मानवाधिकारों के सम्मान और सुरक्षा के बिना लोकतंत्र नहीं : न्यायमूर्ति मिश्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 सितंबर 2021

मानवाधिकारों के सम्मान और सुरक्षा के बिना लोकतंत्र नहीं : न्यायमूर्ति मिश्रा

no-democracy-without-human-rights-justice-mishra
नयी दिल्ली, 01 सितम्बर, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए. के. मिश्रा ने आज कहा कि मानवाधिकारों के सम्मान और सुरक्षा के बिना लोकतंत्र जीवित नहीं रह सकता है। न्यायमूर्ति मिश्रा ने आयोग के 15 दिनों के अल्पकालिक ऑनलाइन इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि मानव अधिकारों की अवधारणा कानूनी तौर पर उतनी नहीं है जितनी आध्यात्मिक संदर्भ, सामाजिक व्यवहार और प्रथाओं में निहित है। न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि भारत में केवल मानव ही नहीं बल्कि पारिस्थितिकी में मौजूद सभी प्राणियों सहित पूरे ब्रह्मांड के लिए सम्मान की एक लंबी परंपरा है। इसलिए यह आवश्यक है कि हम उन मूल्यों को विकसित करने का प्रयास करें, जो मानव अधिकारों को बढ़ावा देते हैं , उनकी रक्षा करते हैं, और उनका उल्लंघन नहीं करते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इंटर्न छात्र मानवाधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा दिए गए ज्ञान का सर्वोत्तम उपयोग करेंगे। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में देश भर से एक सौ दस छात्र इंटर्न भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में महासचिव बिंबाधर प्रधान, महानिदेशक (अन्‍वेषण) संतोष मेहरा और श्रीमती अनिता सिन्हा, संयुक्त सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: