लीड्स, 04 सितम्बर, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (127) के विदेशी जमीन पर पहले टेस्ट शतक और उनकी चेतेश्वर पुजारा (61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 153 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को शानदार वापसी करते खराब रौशनी के कारण करीब एक घंटे पहले खेल समाप्त किये जाने तक तीन विकेट खोकर 270 रन बना लिए। भारत के पास अभी मैच में 171 रन की बढ़त है और उसके सात विकेट बाकी हैं। इंग्लैंड को पहली पारी में 99 रन की बढ़त हासिल थी। तीसरे दिन का पूरा खेल पूरी तरह रोहित के नाम रहा। रोहित ने 256 गेंदों पर 127 रन बनाये जिसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल था। यह रोहित का विदेशी जमीन पर पहला शतक था। अपनी पारी के दौरान उन्होंने अपने 3000 रन भी पूरे किये। उन्होंने लोकेश राहुल के साथ ओपनिंग साझेदारी में 34 ओवर में 83 रन जोड़े और फिर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 153 रन की मजबूत साझेदारी की। राहुल ने 101 गेंदों पर 46 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि पुजारा ने 127 गेंदों पर 61 रन में नौ चौके लगाए।
रविवार, 5 सितंबर 2021
रोहित शर्मा का विदेशी जमीन पर पहला शतक, भारत की वापसी
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें