बिहार : पोषण विषय पर परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

बिहार : पोषण विषय पर परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

quiz-on-nutrition-bihar
पटना/मुजफ्फरपुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी के द्वारा आज मुजफ्फरपुर के महंत दर्शन दास महिला महाविधायल में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसार पर परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सिविल सर्जन, डॉ विनय कुमार शर्मा,चाँदनी सिंह, ICDS, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जूही प्रवासिनी, मुजफ्फरपुर नाबार्ड के डीडीएम कमल सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, डॉ कनुप्रिया, प्राचार्य, एमडीडीम कॉलेज, की नीतू, मुशहरी सदर की सीडीपीओ अनिशा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका, मुजफ्फरपुर, सुषमा सुमन, डिस्ट्रिक कोऑर्डनैटर, ICDS, रश्मी सिंह, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, डॉ सुशीला सिंह, विभागाध्यक्ष, सीडीएन, एमडीडीम कॉलेज, डॉ कुसुम कुमारी, विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान, एमडीडीम कॉलेज ने संयुक्त रूप से किया |  इससे पूर्व आशुतोष द्विवेदी, उप विकास आयुक्त, मुजफ्फरपुर ने ICDS, जीविका, एवं नेहरू युवा केंद्र के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जहां अन्नप्राशन, गोद भराई, पोषण सेल्फ़ी पॉइंट एवं पोषण से संबंधित अनाजों से रंगोली बनाई गई थी | सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत दल कला श्रीकेंद्र, मुजफ्फरपुर के द्वारा पोषण पर आधारित गीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक का मंच किया गया |  कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए फील्ड आउटरीच ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने कहा कि इस पूरे सितंबर महीने में पूरे भारत में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है, जिससे पोषण के प्रति लोगों में जागरूकता आ सके | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशुतोष द्विवेदी, उप विकास आयुक्त ने कहा कि पोषण के बारे में सरकार के तरफ से कई योजनायें चलाई जा रही है लेकिन सभी लोगों तक ये सूचनाएँ नहीं पहुच पा रही है, ऐसे कार्यक्रमों द्वारा लोगों में जागरूकता लाया जा सकता है | मैं यहाँ उपस्थित सभी छात्राओं से निवेदन करता हूँ कि आप जहां भी जाएँ अपने आस पास के लोगों को पोषण के प्रति अवश्य जागरूक करें | 


डॉ विनय कुमार शर्मा, सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पोषण के प्रति जागरूकता के साथ अपने आस पास के स्थानीय पौधों पर ध्यान देना चाहिए, जिससे हमें प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व मिलते है, और उसका उपयोग कर कुपोषण से बचा जा सकता हैं |  इस अवसर पर चाँदनी सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, ICDS, मुजफ्फरपुर कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कि हर लड़की को एक न एक दिन माँ बनना है इसलिए लड़कियों को विशेष रूप से अपने पोषण का ध्यान रखना और स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए सुबह का भोजन कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए | भोजन में सभी पोशाक तत्वों का विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए |  कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कमल सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी,मुजफ्फरपुर ने कहा कि पोषण की लड़ाई जीतने के लिए आप में इच्छा शक्ति का होना भी अति आवश्यक है, आप को पोषण से जुड़ी जो सूचना मिलती उसको पूरे मन से अमल करे तभी सही पोषण से देश रौशन होगा |   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ कनुप्रिया, प्राचार्य, एमडीडीम कॉलेज, मुजफ्फरपुर ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे छात्राओं में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी |  इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी  प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया साथ ही चित्रकला सह नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया | मौके पर वरिष्ठ शिक्षिका डॉ उषा सिंह, डॉ नीलू कुमारी, डॉ रंजना मल, डॉ नीलम कुमारी, पंखुरी कुमारी, डॉ निशी रानी, डॉ मोमिता, नीता श्रीवास्तव एवं डॉ शालिनी कुशवाहा के साथ बड़ी संख्या में आगंबड़ी सेविका, जीविका दीदी उपस्थित थीं | फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी के गयास अख्तर, अर्जुन लाल, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे |

कोई टिप्पणी नहीं: