चुहड़ी पल्ली 252 साल का हो गया.मगर जन प्रतिनिधियों के द्वारा चुहड़ी पल्ली का समुचित विकास नहीं किया गया.जमीन से जुड़े त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने चुहड़ी पंचायत का सर्वागीण विकास नहीं किया गया.यहां के ग्रामीण जनता का कहना है कि जिला परिषद के जिला पार्षद वोट लेकर कुर्सी पर जाकर कुर्सी चिपक गया.आसन्न चुनाव में वोटर सोच समझकर वोट डालने का मन बना लिया है. आज पश्चिम चम्पारण जिले के चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 महिला आरक्षित सीट के आठ पंचायतों में से चुहड़ी पंचायत के चुहड़ी पल्ली में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया.राजन क्लेमेंट साह,संजय पीटर,मुकेश,गोल्डेन आदि ने जमकर जनसम्पर्क अभियान चलाया.प्राप्त जानकारी के अनुसार चनपटिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31की प्रत्याशी आरजू परवीन के प्रत्याशी पति नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू भी जोरदार ढंग से जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं.
शनिवार, 11 सितंबर 2021
बिहार : पिंटू बाबू भी जोरदार ढंग से जनसम्पर्क अभियान चला रहे
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें