झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 सितम्बर

किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पटोदीया का हुआ भव्य स्वागत


jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिलीप पटोदीया का झाबुआ प्रथम आगमन पर लक्ष्मी नगर कालोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा के उर्जवान जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक   किसान मोर्चा के जिला महामंत्री  कलम सिह भाबोर मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप डावर, हेमचन्द्र वसुनिया खुमान बहरा अनारसिह डाबी मुकेश, राजु अजनार शेकु रावत नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ज्ञान सिंह मोरी तोल सिंह गणावा भारत सिंह निगवाल मुकाम भाबोर राघसिह अंतर सिह बघेल जुवान सिंह गुण्डिया राज थापा मितेश गादीया रवि थापा सहित किसान मोर्चे व भाजपा पदाधिकारियों द्वारा महामंत्री दिलीप पटोदीया का फूल माला व साफा  बांधकर आदिवासी संस्कृति के अनुसार शानदार स्वागत  किया गया उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने  बताया कि अपने स्वागत से अभिभुत  पटोदीया ने जिले भाजपा कार्यकर्ताओं एवं किसान मोर्चे के पदाधिकारियों एवं कायकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित भाजपा जनो को सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान किया।


जिले में चल रहीं अवैध एवं असामाजिक गतिविधियों को लेकर विहिप धर्म प्रसार द्वितीय चरण में आगामी 27 सितंबर से चलाएगा अभियान, विहिप धर्म प्रसार की जिला बैठक गायत्री शक्तिपीठ कॉलेज मार्ग पर हुई संपन्न


jhabua news
झाबुआ। जिले में चल रहीं अवैध एवं असामाजिक गतिविधियांे के विरोध में विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार लगातार लामबंद है। अभियान के प्रथम चरण मंे विहिप द्वारा शासन-प्रषासन से सहयोग लेकर जिले में चल रहीं अनैतिक गतिविधियांे पर काफी हद तक अंकुष लगाया गया। अब अभियान का द्वितीय चरण भी आगामी 27 सितंबर से आरंभ किया जा रहा है। जिसकी रूपरेखा हेतु विहिप धर्म प्रसार की जिला बैठक 9 सितंबर, गुरूवार को दोपहर 2 बजे से स्थानीय कॉलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विहिप के धर्म प्रांत प्रमुख महेष काग उपस्थित थे। विषेष अतिथि के रूप मंे विहिप के रतलाम-झाबुआ विभाग प्रमुख वासुदेव पंड्या मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता विहिप धर्म प्रसार के झाबुआ जिला प्रमुख कमलसिंह महाराज ने की। बैठक में विहिप द्वारा प्रथम चरण में जिले में चलाए गए अभियान के तहत अनैतिक गतिविधियांे पर लगाए गए अंकुष एव की गईं कार्रवाई की समीक्षा की गई। साथ ही बताया कि इसी क्रम में द्वितीय चरण की शुरूआत आगामी 27 सितंबर से होगी, जिसमें भी सभी ब्लॉक एवं प्रखंड स्तर पर संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को एकजुटता का परिचय देते हुए इस अभियान में सहभागी बनकर गांव-गांव, फलिये-फलिये में चल रहीं इस तरह के गैर कानूनी कार्यों से संगठन के जिला पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को अवगत करवाकर तथा स्थानीय प्रषासन की मद्द लेकर सख्ती से कार्रवाई करने पर बल दिया गया।


समस्त हिन्दू संप्रदाय एवं संगठन एकजुट

बैठक में कहा गया कि जिले में किसी भी प्रकार की हिन्दू विरोधी गतिविधियांे को चलने नहंी दिया जाएगा एवं उसका कड़ा विरोध कर अंकुष लगाया जाएगा। विषेष रूप से अवैध रूप से हो रहे धर्मांतरण, गौ-हत्या जैसे मामलों में हिन्दू संप्रदाय एवं समस्त हिन्दू संगठन एकजुट होकर ऐसे आरोपियों को पुलिस तक पहुंचाकर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करंेगे। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली।


यह रहे उपस्थित

बैठक का संचालन विहिप के जिला मंत्री आषीष सोनी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कट्टर हिन्दू समर्थक आजाद प्रेमसिंह, विहिप धर्म प्रसार के जिला उपाध्यक्ष जोगाभाई, जिला मंत्री राजूभाई निनामा, विहिप जिलाध्यक्ष रमेष निनामा, जिले के अग-अलग प्रखंडों से आए जामसिंह सिंगाड़, सोनहभाई, गोपालभाई, कमलसिंह भाई, रामसिंह भाई आदि सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में आभार खूनाजी महाराज ने माना।


एनएसूयआई ने बीजेपी की जिले में चलाई जा रहीं ट्रासंफर नीति का किया जमकर विरोध, पीजी कॉलेज के बाहर बीजेपी का पुतला दहन किया, उग्र आंदोलन की भी दी चेतावनी


jhabua news
झाबुआ। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की जिला इकाई ने 8 सितंबर, बुधवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के परिसर में बीजेपी का पुतला दहन किया। इससे पूर्व बीजेपी हाय-हाय, बीजेपी भ्रष्टाचार से बाज आओ ... के जमकर नारे भी लगाए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विनय भाबोर ने बताया कि आज बीजेपी सरकार पूरे प्रदेश में ट्रांसफ़र उद्योग चला रही है। उससे झाबुआ जिला भी अछूता नही है। झाबुआ जिले में बीजेपी के नेता-पदाधिकारी पैसा लेकर ट्रांसफर करवा रहे है। जिसने पैसे दिए, उसका मन मुताबिक ट्रांसफर हो रहा है। अभी एक-दो दिन पहले ही एबीवीपी ने बीजेपी के नेताओ का पुतला जला कर भाजपा पर पैसा लेकर ट्रांसफर रोकने का आरोप लगाया। जिससे ये साबित होता है किस तरह बीजेपी के नेता पैसा ले कर ट्रांसफर कर रहे है एवं रूकवा भी रहे है।


ट्रांसफर प्रक्रिया पर ब्रेक लगाया जाए

जिलाध्यक्ष श्री भाबोर ने आगे कहा कि एनएसयूआई शिक्षा में भष्ट्राचार कदापि सहन नही करेगी और बीजेपी से हम कहना चाहते है आप जिस तरह शिक्षकों के ट्रांसफर पार्टी विरोधी होने के कारण कर रहे है,  वह सरासर गलत है। श्री भाबोर ने आगे बताया कि जितने भी टीचरों ट्रांसफर किया गया, वह पहले से कितने सालो से स्कूल-होस्टलों में अपनी सेवाएं दे रहे है। इसकी जांच होना चाहिए।


सड़कांे पर उतरेगी एनएसयूआई

साथ ही चेतावनी दी कि यदि जिले में इसी तरह से ट्रांसर्फर प्रक्रिया चलती रहीं, तो एनएसयूआई इस संबंध में सड़कांे पर उतरने से भी नहीं चूकेगी। विरोध प्रदर्षन अवसर पर संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष नरवेश अमलियार, जिला सचिव कीलू भूरिया, कैलाश भूरिया, महेश डामोर, रमेश भूरिया, मनोज बिलवाल, अमनसिंह कटारा, अनिल भूरिया, वालसिंह डामोर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


डीजी लॉकर में हम अपने समस्त दस्तावेज सुरक्षित रख सकते है और समय आने पर सुरक्षित निकाल भी सकते है -ः डॉ. कौषलेष पाठक, पीजी कॉलेज झाबुआ में डिजी लॉकर में महत्वपूर्ण दस्तावेज रखने हेतु दिया गया प्रषिक्षण


jhabua news
झाबुआ। मप्र शासन उच्च षिक्षा विभाग भोपाल के अंतर्गत ‘‘आत्मनिर्भर मप्र योजना’’ के माध्यम से शहीद चन्द्रषेखर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में 8 सितंबर, बुधवार को एक दिवसीय प्रषिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को डिजी कॉलेज में अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज संधारित करने हेतु प्रेरित किया। बाद कार्यक्रम संयोजक डॉ. कौषलेष पाठक ने बताया कि डिजी लॉकर में सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, अंकसूची, बीमा दस्तावेज, ड्रायविंग लायसेंस, कोविड-19 सर्टिफिकेट इत्यादि को रखने हेतु डिजीटल लॉकर, ऐप या वेबसाईड के माध्यम से अपना पंजीयन करवाकर डाक्यूमेंटस को संधारित कर सकते है। जिससे भी भविष्य में आवष्यकतानुसार सत्यापन हेतु दिखाया जा सकता है एवं सुरक्षित रख सकते है तथा कहीं भी भौतिक दस्तावेज ले जाने की आवष्कता नहीं होगी।


दो सत्रों में हुआ कार्यक्रम

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं प्रषासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्रसिंह ने बताया कि वे विगत 5 वर्षों मंे डीजी लॉकर का उपयोग कर रहे है। साथ ही इसके महत्व को भी समझाया। प्रथम सत्र में प्राध्यापकांे और अधिकारियों को प्रषिक्षण दिया गया। द्वितीय सत्र में सभी राजपत्रित कर्मचारियों को कर्मचारियांे को प्रषिक्षित किया गया। प्रषिक्षित प्राध्यापकों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 प्रारंभ होने के बाद छात्र-छात्राओं को डीजी लॉकर उपयोग के लिए प्रेरित और प्रषिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन आत्मनिर्भर मप्र योजना के संयोजक डॉ. कौषलेष पाठक ने किया एवं आभार डॉ. संगीता मसानी भाबोर ने माना।


राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कूडो खिलाडी मों. फैजान शेख़ एवं कोच दिनेश खराड़ी ने जीते रजत पदक, हाथ में गहरी चोट के बाद भी जीत हासिल करने पर दी शुभकामनाएं


jhabua news
झाबुआ। 11वीं राष्ट्रीय कूडो चैंपियनशीप 2 से 7 सितंबर 2021 को ग्रीन हिल्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गांधी ग्राम जिला सोलन हिमाचल प्रदेश मे संपन्न हुई। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे देश के 25 राज्यों से 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं मप्र से 80 खिलाड़ी सम्मिलित हुए। मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस क्लब एवं जिले के शारदा विद्या मंदिर के ’मोहम्मद फैजान सादिक शेख़ ने 14 वर्षीय बालक आयु वर्ग के $54 किलो. भार वर्ग में भाग लेकर मणिपुर के खिलाड़ी को 3-0 से मात देकर रजत पदक हासिल किया। वहीं ’मार्शल आर्ट्स कोच दिनेश खराड़ी ने 21- 40 वर्ष आयु वर्ग के -65 किलो भार वर्ग में सेमीफायनल मुकाबले में हाथ में एंजुरी होने के बाद भी अपना मुकाबला जारी रखा और फायनल में दोबारा गहरी चोट लगने से 3-2 अंक से रजत पदक हासिल किया।


सराहनीय उपलब्धि पर दी बधाई

कोच दिनेष खराड़ी के साहस की सराहना करते हुए मप्र कूडो संघ के सचिव डॉ. मो. एजाज खान एवं समस्त कूडो परिवार ने बधाईयां दी तथा अगली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल करने की कामना की। उनकी इस उपलब्धि पर शारदा समूह के चेयरमैन ओम शर्मा तथा शारदा विद्या मंदिर विद्यालय संचालिका श्रीमती किरण शर्मा और समस्त विद्यालय परिवार ने दोनों को बधाईयां दी है।


जिला महिला पतंजलि योग समिति ने गायत्री शक्तिपीठ पर किया भजन-किर्तन 


jhabua news
झाबुआ। जिला महिला पतंजलि योग समिति द्वारा हड़तालिका तीज पर स्थानीय कॉलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ के समीप स्फटिक महादेव मंदिर में भजन-किर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें समिति से जुड़ी महिलाओं ने षिव-पावर्तीजी एवं समस्त षिव परिवार के एक से बढ़कर एक समुधर संगीतय भजन प्रस्तुत किए। यह कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे तक चला। इस अवसर पर महिलाआंे ने इधर-उधर, हर जगह भोलेनाथ ...., मेरा मन आपके दर्षन को तरसे रे ...., धीरे-धीरे आना भोले ..., झोले में क्या भरकर लाए है भोलेनाथ ...., मेरा भोले बाबा बड़ा दयालु है ...., हरी-हरी दुर्वा चढ़ाऊ गजाजन आपकों .... कैलाष पर्वत पर रहूंगी, भोलेनाथ को अपना बनाकर रहूंगी .... आदि समधुर भजन गाए। इस दौरान महिलाओं ने योगासन नृत्य भी किया।


यह रहंी उपस्थित 

कार्यक्रम में महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा, गायत्री शक्तिपीठ नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी, मधु जोषी, रजनी पाटीदार, भावना टेलर, उर्वषी मालवीया, विनीता टेलर, सिद्धी मालवीया, हेमा गुप्त, साधना चौहान आदि उपस्थित थी।


संस्कार भारती जिला इकाई झाबुआ की बैठक मंे प्रांतीय सह-महामंत्री पराग भोसले एवं धार जिलाध्यक्ष अतुल कालभंवर ने दिया आवष्यक मार्गदर्षन, जिला इकाई की कार्यकारिणी का किया गया विस्तारीकरण


jhabua news
झाबुआ। संस्कार भारती जिला इकाई झाबुआ की विषेष बैठक 7 सितंबर, मंगलवार शाम 5 बजे से स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पर आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्कार भारती के प्रांतीय सह-महामंत्री पराग भोंसले उपस्थित थे। विषेष अतिथि के रूप में धार जिलाध्यक्ष अतुल कालभंवर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती के झाबुआ जिलाध्यक्ष प्रदीप ओएल जैन ने की। प्रारंभ में अतिथियों ने विद्या की देवी मां सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया। अतिथियों का स्वागत संस्कार भारती के वरिष्ठजनांे में पं. गणेप्रसाद उपाध्याय, शरतचन्द्र शास्त्री, पीडी रायपुरिया, जयेन्द्र बैरागी, प्रिया सारोलकर आदि ने किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि संस्था के प्रांतीय सह-महामंत्री श्री भोसले ने बताया कि संस्कार भारती के कार्य क्षेत्र के वृद्धि के साथ संस्था परिवार के सदस्यांे में भी निरंतर बढ़ोत्तरी हो रहीं है। वर्तमान में संस्कार भारती साहित्य और कला के साथ अन्य क्षेत्रों में भी कार्य कर रहा है। प्रत्येक फेस्टिवल को संस्था द्वारा उत्साहपूर्वक मनाते हुए इस दिन विषेष कार्यक्रमों, प्रतियोगिता या गतिविधिया आयोजितं की जाती है। संस्कार भारती का मूल उद्देष्य हर विद्याओं में  प्रतिभावन को प्रोत्साहन देकर उन्हें उच्च स्तर तक पहुंचाना है।


हर संभव सहयोग का आष्वासन

धार जिलाध्यक्ष श्री कालभंवर ने कहा कि झाबुआ जिला धार जिले के समीप पड़ता है, ऐसे में यहां के पदाधिकारी-सदस्यों को हमारी जब भी आवष्यकता हो तो हम हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि संस्कार भारती द्वारा आगामी दिनांे में गणेषोत्सव पर्व के दौरान मिट्टी के गणेषजी बनाने का प्रषिक्षण युवाओं विषेषकर मातृ शक्तियों को दिया जा सकता है। साथ ही स्थानीय निकायों, जनपद पंचायतांे के सहयोग से वृहद स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें पुरस्कार वितरण करने जैसे कार्यक्रम भी प्राथमिकता से किए जा सकते है।


मेरा भारत देष महान, यह है गुणों की खान ....

इससे पूर्व संस्कार भारती के वरिष्ठ पं. गणेषपसाद उपाध्याय ने संस्था द्वारा झाबुआ जिले मंे आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ साहित्यकार पीडी रायपुरिया ने ‘‘मेरा भारत देष महान ... यह है गुणों की खान ... रचना प्रस्तुत की। जयेन्द्र बैरागी ने शहीद चन्द्रषेखर आजाद एवं सरदार भगतसिंह को नमन करते हुए रचना प्रस्तुत की। साथ ही जिले के थांदला में संस्कार भारती का मालवा प्रांत स्तर का सम्मेलन आयोजित करने का सुझाव दिया। जिसकी समस्त व्यवस्थाएं उनके द्वारा की जाएगी। वरिष्ठ प्रिया सारोलकर ने बताया कि जब झाबुआ में संस्कार भारती की प्रथम बार स्थापना हुई थी, तो प्रथम 2 वर्षों तक संस्था द्वारा शहर में वृहद स्तर पर कोई आयोजन नहीं किए जा सके थे, लेकिन जैसे-जैसे संस्था का विस्तारीणकरण हुआ और इससे गणमान्यजन और प्रतिभावान लोग जुड़ते गए, तो इसका स्वरूप बदलता गया। आज संस्कार भारती की पूरी जिले में पहचान है, इसके लिए सभी पदाधिकारी एवं संस्था से जुड़े समस्त सदस्य बधाई के पात्र है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्था अध्यक्ष प्रदीप जैन ने संस्था द्वारा गत वर्ष किए गए कार्यक्रमों एवं गतिविधियांे की जानकारी प्रस्तुत की। साथ ही भविष्य में प्रांतीय पदाधिकारियांे से मार्गदर्षन लेकर निरंतर विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिता किए जाने पर जोर दिया।


कार्यकारिणी का किया गया विस्तार

इस अवसर पर प्रांतीय सह-महामंत्री श्री भोंसले ने संस्था की झाबुआ जिले की संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष पूर्व की तरह ही प्रदीप ओएल जैन के साथ जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण सोनी, जिला महामंत्री शरतचन्द्र शास्त्री, जिला सह-महामंत्री श्रीमती मुक्ता अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष प्रिया सारोलकर, जिला सह-कोषाध्यक्ष प्रतीक रामावत, जिला उपाध्यक्ष वचना परमार, स्मृति भट्ट, सीमा चौहान, महेन्द्रकुमार खराना एवं सुनिता बाबेल, जिला महामंत्री पंकज बावने, रविराजसिंह राठौर, लक्की सिसौदिया, डॉ. वरूण बैरागी एवं श्रीमती वंदना व्यास, जिला मीडिया प्रमुख दौलत गोलानी एवं जिला आईटी प्रमुख भावेष गवली को बनाया गया। इसके अलावा संस्था के मार्गदर्षक मंडल मंे डॉ. केके त्रिवेदी, पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय एवं भरत व्यास को सम्मिलित किया गया। संरक्षक मंडल में नीरजसिंह राठौर, उमंग सकसेना, अर्चना राठौर एवं मनोज अरोरा को लिया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में रोहित सारोलकर एवं योगेष्वर कहार शामिल रहंेगे।


विभिन्न विद्या प्रमुख बनाए गए

नृत्य विद्या प्रमुख स्नेहा नायडू, सह-प्रमुख महावीर परमार, चित्रकला प्रमुख पीडी रायपुरिया, भू-अलंकरण रांगोली विद्या प्रमुख स्मृति भट्ट, संगीत प्रमुख निधि सारोलकर, सह-प्रमुख निहाली चौहान एवं गोपाल शर्मा, प्राचीनकला प्रमुख अंबरीष भावसार, लोककला प्रमुख जयेन्द्र बैरागी, सह-प्रमुख हिन्दूसिंह अमलियार, साहित्य कला प्रमुख जयनारायण बैरागी तथा दृष्य विद्या प्रमुख अंकित जैन को मनोनीत किया गया। बैठक में अंत मंे आभार कुलदीपसिंह पंवार ने माना।


स्वत्व निराकरण शिविर में स्वत्व पाते ही कलेक्टर की इस अभिनव पहल के लिए आवेदकों ने खुशी जाहिर की

  

jhabua news
झाबुआ। आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165 (6-क) के तहत अपने स्वत्व की परिवर्तित भूमि 1000 वर्गफीट तक के आवेदन जिन लोगों ने प्रस्तुत किए थे आज शिविर में उन्हें निःशुल्क प्रदान किए गए। आवेदकों द्वारा जिला प्रशासन को इस अभिनव पहल के लिए खुशी जाहिर की एवं कलेक्टर महोदय को धन्यवाद प्रेषित किया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा आम सूचना जारी की गई थी। जिसमें सर्व साधारण जिनके द्वारा म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165 (6-क) के तहत अपने स्वत्व की परिवर्तित भूमि 1000 वर्गफीट तक के आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं। कोरोना की वजह से लंबित है  जिससे आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक 9 सितंबर,2021 को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक धारा 165 (6-क) के लघु क्षेत्रफल के प्रकरणों का निराकरण शिविर आयोजित किया गया था। आज नियत दिनांक एवं समय पर आवेदक श्री महेश गेहलोत, श्रीमती राखी पंकज जैन, श्रीमती निरा दातला, श्रीमती कविता प्रशंात वागमरे, श्री हरिश नक्तराम भाटी, श्री अब्दुल अजीज, श्री विक्रमसिंह चौहान, श्री दिपक राठौर, श्री मोहनलाल जी चौहान के द्वारा उपस्थित होकर निराकृत प्रकरणों की प्रति निःशुल्क प्राप्त की गई।


प्रशासन आपके द्वार में आज चारणकोटडा में कलेक्टर एवं जिला अधिकारी पहुंचे


jhabua news
झाबुआ। जिला प्रशासन की एक अभिनव पहल प्रशासन आपके द्वार जिसके अंतर्गत चयनित दुरस्त ग्राम में प्रति सप्ताह पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही किया जाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं से रूबरू करवाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ किस तरह प्राप्त हो रहा है। इसकी समीक्षा इस शिविर में की गई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा इस अभिनव पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण एवं विभागीय योजनाओं से अवगत कराना था। इस हेतु विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं पेटलावद अनुभाग के अधिकारी आज ग्राम चारणकोटडा में उपस्थित हुए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं टीकाकरण के लिये प्ररित किया। जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है उन्हे बधाई दी एवं जिनके द्वारा टीका नहीं लगवाया गया है उन्हे तत्काल लगाए जाने के लिये कहा गया। श्री मिश्रा ने ग्राम में अधिक से अधिक लोग साक्षर हो एवं शासकीय योजनाओं का लाभ उठाए इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के धौखेबाजी से बच सकें। श्री मिश्रा ने कहा कि उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत गैस कनेक्शन का लाभ यहां की महिलाए अधिक से अधिक प्राप्त करें। यह गैस कनेक्शन पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा मनरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करावाई गई। श्री जैन द्वारा ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए बताया कि ग्राम में नाली निर्माण के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध है। गांव में स्वच्छता के लिए इस राशि का आप तत्काल उपयोग करें। इसी तरह मनरेगा योजना के अंतर्गत स्कूलों में बच्चों को डाइनिंग टेबल पर खाना खाए इसकी व्यवस्था की जा रही है। इस पर तत्काल कार्यवाही करें। प्रधानमंत्री आवास योजना में यदि आपकों प्रथम किश्त प्राप्त हो गई है तो तत्काल उसका उपयोग कर आगामी किश्त के लिये उसका उपयोग करें। इसके अतिरिक्त स्कूलों में बाउण्ड्रीवाल की राशि प्रदान की जा रही है उसका उपयोग करें। कृषि विभाग के उप संचालक श्री नगीन रावत द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से ग्रामीणों को अवगत कराया। इसी तरह  उद्यान विभाग, पशुचिकित्सा विभाग, मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, सिचाई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन जाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग द्वारा अपने विभाग की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने यहां के ग्राम पंचायत सचिव को इस ग्राम की जानकारी के संबंध में तलब किया किन्तु ग्राम पंचायत सचिव यहां से गायब हो चुके थे। कलेक्टर महोदय द्वारा गहरी अप्रसन्नता व्यक्त की एवं दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, तहसीलदार श्री वर्मा, बीएमओ डॉ. श्री एम.एल.चौपडा, उप वन मण्डलाधिकारी श्री प्रदीप कछावा, एलडीएम श्री राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एन.एस.भिण्डे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, मु.का.अ. जनपद पंचायत पेटलावद श्री एन.एस.चौहान, अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल श्री प्रेमसिंह चौहान, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चौहान, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत, साक्षरता मिशन से श्रीमती अन्नू भाबर एवं श्रीमती कुसूम भुरिया, बीईओ पेटलावद ग्राम पंचायत बेकल्दा के सरपंच एवं बडी संख्या में जिला अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर अ से अक्षर अभियान के अंतर्गत कलेक्टर ने क्लास ली


jhabua newsझाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज ग्राम खोरिया के स्कूल में साक्षरता कोना जो अ से अक्षर अभियान के अंतर्गत लिया गया है। यहां पर कलेक्टर के द्वारा अ-साक्षर ग्रामीणों को पढ़ाया एवं उन्हें अक्षर ज्ञान के महत्व को बताया। कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा जो यहां शिक्षा लेने के लिये आए थे उन्हे लगभग आधा घंटा तक पढ़ाया एवं पढ़ाई के संबंध में रूबरू चर्चा भी की। जिले में अ से अक्षर अभियान का शुभारम्भ 15 अगस्त से किया गया था। जिसमें पेटलावद के 50 ग्राम एवं थांदला के 50 ग्राम लिए गये थे। जिसमें शासकीय शिक्षकों के अतिरिक्त एनजीओ द्वारा भी यहां के लोगों को साक्षर बनाने का संकल्प दिलवाया। आज साक्षरता का कोना ग्राम खोरिया में ग्रामीणों को साक्षरता की शपथ दिलवाई गई। साक्षरता की क्लास जिला साक्षरता समिति से श्रीमती अन्नू भाबर द्वारा ग्रामीणों को शिक्षा का महत्व बताया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शिशिर गेमावत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओमप्रकाश बनाडे, श्री ज्ञानेश्वर ओझा, बीईओ पेटलावद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।


कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न हो यह हमारी प्रथम प्राथमिकता है-धनराजू एस


jhabua news
झाबुआ। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल श्री धनराजू एस द्वारा आज जिले में शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत समीक्षा की बैठक मंे कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओमप्रकाश वनाडे, डीपीसी श्री ज्ञानेश्वर ओझा, एवं जिले के बीईओ, बीआरसी एवं सीएससी उपस्थित थे। श्री धनराजू एस द्वारा समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि इस जिले को साक्षरता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए मेरे द्वारा गौद लिया गया है। प्रतिमाह यहां पर आ कर मैं समीक्षा करूंगा। पूर्व में भी यहां बहुत अच्छे कार्य हुए है। जहां कमी रह गई है उसको सुधारने के लिए पूरे प्रयास किए जाएगें। जिले का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो यह हम सब की जिम्मेदारी है। जो बच्चे नियमित स्कूल जा रहे है। यदि किसी कारण वश आगे की क्लास में नहीं जा पाए है। इसे संज्ञान मे लेकर तत्काल उस बच्चे से सम्पर्क कर नियमित करें एवं जो बच्चे अभी तक स्कूल नहीं गए हैं उन्हे स्कूल में लाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करें। हमें अप्रवेशी बच्चों एवं शाला त्यागी बच्चों का सर्वे इसी सप्ताह में कर मुझे रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। प्रत्येक बच्चों को पुस्तक प्रदान कर इसकी सूचना मुझे दी जाए। राज्य शिक्षा केन्द्र से भेजी गई पुस्तक प्रयास का अध्ययन करें। जिसके अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। यह यू-ट्यूब पर भी उपलब्ध है। बच्चों को शिक्षा के लिए प्रतिदिन सामग्री राज्य शिक्षा केन्द्र से दिए जा रहे हैं। पोर्टल पर देख कर बच्चों में शेयर करें। एकेडमीक कार्य करें एवं क्वालिटी का भी ध्यान रखे। बच्चे पढ़ना चाहते हैं किन्तु हम उन्हे डिलेवर नहीं करवा पा रहे है। ऐसे प्रयास करें कि शिक्षा हर बच्चे को प्राप्त हो कोई इससे वंचित न होने पाए। अपूर्ण स्कूल भवनों को तत्काल पूर्ण करें। यदि पूर्ण नहीं हो पा रहे है तो संबंधित से राशि वसूल की जाए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि आपके मार्गदर्शन के अनुसार हम जिले मंे कार्य करेंगे। हमें आशा एवं उम्मीद है कि झाबुआ जिले को उपलब्धियां प्राप्त होगी। जिले में साक्षरता के लिए विकासखण्ड पेटलावद एवं थांदला के 50-50 ग्राम लिए गए हैं जहां पर साक्षरता के संबंध में अ से अक्षर अभियान की शुरूआत की गई है। हमारा पूरा फोकस ऐजूकेशन पर ही रहेगा। 15 दिन हम शिक्षा से संबंधित कार्य करेंगे। हमारी पूरी ताकत शिक्षा पर लगेगी। कोरोना काल में भी यहां पर आनलाइन पढ़ाई जारी रखी गई थी। जो बच्चे उत्साहित है, हम उनके लिए स्मार्ट वर्क करेंगे। हम आश्वासन देते हैं कि हम गुणवत्ता और मात्रा के साथ काम करेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा विश्वास दिलाया गया कि हम निरंतर मॉनिटरिंग करेंगे एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए हम पुरी कोशिश करेंगे।

संभाग स्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा झाबुआ व थांदला में भ्रमण


jhabua news
झाबुआ,। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आयुक्त इंदौर संभाग द्वारा झाबुआ जिले में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 06.09.2021 को झाबुआ नगर में बस स्टैण्ड एवं गांधी चौक में स्थित कुल 16 दुकानों में निरीक्षण किया। विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे मिल्क केक, बर्फी, बादाम शेक, कुल्फी इत्यादि के कुल 40 नमूने प्रारंभिक जांच के लिए लेकर मौके पर ही परीक्षण किया गया। जिसमें गांधी चौक स्थित 2 हॉकर के पास कुकिंग आईल की टीपीएम वैल्यू मानक से अधिक पाई जाने पर मौके पर ही नष्ट करवाई गई है। साथ ही 5 दुकानदारों को खाद्य पदार्थ खुले में बेचने पर अधिनियम की धारा 32 के तहत् नोटिस जारी किए गए एवं 1 हॉक्र के विरूद्ध बिना खाद्य पंजीयन व्यवसाय करने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। दिनांक 7.09.2021 को भ्रमण कार्यक्रम के दौरान थांदला नगर मेंउपस्थित रहे जहां राजापुरा एवं पिपली चौराहा पर स्थित कुल 9 दुकानों पर खाद्य पदार्थो की मौके पर ही प्रारंभिक जांच की गई तथा पिपली चौराहा स्थित जैन आईस्क्रीम व रेस्टोरेंट पर भी कुकिंग आईल की टीपीएम वैल्यू अधिक पाई जाने पर मौके पर ही नष्ट करवाया गया साथ ही कुल 4 दुकानों पर धारा 32 के तहत नोटिस जारी किए गए। जिसके अनुपालन न करने की स्थिति में न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किए जाएगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बतायागयाकि चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला पर कोई भी उपभोक्ता न्यूनतम 10 प्रतिशत शुल्क पर खाद्य पदार्थ की प्रांरभिक जांच करवा सकते हैं।


‘‘झाबुआ पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी‘‘


jhabua news
झाबुआ । फरियादी प्रभु के पिता छितु ने तीन-चार साल पहले रूपा निनामा की पत्नी गोरीबाई को औरत बनाकर रख लिया था। रूपा निनामा ने भी गौरीबाई को छोड़ दिया था किंतु इस बात को लेकर रूपा निनामा छितु से रंजीश रखता था। फरियादी प्रभु डामोर ने बताया कि दिनांक 04 सितंबर 2021 की सुबह 10ः00 बजे रूपा, अकरू, विनोद, भमरू, मिसरिया, फतिया, चौनसिंह, लालु, लाला, बालु, सकरा, नानसिंह एवं एक बाल अपचारी फरियादी प्रभु के घर के पीछे खेत पर आये। जहां पर फरियादी प्रभु के पिता छितु एवं गोरीबाई खेत में निंदाई कर रहे थे। रूपा ने फरियादी के पिता छितु को बोला कि उसकी औरत गौरीबाई को तुने रख लिया है, आज तुझे जान से ही खत्म कर देंगे। ऐसा कहकर छितु को जान से मारने की नियत से सभी ने एकमत होकर लठ्ठ एवं लात-घुसों से मारपीट की। उसके बाद छितु एवं गौरीबाई को पकड़कर वसना तड़वी के घर ले गये। जहां से छितु को कल्याणपुरा अस्पताल ले जाया गया। छितु की हालत गंभीर होने से झाबुआ अस्पताल रेफर किया गया किंतु छितु को बचाया नहीं जा सका। जिस पर थाना कल्याणपुरा में मर्ग कायमी उपरांत अपराध क्रं. 253ध्2021 धारा 147,148,149,302,323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना के खुलासे हेतु की गई कार्यवाही:- लठ्ठ एवं लात-घुसो से मार-मारकर मृतक छितु की हत्या कर देने जेसी गंभीर घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा तत्काल एसडीओपी पेटलावद सुश्री सोनु डावर को एक सटीक रणनीति बनाकर हत्या की घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को तत्काल पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु निर्देशित किया गया।    

घटना का खुलासा:- सभी आरोपी ग्राम बरखेड़ा के होने से थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम द्वारा बरखेड़ा के विश्वसनीय मुखबीरों से संपर्क किया गया एवं पुलिस टीम द्वारा विभिन्न टीमें बनाकर आरोपियों की धरपकड़ हेतु 2 दर्जन भर जगह पर दबिश दी गई। घटना के 02 दिन के अंदर ही दिनांक 06.09.2021 को 05 मुख्य आरोपी रूपा, विनोद, भमरू, फतिया, नानसिंह को गिरफ्तार कर लिया था। परंतु बाकी के आरोपी पुलिस से बचकर इधर-उधर भागने का प्रयास कर रहे थे। इन बचे हुए आरोपियों में से 07 आरोपियों को भी दिनांक 08.09.2021 को झाबुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह 13 आरोपियों के द्वारा मिलकर की गई हत्या में से 12 आरोपियों को झाबुआ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है। बाकी बचे एक आरोपी की पुलिस टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है, जिसे भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जावेगा। घटना में प्रयुक्त 08 लठ्ठ(डंडे) को जप्त किया गया।

आरोपियों के नाम  रूपा पिता कालिया निनामा निवासी ग्राम बरखेड़ा विनोद पिता रूपा निनामा निवासी ग्राम बरखेड़ा भमरू पिता रूपा निनामा निवासी बरखेड़ा फतिया पिता कालिया निनामा निवासी बरखेड़ा नानसिंह पिता लाला निनामा निवासी बरखेड़ा अकरू पिता रूपा निनामा निवासी ग्राम बरखेड़ा मिसरिया पिता दिता निनामा निवासी बरखेड़ा लालु पिता कालिया निनामा निवासी बरखेड़ालाला पिता कालिया निनामा निवासी बरखेड़ा बालु पिता कालिया निनामा निवासी बरखेड़ा सकरा पिता कालिया निनामा निवासी बरखेड़ा एक बाल अपचारी चौनसिंह पिता फतिया निनामा निवासी बरखेड़ा (फरार)

सराहनीय कार्य में योगदान:-  संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. के.एल. डांगी, उनि असफाक खॉन, कार्यवाहक सउनि मुकेश, आर. 132 जितेन्द्र, आर. 336 राहुल, आर. 643 राजाराम, आर. 561 चन्द्रभान, आर. 644 मोहन का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं: