झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 सितंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 सितम्बर

हिन्दी दिवस पर विशेष : उषा राज साहित्य अकादमी ने हिंदी दिवस पर साहित्य साधक सम्मान से देश के आठ साहित्यकारों को सम्मानित किया


jhabua news
झबुआ । राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली वनवासी अंचल झाबुआ की उषा राज साहित्य अकादमी ने हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर देश के आठ साहित्यकारों को साहित्य साधक सम्मान दिया। जिसमे जिले से सुश्री लता देवल , राजेश डामोर जी, डॉ अनिल  श्रीवास्तव और अन्य देश के विभिन्न क्षेत्रों से आदरणीय अशोक लव , माधुरी सोनी मधुकुंज , सुदर्शना देवी , साजिद इकबाल और कमाल सिंह महिमा जी को दिया गया। ये सभी सम्मान पत्र सभी को भेज दिए गए। अकादमी संचालक डॉ रामशंकर चंचल ने कहा कि हमें गर्व है कि अकादमी आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है अभी तक अकादमी 35  साहित्य साधक सम्मान पत्र राष्ट्रीय स्तर पर साहियकारों को प्रदान कर चुकी है।


सेवा सर्मपण अभियान के प्रभारी नियुक्त’


jhabua news
झाबुआ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्म दिवस को सम्पूर्ण देश में मनाने के लिए केन्द्रीय नेत्रत्व एवं प्रदेश नेत्रत्व के आहवान पर जिला भाजपा द्वारा आज अम्बा पेलेश में जिला भाजपा की व्रहद बेठक प्रदेश से नियुक्त जिले के प्रभारी हरिनारायण यादव के मुख्य आतिथ्य में जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें सत्रह सितम्बर से सात अक्टूबर तक चलने वाले सेवा सर्मपण अभियान के प्रभारियों की नियुक्ति भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक द्वारा की गई 15ऋ23 सितम्बर तक चलने वाले स्वास्थ्य के प्रभारी कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी दिनांक 16ऋ17 सितम्बर प्रचार के प्रभारी मुकेश मेहता, 16 सितम्बर के स्वछता एवं पर्यावरण प्रभारी सोमसिह सोलंकी 20 सितम्बर के मंडल स्तर के प्रभारी गोरव खण्डेलवाल 23 सितम्बर को जिला स्तर पर स्वास्थ्य प्रभारी डाक्टर अरविंद दातला व पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय जी के अंत्योदय के संकल्प को प्रधानमंत्री मोदी जी चरितार्थ कर रहे हैं अतः प्रत्येक बुथों पर जरुरतमंदों एवं गरीब कल्याण के लिए सेवा गरीब के प्रभारी सत्येंद्र यादव मंडल स्तर पर पर्यावरण के 29ऋ30 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर के प्रभारी राजमल पडियार  स्वास्थ्य के लिए   27 सितम्बर के लिए जिला स्तर के प्रभारी भानु भुरीया दिनांक 29ऋ30 सितम्बर को जिला स्तर पर वैचारिक प्रबोध के कार्यक्रम प्रभारी दोलत भावसार स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए गांधी जयंती पर सेवा गरीब कल्याण स्वदेशी 02 अक्टूबर के जिला स्तर के प्रभारी प्रवीण सुराणा दिनांक 4ऋ5 अक्टूबर को जिला स्तर के वैचारिक अनुष्ठान के प्रभारी दोलत भावसार 04ऋ5 अक्टूबर को जिला स्तर के सेवा गरीब कल्याण के प्रभारी राजेन्द्र उपाध्याय व 07 अक्टूबर को बुथ स्तर पर सेवा गरीब कल्याण के प्रभारी महावीर जैन व 07 अक्टूबर को प्रदेश जिला मंडल व बुथ स्तर के प्रचार प्रभारी अर्पित कटकानी जिला स्तर पर सोशल मीडिया के प्रचार प्रभारी योगेन्द्र नाहर 17 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक जिला स्तर पर सभी प्रचार माध्यम के प्रभारी जितेंद्र जैन 17 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक जिला स्तर पर प्रचार एवं प्रिंट मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर 16ऋ16 सितम्बर को जिला स्तर पर प्रचार प्रभारी शांतिलाल बिलवाल 17 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक प्रदेश जिला मंडल व बुथ स्तर के सेवा संकल्प प्रभारी श्यामा ताहेड़ 17 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक प्रदेश स्तर से बुथ स्तर के सोशल मीडिया प्रभारी विश्वनाथ सोनी व मंडल स्तर के प्रभारी बन्टी डामोर को नियुक्त किया गया इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुश्री निर्मला भूरिया एवं पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल आदि उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने देते हुए बताया कि  अम्बा पेलेश गार्डन में आयोजित जिला भाजपा की वृहद बैठक का सफल संचालन जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगा खेड़ी ने किया एवं अंत में आमंत्रित सभी अतिथियों एवं भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री सोम सिंह सोलंकी ने किया।


तैयारी जीत की मध्य प्रदेश का प्रथम जिला जिसके गांव में दोनों डोज लगे 


jhabua news
झाबुआ। कोरोना वायरस के खिलाफ तेजी से कोरोना टीकाकरण अभियान जिले में चलाया जा रहा है। झाबुआ जिले में शिक्षा का स्तर थोड़ा कम हो सकता है। किंतु यहां गांव  के लोगों में समझ बहुत हैप् जनप्रतिनिधियों ,प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग का अमला , धर्मगुरु ,सामाजिक संस्थाओं की एकजुटता से एवं सच्चे मन से कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए टीकाकरण का संदेश मानवता के इस वैश्विक महामारी से जीत दर्ज करवा कर अपना परचम लहराया है । आज जिले विकास खण्ड रामा के ग्राम नरसिंहरूण्डा में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोविड 19 टीकाकरण का सेकण्ड डोज पुर्ण हो गया है। डॉ संतोष शुक्ला संचालक टीकाकरण और राज्य टीकाकरण अधिकारी की प्रेरणा तथा कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के नेतृत्व मे कोवीड 19 टीकाकरण का संचालन व श्री सिद्धार्थ जैन सीईओ जिला पंचायत के समन्वय तथा डॉ जे पी एस ठाकुर सीएमएचओ ,डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव जिला समन्वयक युनिसेफ, प्रवीण यादव जिला समन्वयक आरकेएसके,  अजहर अली जिला समन्वयक एफपीआई,  विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेश बबेरिया, हर्षल बहरानी तहसीलदार,विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मोतीराम सेनानी, बी.ई.ई. श्रीमति मिथेलेश यादव,विकास खण्ड मोबिलाईजर वजेराम गनावा, ए.एन.एम. श्रीमती तुलसा पंथी ,सी.एच.ओ. शिल्पा मेडा, सुपरवाईजर सेवला बामनिया, संरपंच धुमसिंह भुरियाजी ,कोटवार अनिल पचाया, साथिया कॉउन्सलर सेवा गुण्डिया, साथिया कार्यकर्ता संगीता पचाया, ऑगनवाडी कार्यकर्ता रमिला पाल, आशा कार्यकर्ता भुरी बाई, आशा सुपरवाईजर सुशीला भुरिया सभी का सेकण्ड डोज पुर्ण करवाने में अहम योगदान रहा।


’जैन आचार्य के दर्शनार्थ 141 यात्रीयो के  दल के साथ झाबुआ श्री संघ हुआ रवाना’


झाबुआ । राष्ट्रीय संत पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंन्त सेन सुरिस्वर जी महाराजा के सप्तम पटृधर धर्म दिवाकर अखंड सुरिमंत्र आराधक गच्छाधिपतीआचार्य श्री मद विजय नित्य सेन सुरिस्वर जी महाराज भाडवपुर तिर्थोद्धारक श्री मद विजय जय रत्न सुरिस्वर जी महाराज सा सुक्ष्म क्रिया पालक  आर्चायश्री मद विजय जयानंद सुरिस्वर जी महाराज सा एवं पुण्य सम्राट के शिष्य रत्न व जयानंद सुरिस्वर जी के शिष्यो के दर्शनार्थ एक सौ इकतालिस सदस्यों का एक दल झाबुआ श्रवेतांम्बर जैन श्री संघ के बेनर तले श्री अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के मार्गदर्शन एवं नैत्रत्व में पांच दिवसीय यात्रा की जानकारी देते हुए नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने बताया कि दो बसो एवं पांच छोटी गाड़ियों में यात्रीयो का पहला पड़ाव श्री शंखेश्वर तिर्थ पर होगा जहाँ से दिनांक 14ध्09ध्2021 को पाटन में मुनि श्री चारित्ररत्न विजय जी एवं निपुण रत्न विजय जी महाराज सा के दर्शन के पश्चात शाम को श्री जिरावला तिर्थ पर रात्रि विश्राम दिनांक 15ध्09ध्2021 को जालोर में विराजित गच्छाधिपती धर्म दिवाकर अखंड सुरिमंत्र आराधक आर्चायश्री नित्सेनसुरिस्वरजी महाराज सा के दर्शन के पश्चात भाडवपुर में विराजमान आर्चायश्री जय रत्न सुरीश्वरजी के दर्शन वंदना कर  रात्रि विश्राम श्री नाकोड़ा जी जैन तिर्थ पर होगा दिनांक 16ध्09ध्2021 को नाकोड़ा तिर्थ से बाकरा रोड पर विराजमान सुक्ष्म क्रिया पालक आचार्य श्री मद विजय जयानंद सुरिस्वर जी महाराज सा के दर्शन वंदन के पश्चात रात्रि विश्राम छत्राल तिर्थ पर कर दिनांक 17ध्09ध्2021 को अहमदाबाद में विराजमान झाबुआ के नंदन परम पूज्य श्री विधान विजय जी महाराज सा एवं पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरिस्वर जी महाराजा के शिष्य परमपूज्य श्री जिनागमरत्न विजय जी महाराज सा के दर्शन वंदन के पश्चात झाबुआ के लिए प्रस्थान होगा।


’केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर थामा भाजपा का दामन’

 

jhabua news
झाबुआ । केन्द्र की भाजपा सरकार  व प्रदेश की भाजपा सरकार के जन हितैषी  कार्यों से प्रभावित एवं भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक व पारा मंडल अध्यक्ष सज्जन सिंह अमलियार के प्रयासों से.गत दिनों विकास खण्ड रामा ग्राम पंचायत गुलाबपुरा के सरपंच नवीता पति राकेश डामोर अपने पच्चीस से अधिक साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये है जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक जिला महामंत्री सोमसिह सोलंकी जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर कार्यालय मंत्री मनोहर मोदी ने आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवीता पति राकेश डामोर सरपंच, राकेश डामोर, विजन वलाहा, मुनसिह  डामोर, डिंकेश गाडरिया,खुमसिह वसुनीया, पदमसिह बारीया,कालु डामोर, रोहित डामोर, नवलसिह डामोर,  बलवनसिह चोहान,दिवान मेंड़ा आदि को भाजपा का गमछा एवं पुष्प माला पहनाकर  भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई उक्त जानकारी जिले के भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर द्वारा एक प्रेस नोट के माध्यम से दी गई।


षिवराज और मोदी सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं का कर रहीं शोषण, बहन कहकर हम सभी को किया जा रहा उपेक्षित -ः प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य गंगा गोयल, मप्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने 19 सूत्रीय मांगांे को लेकर धरना प्रदर्षन, रैली निकालकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम झाबुआ को सौंपा ज्ञापन


jhabua news
झाबुआ। मप्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ (संबंद्ध - भारतीय मजदूर संघ) ने 19 सूत्रीय मांगांे को लेकर 13 सितंबर, सोमवार को दोपहर 12 बजे से स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क पर धरना प्रदर्षन (सभा) का आयोजन कर बाद यहां से नारेबाजी के साथ रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचकर देष के प्रधानमंत्री एवं मप्र के मुख्यमंत्री के नाम दो अलग-अलग ज्ञापन जिला प्रषासन को सौंपे। ज्ञापन से पूर्व अंबेडकर पार्क में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सघ की प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती गंगा गोयल ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं जो शासन-जिला प्रषासन की महात्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं धरातल स्थल पर शहरी, नगरीय तथां विषेषकर ग्रामीण क्षेत्रा में कार्य करते हुए समय-समय पर अपने मूल कर्तव्य आंगनवाड़ी मंे पदस्थापना के साथ उनकी ड्यूटी विभिन्न विभागों द्वारा कार्यों में लगाने पर उसका भी वह पूरी निष्ठा और लगनता से निर्वहन करती है, बावजूद उन्हें सरकार और प्रषासन की ओर उपेक्षित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं का ना तो मानदेय बढ़ाया जा रहा है और ना ही उन्हें शासन-प्रषासन स्तर से कोई भी सुविधा प्रदान की जा रहीं है। संघ की जिलाध्यक्ष कमला डिंडोर ने कहा कि षिवराजसिंह मामा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को बहन कहते है, लेकिन उन बहनांे को ही सरकार में उपेक्षित किया जा रहा है। ना तो समय पर मानदेय मिल रहा है और ना कोई पेंषन, भत्ता आदि की सुविधा। विपरित परिस्थितियों में आंगनवाड़ी एवं सहायिका बहने काम करने को मजबूर है। यहां सभा करीब डेढ़ घंटे तक चली।


मांगांे को लेकर की नारेबाजी

बाद यहां से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं द्वारा भारत माता, वंदे मातरम् एवं संगठन के नारे तथा मांगों संबंधी नारे लगाते हुए डीआरपी लाईन से कलेक्टोरेट पहुंचकर यहां परिसर में भी अपनी आवाज को जमकर बुलंद किया गया। बाद देष के प्रधानमंत्री एवं मप्र के मुख्यमंत्री को 19 सूत्रीय मांगांे को लेकर दो अलग-अलग ज्ञापन एसडीएम झाबुआ एलएन गर्ग को सौंपा। ज्ञापन का वाचन संघ की जिलाध्यक्ष कमला डिंडोर ने किया। वहीं इस अवसर पर विषेष रूप से जिला उपाध्यक्ष जोषना दीक्षित एवं पुष्पा निनामा, जिला सह-सचिव बसंती भूरिया सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं मौजूद रहंी।


यह रखी मुख्य मांगे

ज्ञापन में आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता बहनों को सरकारी कर्मचारी घोषित कर सामाजिक सुरक्षा दी जाने एवं उन्हें उचित श्रेणी में सम्मिलित किया जाने, आंगनवाड़ी में कार्यरत कर्मचारियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन कार्यकर्ता को 18 हजार रू. एवं सहायिका को 9 हजार रू. प्रतिमाह भुगतान किया जाने, नई राष्ट्रीय षिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आंनगवाड़ी केंद्रों को प्री-प्रायमरी स्कूल में बदलकर उनमें कार्यकर्ता को भी प्रायमरी टीचर एवं सहायिका को सहायक षिक्षक पर प्रषिक्षण देकर पदोन्नत किया जाने, आंगनवाड़ी में कार्यरत सभी कर्मचारिीयांे के लिए भविष्य निधि, जीवन निर्वाह भत्ता, सेवानिवृत्त भत्ता, उनके एवं उन पर आश्रितों को चिकित्सा सुविष्धा तथा उनके बच्चों के लिए षिक्षा की सुविधा लागू की जोन, आंगनवाड़ी कर्मचारियेंा को भी सरकारी कर्मचारियों की तरह अर्जित अवकाष, आकस्मिक अवकाष, चिकित्सा अवकाष के साथ विभिन्न त्यौहारों पर मिलने वाली छुट्टीयों का लाभ दिया जाने की मांग रखी।


कोरोना यौद्धा घोषित कर आर्थिक सहायता प्रदान की जाए

इसके अलावा समस्त कार्यकर्ता-सहायिकाओं कोरोना यौद्धा घोषित करते हुए 10 हजार रू. की विषेष राषि का प्रावधान किए जाने की घोषणा, मप्र के मुख्यमंत्री द्वारा भी कटोती की जा रहंी प्रोत्साहत राषि 1500 रू. दिए जाने की घोषणा की थी, जिसका लाभ अब तक उक्त कर्मचारियों को नहीं मिला है। कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी सहायिका की सेवानिवृत्ति पर उन्हें क्रमषः 1 लाख एवं 75-75 हजार की राषि प्रदान की जाने की भी घोषणा की गई थी, किन्तु इसका भी लाभ नहीं मिल रहा है।


अन्य राज्यों की तरह मप्र राज्य मंे भी मिले सभी सुविधाओं का लाभ

पांडुचेरी राज्य की तरह मप्र मंे भी उक्त कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी बनाए जाने की नीति अपनाई जाने, उत्तरप्रदेष सरकार की तरह मप्र सरकारभी कार्यकर्ता को अनुभव के आधार पर सीधे पर्यवेक्षक के रूप में पदोन्नत करे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंे सेे विभागीय कार्य के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं करवाए जाने, यदि करवाया जाता है तो अतिरिक्त कार्य की प्रोत्साहन राषि प्रदान करने, मानदेय और प्रोत्साहन राषि एकसाथ प्रदान की जाने, मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को मेन आंगनवाड़ी कंेद्रों में परिवतित कर लाभांवित करने तथा वर्तमान में बंद पड़े महिला बाल विकास विभाग के प्रषिक्षण केंद्रों को अतिषीघ्र प्रारंभ किए जाने की मांग रखी।


श्रुति शाह, मोना रूनवाल एवं गौतम संघवी के तप की मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी मसा ने की अनुमोदना, तप अनुमोदन समारोह का हुआ आयोजन, तपस्वियांे के तप अनुमोदनार्थ निकाला गया वरघोड़ा


jhabua news
झाबुआ। तप करने के लिए मन को साधना पड़ता है, जो मन को साध ले, वह जीत जाता है। रसेन्द्रिय पर नियंत्रण करना ही तप है। आज की तपस्वी श्रुति, मोना एवं गौतम संकल्प के धनी है। संकल्प से ही सिद्धी मिलती है। देव-गुरु कृपा से शक्ति मिलती है। इनकी इस तपस्या की हम सभी बहुत अनुमोदना करते है। उक्त उद्गार मालव रत्न मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी मसा ने स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय स्थित पोषण शाला भवन में 13 सितंबर, सोमवार को प्रातः आयोजित तप अनुमोदन समारोह मंें व्यक्त किए। सोमवार को कु. श्रुति पिता महेश शाह के 31 उपवास, मोना पिता संतोष रूनवाल एवं गौतम पिता मुकेश संघवी के 11 उपवास पूर्ण हुए। इन सभी तपस्वियों की अनुमोदना पूज्य मुनिश्री ने की। सुबह श्रुति महेश शाह के निवास स्थान से वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़ मे रथ मे 31 उपवास की तपस्वी श्रुति शाह, 11 उपवास की तपस्वी मोना रुनवाल एवं गौतम संघवी बेठे। वरघोडे में पूज्य मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी और पूज्य मुनिश्री जीतचन्द्र विजयजी मसा ने भी सानिध्य प्रदान किया। वहीं इसमें बड़ी संख्या में समाजजन भी सम्मिलित हुए। वरघोड़ा लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए बावन जिनालय पहुंचा। जहां धर्मसभा हुई।


तपस्वियों का किया बहुमान

सर्वप्रथम पूज्य आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरीजी मसा के तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्जवलित बाबूलाल चंदूलाल शाह परिवार ने किया। श्रुति शाह को बहुमान का तिलक लगाने का लाभ कु. टीसा सूर्यप्रकाश कोठारी ने 8 उपवास से लिया। माला पहनाने का लाभ दिलीप सागरमलजी संघवी ने 5 उपवास से लिया। बाद लाभार्थी शाह परिवार के सदस्यों का बहुमान गुरु समर्पण चातुर्मास समिति की ओर से समस्त सदस्यों ने बारी-बारी से किया। वहीं श्री संघ की और से अभिनंदन पत्र का वांचन संजय मेहता और चातुर्मास समिति की और से अभिनंदन पत्र क़ा वांचन डॉ. प्रदीप संघवी ने किया।


महावीर प्रभु की सुंदर प्रतिमा की भेंट

पूज्य मुनिद्वय की ओर से श्रुति शाह को महावीर प्रभुजी की मरकच रत्न की परिकरयुक्त मनोहारी प्रतिमा भेंट की गई और चातुर्मास समिति की और से श्रुति को सोने का सिक्का तथा अन्य तपस्वी को चांदी का सिक्का अनुमोदना स्वरूप भेट किया। सभी तपस्वी क़ा बहुमान श्वेतांबर जैन श्री संघ, हेमेंद सूरी मंडल, परिषद् परिवार. जैन सोशल ग्रुप, नवकार गु्रप, श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ, भारतीय जैन संगठना आदि संस्थाओं ने किया। संचालन मनोज जैन मनोकामना ने किया।


आगामी दिनांे में होगें विभिन्न कार्यक्रम

आगामी 15 एवं 16 सितंबर को कु. प्रिया पिता राजेंद्र राठौर के 21 उपवास की तप अनुमोदना में भव्य चौवीसी, वरघोड़ा धर्मसभा, बहुमान एवं स्वामीवात्सल्य का आयोजन रखा गया है। 20 सितंबर को चैत्य परिपाटी का आयोजन ऋषभदेव जिनालय से महावीर बाग तक होगा। जहां प्रवचन, धर्मसभा, भक्ति भावना एवं स्वामीवात्सल्य के आयोजन होंगे। जिसके लाभार्थी जयेश हस्तीमल संघवी परिवार रहेगा।


अकड़पन मुर्दों की पहचान है - स्वध्यायी पवन नाहर

  • स्वध्यायी भाइयों के साथ तपस्वी कांतिलाल वागरेचा का हुआ सम्मान

jhabua news
थांदला। पर्युषण पर्व ज्ञान दर्शन चारित्र व तप आराधना के साथ पूर्णता पर राजवाड़ा चौक स्थित स्थानक पर धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ स्वध्यायी पवन नाहर ने उत्तन क्षमा का महत्व समझाते हुए कहा कि अकड़कर कभी ऊपर कि ओर नही जाया जा सकता है, शिखर पर चढ़ना हो तो झुकना ही पड़ता है  वैसे ही विनम्रता से धर्म में प्रवेश पाया जा सकता है वही जीवन में समाधि मिलती है। नाहर ने प्रसिद्ध लोकोक्ति बताते हुए कहा झुकता वही है जिसमें जान है अकड़ना तो मुर्दों की ही पहचान है इसलिए भगवान महावीर की उत्तम क्षमा सन्देश को स्वीकार कर अपने  वैर का विसर्जन करते हुए पर्व को सार्थक करें व अपने मनुष्य जीवन को भी भव्य बनाये। इस दौरान उन्होंने तपस्या का श्रंगार क्षमा बताया। स्वध्यायी पवन नाहर ने आगमवाणी में मगध देश के राजा श्रेणिक की रानियों के उत्कृष्ट तप के वर्णन के साथ अंतगडदशा सूत्र का वाचन भी पूर्ण किया। बदनावर से पधारें स्वध्यायी उमरावमल चौपड़ा ने तन व धन के ममत्व को छोड़ना दुष्कर बताया वही मन से शत्रु को क्षमा करना अतिदुष्कर बताया। उन्होंने उपस्थित परिषद को मन की गांठ खोलकर अपने घर, परिवार, व्यापार, व्यवहार में अपनी या दूसरों की भूलों को भुलाकर क्षमा भाव रखने की प्रेरणा दी। धर्मसभा में नित्य धार्मिक पाठशाला व स्थानक आने वाले नन्हे बच्च्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान अपने सपने में गुरू दर्शन कर अट्ठाई तप की भावना को साकार करते हुए त्रि स्तुतिक मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष कांतिलाल वागरेचा के दीर्घ 9 उपवास की तपस्या का बहुमान किया गया। धर्मसभा में अन्य चौले, तेले व नित्य एकासन तप की आराधना करने वाले सभी तपस्वीयों को भी बहुमान करते हुए प्रभावना दी गई। तपस्वी कांतिलाल वागरेचा ने भी सभी पाठशाला के बच्चों को 11 सौ रुपये की दान राशि प्रदान की। संघ के वरिष्ठ सदस्यों व तपस्वी वागरेचा ने पर्युषण के अष्ट दिवस स्वाध्याय सेवा देने के लिए पवन नाहर व उमरावममल को सम्मानित किया। सामूहिक क्षमापना के दिन त्रिस्तुतिक मूर्तिपूजक संघ ने तपस्वी कांतिलाल वागरेचा का वरघोड़ा निकाला जो उनके निवास स्थान से प्रारम्भ हुआ जो गाँव के सभी मुख्य मार्गों से होकर जिनालय पर जिन दर्शन के साथ समाप्त हुआ गॉव में अनेक स्थानों पर जैन जेनेत्तर परिवारों ने भी तपस्वी का बहुमान किया वही मूर्तिपूजक संघ ने भी अभिनन्दन पत्र के साथ उनका सम्मान किया। कार्य्रकम में विधायक विरसिंग भूरिया, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, युवा नेता जसवंत भाबर, रूसमाल मेड़ा, राजेन्द्र भगत,  कनकमल चौपड़ा, सचिव कमल चौपड़ा, जितेन्द्र वागरेचा, पारसमल चौपड़ा, देवेंद्र वागरेचा, सुनील मोदी, कमल वागरेचा, रखबचन्द चौपड़ा, कमल मोदी, अभय चौपड़ा, पीयूष चौपड़ा, दीपेश वागरेचा, इंदरमल चौपड़ा, सम्राट चौपड़ा, अभिनव चौपड़ा, विनय जैन सहित सकल जैन समाज के श्रावक श्राविका शामिल हुए साधर्मिक प्रसादी का लाभ तपस्वी परिवार द्वारा लिया गया।


समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, हर ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर टीकाकरण करें : कलेक्टर


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिये की जिले की हर ग्राम पंचायत में टीकाकरण के लिए विशेष कैंप लगाए जाए। जिससे 19 सितम्बर तक शत प्रतिशत टीकाकरण हो जाए। पलायन पर गए श्रमिक भी इस दौरान अपने घर लोटते हैं। इस दौरान ग्रामों में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा सकता है। प्रदेश में टीकाकरण के लिए जिले का अच्छा परर्फामेंस प्रदर्शित हुआ है। इसके लिए सभी को बधाई। शेष जो टीकाकरण के लिए रह गए है उसके लिए प्रतिदिन यह अभियान चलेगा। नगरपालिका क्षेत्र के वार्डो में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके लिए सभी नगरपालिका अधिकारी बधाई के पात्र है। बड़ी ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर विशेष रूप से टीकाकरण के लिए कैंप लगाए। खाद्य विभाग एवं परिवहन विभाग विशेष रूप से अभियान चलाकर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। जिला अधिकारी खाटला बैठक के माध्यम से इसे फोकस करें। टीका हलमा का आयोजन करें। स्वयं सहायता समूहों को निर्देशित करें कि शत प्रतिशत टीकाकरण करवाए। 15 सितम्बर से डेंगू के खिलाफ एक अभियान चलाए जिसमें देखें की कही पर पानी रूका हुआ तो नहीं है या गंदगी वगेरह तो नहीं है। इसका निपटारा तत्काल करें एवं आवश्यक कैमिकल का उपयोग करें। उज्जवला योजना में प्रगति शत प्रतिशत किए जाने का प्रयास करें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इसकी समीक्षा प्रतिदिन करें। विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण तत्काल करें। बच्चों को डेªस वितरण तत्काल करवाए। जिला प्रशासन आपके द्वार चारण कोटडा में प्रस्तुत किए गए आवेदनों का निराकरण तत्काल सुनिश्चित करें। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा प्रतिदिन किया जाना सुनिश्चित करें। अनुभाग स्तर पर पेयजल, पेंशन, छात्रवृत्ति, वैक्सीनेशन पर फोकस करें। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 20 सितम्बर को वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान आनलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी, इसकी भी तैयारी की जाना सुनिश्चित करें। समाधान में प्राप्त आवेदन पत्रों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण सुनिश्चित करेंगे। सभी विभाग अंकुर एप को डाउनलोड कर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी का शतप्रतिशत वृक्षारोपण कर इस एप में दर्ज करे। सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में पूर्ण गम्भीरता का पालन करते हुए एल-1 पर ही सात दिवस के अंदर निराकरण किये जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक में जनसुनवाई, माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत आवेदन, इसके अतिरिक्त विभागीय गतिविधियों के बारे में कलेक्टर महोदय, द्वारा चर्चा की गई। बैठक में भू-माफिया, मिलावट माफिया, अवैध शराब, जिला बदल की कार्यवाही, राशन माफिया, खनन माफिया, गुण्डा तत्व पर कार्यवाही करें एवं की गई कार्यवाही को पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वीडिया कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री अनिल भाना उपस्थित थे।


महिलाओं को हल्के वाहन चलाने का निःशुल्क प्रशिक्षण


झाबुआ। मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था(आईटीआई) झाबुआ परिसर में हल्के वाहन चलाने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अजा, अजजा, अन्य पिछडा वर्ग तथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर महिलाओं को उक्त योजना में चयन हेतु प्राथमिकता प्रदान की जावेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 दिवस का होगा। जिसमें 155 घंटों का व्यवहारिक (सैद्वांतिक एवं प्रायोगिक ) प्रशिक्षण सम्मिलित होगा। इस योजना में पात्र आवेदिका को एक हजार रूपए अवधान राशि (कॉशन मनी) जमा कराना होगी। प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर यह राशि आवेदिका को वापस कर दी जाएगी। योजना में प्रशिक्षित महिलाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई द्वारा प्रमाण पत्र के साथ ही परिवहन विभाग द्वारा नियमानुसार ड्रायविंग लायसेस प्रदान किया जाएगा। बाहर से आने वाली महिलाओं को छात्रावास तथा भोजन की निःशुल्क सुविधा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) झाबुआ में होगी। जो महिलाएं आवेदन पत्र मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग की वेबसाइड ूूूण्उचजतंउेचवतजण्वतह में डाउनलोड कर प्रिन्ट अथवा जिला परिवहन कार्यालय झाबुआ से प्राप्त कर सकती है। इसके लिये निम्न दस्तावेज की प्रतिलिपि लगाई जाए।1. आधार कार्ड की स्व प्रमाणित छायाप्रति, 2 गरीबी रेखा के राशन कार्ड की स्व प्रमाणित छायाप्रति (यदि हो तो) 3 जाति प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित छायाप्रति 4 जन्म तिथि प्रमाण की स्व प्रमाणित छायाप्रति 5 पासपोर्ट साइज फोटो 6 अन्य कोई दस्तावेज जो आवेदिका प्रस्तुत करना चाहती हो। आवेदिका आवेदन पत्र के साथ उपरोक्त दस्तावेज संलग्न कर बन्द लिफाफे में दिनांक 7 नवम्बर 2021 को सायं 5 बजे तक लिफाफे के उपर ‘‘ विषय - महिला चालक प्रशिक्षण सत्र‘‘ लिखकर कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ को सम्बोधित पता ग्राम डुगरा धन्ना, इंदौर अहमदाबाद नेशनल हायवे झाबुआ मध्य प्रदेश के पते पर प्रेषित अथवा कार्यालय के ई-मेल के पते ेउंतजऋरीइं/लंीववण्बवउ पर मेल कर सकती है। अपूर्ण एवं निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएगें। अधिक संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त होने की स्थिति में साक्षात्कार के माध्यम से 90 प्रशिक्षणार्थीयों का चयन किया जाएगा। जिन्हे आगामी 3 माह में प्रथक-प्रथक 30 प्रशिक्षणार्थी प्रति सत्र अनुसार हल्के वाहन चालक चालन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में अंतिम निर्णय परिवहन विभाग का होगा। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रशिक्षण में केवल 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिये है, पुरूष आवेदन नहीं करें।


’’15 सितम्बर 2021 से जिले में ’’डेंगू पर प्रहार’ का महाअभियान का आगाज’’


झाबुआ। वर्षा ऋतु उपरांत मच्छर जनित बीमारियों के फैलने की संभावना होती हैं । प्रदेश के कूुछ जिलों में डेंगू के प्रकरण प्रकाश में आ रहे हैं । वर्तमान समय में वर्षा ऋतु होने सें वैक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया,डेंगू, चिकुनगुन्या इत्यादि के संभावित प्रसार को देखते हुए इनके बचाव एंव नियंत्रण हेतु दिनांक 15 सितम्बर से सम्पूर्ण जिले में ’’डेंगू पर प्रहार’’ का महाअभियान प्रारंभ किया जा रहा हैं । इस अभियान में डेंगू से बचाव एंव नियंत्रण के उपाय की जानकारी जन-जन तक पहंूचाने हेतु क्षैत्रीय कार्यकर्ताओं के द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जावेगा । ग्रामीण एंव शहरी क्षैत्र के प्रत्येक वार्ड में डेंगू से बचाव एंव नियंत्रण गतिविधियां संचालित किये जाने हेतु दल का गठन किया गया हैं । दल में मुख्यतः ग्राम की आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत कर्मी, बहु.स्वा.कार्यकर्ता, नॉन मेडिकल असिसटेंट,मलेरिया निरीक्षक, व्हीबीडी टेक्नी.सुपरवाईजर इत्यादि मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामों के प्रत्येक घरों में लार्वा सर्वे, स्प्रेस स्प्रे, जल-जमाव का निस्तारीकरण,एंव बुखार रोगियों की जांच एंव उपचार का कार्य किया जावेगा । जन समुदाय से अपील की गई है कि अभियान के दौरान आपके घर में आये सर्वे दल को पूर्ण सहयोग देकर इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में अपना योगदान देवें । अपने घरों में मच्छर जाली लगावें, आम-जन को पूरी बांह के कपड़े तथा कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी रात को एंव दिन में सोते समय उपयोग करें । घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिकी रूप से नियमित साफ-सफाई करें । अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देवें । घरों के छतों पर बेकार टायर, फूलदान, गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देवें, एंव जमा हुए पानी को निकाल दें । घर के किसी भी सदस्य को बुखार आने पर खून की जाचं स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर करवायें ।


पंचायत समन्वयक अधिकारी निलंबित


झाबुआ,। श्री सिद्धार्थ जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत झाबुआ का आदेश दिनांक 8 सितम्बर 2021 से श्री भुवानसिंह भूरिया पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद द्वारा अनुशासनहीनता एवं अनावश्यक पत्र व्यवहार करने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करने की धमकी देना, व्यक्तिगत स्वत्वों के निराकरण हेतु कर्मचारी संघ के लेटर पेड पर अनुशासनहीन पत्राचार तथा वरिष्ट कार्यालय के निर्देश की अवहेलना करने आदि कृत्य संपादित करने के संबंध में कार्यालय पत्र दिनांक 4 अगस्त 2021 के माध्यम से कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में अपना स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। श्री भूरिया द्वारा स्पष्टिकरण आज दिनांक तक प्रस्तुत नहीं किया गया। अतः श्री भुवानसिंह भूरिया समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद (मूल जनपद पंचायत राणापुर) को मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के संशोधित आदेश क्रमांक एफ-7/492/2018/भोपाल/दिनांक 30.10.2018 के माध्यम से प्रदत्त अधिकारी का उपयोग करते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम (9) के प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर विभागीय जांच संस्थित की जाती है। निलंबन की अविधि में श्री भुरिया का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत मेघनगर रहेगा तथा श्री भूरिया को नियमानुसार निलंबन भत्ते की पात्रता अर्जित रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जावे।


‘‘कृषि, उद्यानिकी, बैंक एवं कृषकों की संयुक्त बैठक/भ्रमण‘‘


झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेष मिश्रा द्वारा टी.एल. बैठक में प्रदत्त निर्देषों के अनुक्रम में दिनांक 07.09.2021 को कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड पेटलावद में उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री एन.एस. रावत, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री अजय चौहान, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री राजेष कुमार तथा भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों में श्री महेन्द्र हामड   पेटलावद़, श्री जितेन्द्र पाटीदार ग्राम बावड़ी, अर्जून निनामा कसारबर्ड़ी, मंागीलाल काग पेटलावद, श्री भेरूलाल पाटीदार ग्राम बावड़ी तथा श्याम चौहान पेटलावद की उपस्थिति में संयुक्त बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ श्री एन.एस. रावत द्वारा भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों को प्रधानमंयत्री फसल बीमा योजना एवं मौसम आधारित फसल बीमा अन्तर्गत वर्ष 2017 में जिले के 31216 कृषकों को 8.94 करोड़, वर्ष 2018 में 21036 कृषक को 7.1 करोड़, वर्ष 2019 में 39213 कृषकों को 17.8 करोड़ फसल बीमा दावा राषि से कृषक लाभान्वित होने से अवगत करवाया गया। तथा वर्ष 2020 की बीमा दावा राषि निर्धारण प्रक्रियाधीन होने से भी अवगत करवाया गया। साथ ही बैठक में उपस्थित किसान यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि फसल बीमा प्रीमियम रसीद, फसल बीमा दावा राषि भुगतान संबंधि एस.एम.एस. की जानकारी से समस्त फसल बीमा धारक कृषकों को उपलब्ध करावाने का सुझाव दिया गया, समय पर फसल नुकसानी का सर्वे हेतु दलों के गठन आदि पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत निहित प्रावधानों यथा अधिसूचित फसल हेतु अधिसूचना जारी करना, बैंक द्वारा प्रीमियम राषि डेबिट कर बीमा कम्पनी को भेजा जाना तथा राजस्व विभाग तथा कृषि विकास विभाग द्वारा फसल कटाई प्रयोग परीणाम की जानकारी पोर्टल पर अपलोड किया जाना तथा हल्के/अधिसूचित क्षेत्र में थ्रेषोल्ड उपज की तुलना में बीमित वर्ष में फसल क्षति उपज के आधार पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत फसल बीमा दावा राषि का आकंलन कर अधिसूचित क्षेत्र में पाई गई फसल क्षति प्रतिषत के आधार पर बीमा दावा राषि जिले के लिए अधिकृत बीमा कम्पनी द्वारा सीधे किसानों के खाते में ट्रॉन्सफर किये जाने की चर्चा हुई। तथा जिले में अद्यतन स्थिति में फसल स्थिति पर चर्चा कर समसामयिक कृषिगत विषयों पर भी चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सहायक संचालक उद्यानिकी श्री अजय चौहान द्वारा मौसम आधारित फसल बीमा के संबंध में तथा उद्यानिकी विभाग में एक जिल एक उत्पाद चयनित फसल टमाटर पर भी चर्चा की गई। उपस्थित किसान यूनियन के प्रतिनिधियों को, एक जिला एक उत्पाद चयन फसल पर कार्यक्रम/योजना बनाने में कृषकों से सहयोग करने की अपील भी की गई। बैठक में उपस्थित श्री राजेष कुमार अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा जिला झाबुआ द्वारा उपस्थित किसान यूनियन प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत किसानों के खातों से प्रीमियम डेबिट किये जाने, केसीसी ऋण वितरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक संपन्न होने के उपरांत क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्री महेन्द्र हामड़ के खेत में लगी हुई दो बीघा मिर्च किस्म-786 तथा टमाटर फसल किस्म-2048, 2587 का अवलोकन किया गया फसल स्थिति अच्छी अवस्था में पाई गई व आवष्यक तकनीकि सलाह दी गई। भ्रमण के दौरान/बैठक में श्री एच.एस. चौहान सहायक संचालक कृषि, श्री एल.सी. खपेड़, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड पेटलावद, श्री सुरेष इनवाती वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विकासखण्ड पेटलावद तथा श्री बल्लुसिंह चौहान ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: