मधुबनी: आज दिनांक 27 सितंबर 2021 को श्री अमित कुमार, भाo प्रo सेo, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी मधुबनी एवं श्री सत्यप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, द्वारा पंचायत चुनाव 2021 के दौरान आचारसंहिता के उल्लंघन को लेकर बड़ी कारवाई की गई। बताते चलें कि जिलाधिकारी दल बल सहित चुनाव क्षेत्रों में चल रही गतिविधियों का जायजा लेने क्षेत्र में थे। इस दौरान ककरौल उत्तरी पंचायत के निकट मुखिया प्रत्याशी श्रीमती नीतू कुमारी पति रामसागर शर्मा, मौजा कमलपुर, थाना रहिका, जिला मधुबनी के समर्थकों द्वारा बड़ी संख्या में लोगों की मोटरसाइकिल रैली निकाली जा रही थी, जो चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन था। अतः मुखिया प्रत्याशी श्रीमती नीतू कुमारी के विरुद्ध स्थानीय थाना में जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया। इस क्रम में पुलिस बल द्वारा कुछ मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव 2021 के दौरान मनमानी करने वालों पर सख्त प्रशासनिक कारवाई की जाएगी। अपने फ्लैग मार्च के दौरान उनका दल बसौली पंचायत एवं जितवारपुर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में भी पंहुचा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का फ्लैग मार्च आगे भी किया जाएगा, ताकि गड़बड़ी करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके।
सोमवार, 27 सितंबर 2021

मधुबनी : आचार संहिता के उल्लंघन पर जिलाधिकारी ने की बड़ी कारवाई।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें