बिहार : नोटबंदी से लेकर अब तक मोदी सरकार ने व्यवसायियों पर लगातार किए हमले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 सितंबर 2021

बिहार : नोटबंदी से लेकर अब तक मोदी सरकार ने व्यवसायियों पर लगातार किए हमले

modi-government-anti-businessman
पटना,11 सितम्बर। नोटबंदी से लेकर अब तक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने व्यवसायियों पर लगातार हमले किए हैं। इसका असर बड़े पैमाने पर देश भर में फैले बिहार के कारोबारियों पर हुआ। कारोबार बंद हुए, दुकानें बंद हुईं, पूंजी डूबी, लोग बेरोजगार हुए और इसी के साथ श्रमिकों का जीवन भी संकट में फंसा। यह बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा ने कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक में कही। डॉक्टर झा ने कहा कि व्यापार को बचाने और व्यापारियों को बचाने का संघर्ष व्यापारियों के बीच से ही खड़ा होगा और कांग्रेस उस संघर्ष में हमेशा की तरह सहयोगी बनी रहेगी। पटना स्थित पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में व्यवसायिक प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार पाठक ने कहा कि विनिमय और व्यापार किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। और देश को अगर बर्बाद करना हो तो दुश्मन ताकतें सबसे पहले इसी पर हमला करती हैं। आज नरेंद्र मोदी की सरकार ने यही काम किया है। इसलिए यह जरूरी है कि व्यापारी एकजुट हों और देश को बचाने के लिए जो भी जरूरी संघर्ष है उसकी तैयारी करें। बैठक में मौजूदा समय में व्यापार और व्यापारियों के सामने खड़ी चुनौतियों पर चर्चा हुई। ज्यादातर व्यापारियों ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की आलोचना की। व्यापारियों का मानना है कि जीएसटी को सरल करने की जगह सरकार उसे लगातार उलझाऊ बनाती जा रही है। कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नेताओं ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की जमकर आलोचना की। बैठक में कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर, प्रवक्ता असित नाथ तिवारी, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, अरविंद लाल रजक, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र साह, मुकेश कुमार, अभय कुमार, शैलेश कुमार, महासचिव ए एम अंसारी, सरबजीत साहू, अजीत कुमार गौतम, सचिव विनोद रजक, नागेंद्र सिंह समेत राज्य के सभी जिलों से आए व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: