बिहार : 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' विषय पर अनेक कार्यक्रम आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 सितंबर 2021

बिहार : 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' विषय पर अनेक कार्यक्रम आयोजित

ek-bharat-shresth-bharat-bihar
पटना/भागलपुर, 21 सितंबर, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत 'एक भारत श्रेष्ठ भारत'  विषय पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फ़ील्ड आउटरीच ब्यूरो भागलपुर द्वारा आज (21/09/2021) भागलपुर जिले के जगदीशपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के बीच ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0’ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लियाI विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार भारती व अन्य शिक्षक भी फिट इंडिया फ्रीडम रन  में  सम्मिलित हुए। प्रोजेक्ट बालिका इंटर विद्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन  विद्यालय की प्राचार्या रेणु  कुमारी  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गयाI  प्राचार्या ने अपने सम्बोधन में  आजादी का  अमृत महोत्सव व 'एक भारत श्रेष्ठ भारत  के बारे में चर्चा करते हुए ऐसे आयोजनों को राष्ट्रीय एकता और गौरव को बढ़ाने का माध्यम बताया।  इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों उमेशानंद झा , शीतल प्रसाद व दीपनारायण तिवारी के योगदान व बलिदान को याद किया गया । कार्यक्रम  में  स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज भी उपस्थित थे।  स्वतंत्रता सेनानी दीपनारायण तिवारी के पुत्र  ओम प्रकाश तिवारी ने अपनी अपने पिता से संबंधित संस्मरण साझा करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव को एक विशेष आयोजन बतायाI  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध  मेसर्स माँ म्यूजिक पटना समूह द्वारा देशभक्ति गीत व नाटक के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का संदेश दिया गयाI फील्ड आउटरीच ब्यूरो भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' में बिहार को त्रिपुरा व मिजोरम के साथ युग्म राज्य बनाया गया हैI बिहार की जनता को दोनों ही राज्यों के बारे में अवगत करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हो सकेI कार्यक्रम  में   'एक भारत श्रेष्ठ भारत'  विषय पर परिचर्चा व प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयीI प्रश्नोत्तरी में प्रश्नों का सही उत्तर देने पर मंत्रालय की ओर से सुप्रिया कुमारी , मौसम कुमारी, सरगम प्रिया, देवदत्त कुमार, नीरज कुमार, अंकित कुमार, नीरज कुमार, शिवम कुमार, मौसम कुमारी , शालू प्रिया तथा श्वेता कुमारी को पुरस्कृत किया गयाI  इस अवसर पर कल छात्राओं के बीच 'एक भारत श्रेष्ठ भारत'  विषय पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । इसमें ज्योति भारती को प्रथम, अंजलि कुमारी को द्वितीय ,कोमल कुमारी को तृतीय तथा सुगंधा कुमारी व निशा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआI  कार्यक्रम  में सुषमा शर्मा,  पायल सिंह, नीलिमा प्रियदर्शिनी,  रीमा कुमारी तथा किरण कुमारी सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थित रहींI 

कोई टिप्पणी नहीं: