सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 सितम्बर

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फ्रीडम रन का आयोजन


sehore news
नेहरू युवा केंद्र सीहोर द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमती निक्की राठौर के निर्देश पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन आदर्श ज्ञानदीप कान्वेंट स्कूल ग्राम काहिरा जदीद में किया गया। प्रधानाध्यापक श्री मुकेश गुर्जर, शिवा गुर्जर, सुनील गुर्जर के आतिथ्य में बच्चों ने फिट इंडिया मूवमेंट का संदेश देते हुए दौड़ लगाई। इस अवसर पर स्वयंसेवक मेघा महेश्वरी और पवन पंसारी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में रघुवीर राजपूत प्रथम, दीपिका राजपूत द्वितीय, मुस्कान गुर्जर तृतीय रहे और विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


भाजपा जिला कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित, पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि

  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने की श्रद्धांजलि अर्पित

सीहोर। भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।   भाजपा प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा  पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ वक्ताओं के द्वारा तत्कालीन केंद्रीय मंत्री रहते हुए श्री सिंधिया के द्वारा प्रदेश सहित देश भर में किए गए जन हितेषी विकास कार्यों  को याद किया गया।  पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुदेश राय, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य दामोदर राय पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सीताराम यादव, जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश मेवाडा, भाजपा नेता कमलेश कटारे,युवा भाजपा नेता पंकज गुप्ता,भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र राजपूत, भाजपा पंचायती राज जिला अध्यक्ष पंडित महेश दुबे, भाजपा जिला आईटी सेल प्रमुख हृदेश राठौर,पार्षद सत्यनारायण बारिया मुकेश मेवाडा, भाजपा पिछड़ा वर्ग नेता कमलेश कुशवाहा, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष बृजमोहन सोनी, द्वारका चांडक, सतीश मंत्री सनी राय मोनू विश्वकर्मा ओमप्रकाश रैकवार लक्ष्मण चौकसे,नरेंद्र राजपूत, अखिलेश सोलंकी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


प्रभावशाली लोगों के द्वारा गवाखेड़ा में दिया गया घटना को अंजाम

  • अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, न्याय के लिए भटक रहा है गरीब परिवार

sehore news
सीहेार/ आष्टा। ग्राम गबाखेड़ा में सैनिक के दहा संस्कार की आड़ में शमशान से लगी गरीब की झुग्गी तोडऩे का मामला सामने आया है। अखिल भारतीय आदिवसी विकास परिषद सचिव बाबूलाल भील के नेत़ृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा इस मामले में गुरूवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है। पीडि़त भेंरू सिंह पिता भवानी सिंह मालवीय ने बताया की ग्राम गबाखेड़ा तहसील आष्टा जिला सीहेार का निवासी है। गांव में सैधव समाज की धर्मशाला के सामने ८० वाई ३० फीट पट्टे की भूमि पर झुग्गी बनी हुई थी जिस से सैनिक के दहा संस्कार के दिन २५ सितंबर को जेसीबी मशीन से दबंग अजब सिंह ठाकुर पिता गप्पु सिह ठाकुर, मोहन सिह पिता रंजीत सिंह धमेंद्र सिह पिता गजराज सिंह, इंदर सिंह पिता रंजीत सिंह बलवान सिंह जगन्नाथ सिंह योगेंद्र सिंह पिता फूल सिंह ठाकुर ने तुड़वा दी। बताया जाता है की सामाजिक धर्मशाला के पास अनुसुचित परिवार की भूमि को तारफेंसिग कर कब्जे में कर लिया गया है। फरियादी ने अतिक्रमणकर्ताओं पर कठौर कार्यवाही करने और तार फेंसिग तुडवाकर पीडि़त परिवार को शासन स्तर पर झुग्गी बनाकर दिए जाने की मांग की है। प्रशासन के द्वारा अगर उक्त गरीब परिवार को झुग्गी बनाकर कब्जा नहीं दिलवाया गया तो पीडि़त परिवार के साथ आदिवासी विकास परिषद के द्वारा तहसील कार्यालय आष्टा के समक्ष भूख हड़ताल की जाएगी।


भाजपा ने माधवराव सिंधिया की 20 वी पुण्यतिथि मनाई,दी श्रद्धांजलि


sehore news
सीहोर।  भारतीय जनता पार्टी सीहोर ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीयमंत्री और जननेता कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 20 वी पुण्यतिथि जिला भाजपा कार्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर सीहोर विधायक सुदेश राय, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दामोदर राय, सीताराम यादव, नरेश मेवाड़ा, जिलामहामंत्री राजकुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राजपूत, जिला कार्यालय मंत्री पंकज गुप्ता, जिलामीडिया सह प्रभारी हृदेश राठौर सहित जिले के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओ ने कैलाशवासी स्वर्गीय श्री माधवराव सिंधिया को पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं नेताओ ने कैलाश वासी श्रीमन्त माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए  श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा उनके द्वारा राष्ट्रहित मे किये गये योगदान को याद किया और कहा कि माधवराव जी ने राष्ट्र को अपने अतुल्य योगदान से शीर्ष पर पहुंचाने वाले देश के इतिहास के सबसे सफल रेल मंत्री, देश के सबसे होनहार उड्डयन मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्रित्व कार्यकाल में मानवीय संसाधनों के चहुमुखी विकास से देश का कायाकल्प करने वाले,मंत्री रहे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रहते हुवे युवाओ को भी उन्होंने आगे बड़ाया है।


मॉनिटरिंग दल ने किया सोयाबीन अनुसंधान कार्यों का अवलोकन


भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निर्देश पर कृषि महाविद्यालय में संचालित अखिल भारतीय समन्वित सोयाबीन अनुसंधान परियोजना के अनुसंधान कार्यों का अवलोकन दल के वैज्ञानिक डा. राघवेन्द्र तथा डा. नटराजन ने किया। अवलोकन के दौरान परियोजना प्रभारी डा. एसआर रामगिरी, डा. मोली सक्सेना, डा. एमडी व्यास, डा. नंदा खांडवे एवं डा. आरसी जैन ने अपने विषयो पर चल रहे अनुसंधान कार्य पादप प्रजनन, पौधरोग, सस्य तकनीक कीट नियंत्रण एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान के बारे में जानकारी दी। भ्रमण के दौरान श्री त्रिलोचन सिंह व पवन मरावी,  रमेश यादव भी उपस्थित थे।


प्रभात फेरी का रूट एवं कार्यक्रम स्थल परिवर्तित


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रभात फेरी का रूट एवं कार्यक्रम स्थल परिवर्तित किया गया है। प्रभात फेरी जिला न्यायालय परिसर से प्रातः 8:00 बजे भोपाल नाका, इंग्लिशपुरा, कोतवाली चौराहा, आनन्द डेरी, बस स्टेण्ड-टाऊन हॉल पहुंचेगी। टाऊन हॉल परिसर में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आरएन चंद एवं कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर संबोधित करेंगे।


समाज सेवियों का सम्मान करने की पहल सराहनीय है - मंत्री श्री परमार


sehore news
मानव सेवा से बडा कोई धर्म नहीं है। सीहोर के अनेक लोगों ने निस्वार्थ भाव से सेवा कर मानव सेवा की मिशाल पेश की है। ऐसे समाज सेवियों का सम्मान करने की सराहनीय पहल पत्रिका समाचार पत्र द्वारा की गई है। यह बात स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने टाउन हॉल में आयोजित सीहोर अचीवर अवार्ड कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में समाजसेवियों तथा जिले का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में अनेक लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पीडितों की सेवा की है। ऐसे ही लोगों के कार्यों से समाज के अनेक लोग प्रेरित होकर सेवा के लिए आगे आते है। विपदा की इस घडी का सभी ने मिलकर सामना किया है, यही हमारी सामाजिक एकता कि सबसे बडी ताकत है। कार्यक्रम में उन्होंने ऐसी प्रतिभाओं और समाजसेवियों को सम्मानित करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर तथा एसपी श्री मयंक अवस्थी ने भी संबोधित किया।  


कोविड गाइडलाइन के तहत मनाएं जाएंगे आगामी त्योहार

  • वर्तमान में प्रभावशील कोविड गाइडलाइन के तहत मेलों एवं कार्यक्रमों पर रहेगा प्रतिबंध, जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में प्रभावशील कोविड गाइडलाइन के तहत आगामी पर्व शांति, सदभाव और सौहार्द के साथ मनाएं जाएंगे। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि कोविड का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। अभी भी प्रदेश में कोविड पॉजिटिव मरीज आ रहें है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने अपील भी की है। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि  गृह मंत्रालय द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के तहत निर्धारित संख्या में लोगों की उपस्थिती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने शांती समिति के सदस्यों से अपील की है, कि कार्यक्रमों के दौरान लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन कराने में सहयोग प्रदान करें। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सदस्यों के सुझाव पर त्यौहार के दौरान पेयजल, सफाई, विद्युत आपूर्ति संबंधी आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। एसपी श्री मयंक अवस्थी ने कहा कि शहर में सभी पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की परंपरा है। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में नागरिकों का सक्रिय सहयोग की अपेक्षा है। बैठक में समिति के अनेक सदस्यों ने कई बहुमूल्य सुझाव दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती गुन्चा सनोबर, एडिशनल एसपी श्री समीर यादव, एसडीएम श्री रवि वर्मा, श्री जसपाल अरोरा, श्री राजेश राठौर सहित शांति समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे।


गांधी जयंती पर  ग्राम सभाएं होगी आयोजित


sehore news
गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस ग्राम सभा में गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री द्वारा जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से चर्चा की जायेगी। गांधी जयंती से ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जाएगा।  ग्राम सभा में पूर्व में दिये निर्देशों के अलावा राज्य स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अतिरिक्त एजेंडा भी शामिल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित की जाने वाली ग्राम सभा का आयोजन सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।  ग्राम सभा में ओडीएफ प्लस ग्राम की अवधारणा से ग्रामीणों को अवगत कराना।,एसबीएम अंतर्गत ग्राम में किये गये कार्यों को प्रस्तुतीकरण, ठोस उपशिष्ट प्रबंधन हेतु गीला और सूखा कचरा को स्त्रोत स्तर पर पृथक करने और उसके पश्चात प्रबंधित करने के संबंध में ग्राम वासियों को अवगत कराना।, प्लास्टिक का परित्याग, कम उपयोग तथा पुनरूपयोग द्वारा प्लास्टिक कचरे को प्रबंधित करने हेतु ग्राम वासियों को अवगत कराना एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित करने संबंधी शपथ दिलाना।, गोवरधन योजना अंतर्गत गोबर तथा एग्रोवेस्ट से बायोगैस प्लांट की आवश्यकता पर चर्चा, घरी एवं संस्थाओं से निकलने वाले ग्रेवाटर के प्रबंधन हेतु घरेलू एवं सामुदायिक सोक/लीच पिट की तकनीक से ग्राम वासियों को अवगत करना।, ग्राम को ओडीएफ प्लस बनाये जाने हेतु की जाने वाली स्वच्छता गतिविधियों में स्वयंसेवी बनने वाले ग्राम वासियों का पंजीयन तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छाग्रहियों का सम्मान भी किया जाएगा।


जिले में आज कोई भी व्ययक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या शून्य


पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10142 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10020 हैं। आज 741 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 201, श्यामपुर से 177,  नसरूल्ला गंज 73, आष्टा से 202,  बुधनी से 57  तथा  इछावर से 31 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 270052 हैं। जिनमें से 258000 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 711 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1839 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।


परिवार कल्याण कार्यक्रम में तहत जिले के 1663 हितग्राहियों, 31 लाख 57 हजार रूपए से अधिक की राशि को प्रदान की गई

  • स्थाई एवं अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों की सेवाओं में प्रदान की जाती है क्षतिपूर्ति एवं प्रोत्साहन राशि

राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में चालू वित्तीय वर्ष में 1663 हितग्राहियों को 31 लाख 57 हजार 800 रूपए की राशि उनके खातो में प्रदान की गई है। भारत सरकार द्वारा सीहोर जिले को मिशन परिवार विकास कार्यक्रम में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्थायी सेवाएं महिला एवं पुरूष नसबंदी सहित अस्थायी सेवाएं दो बच्चों में अंतर रखने के लिए पीपीआईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन, छाया टेबलेट, आईयूसीडी लगाई जाती है या कंडोम का उपयोग किया जा सकता है।  हितग्राहियों को क्षतिपूर्ति एवं प्रेरक को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि महिला नसबंदी पर हितग्राही महिला को प्रसव के 7 दिवस के भीतर नसबंदी कराने पर 3000 रूपए एवं प्रेरक को 400 रूपए उनके खातों में प्रदान किए जाते है। हितग्राही महिला द्वारा सामान्य नसबंदी कराने पर 2000 रूपए एवं प्रेरक को 300 रूपए उनके खातों में प्रदान किए जाते है। पुरूष नसबंदी कराने पर हितग्राही पुरूष को 3000 रूपए तथा प्रेरक को 300 रूपए प्रदान किए जाते है। उसी तरह अस्थायी साधन पीपीआईयूसीडी लगवाने पर हितग्राही महिला को 300 रूपए तथ प्रेरक को 150 रूपए की राशि दी जाती है। पीपीआईयूसीडी महिला को माहवारी के दौरान कभी भी या प्रसव के 48 घंटे के अंदर या 6 सप्ताह बाद लगवाई जा सकती है अथवा गर्भपात के तुरंत पश्चात लगाई जा सकती है। पीपीआईयीसीडी 380 ए 10 वर्ष के लिए सुरक्षित है। गर्भनिरोधक साधन आईयूसीडी 375 ए 5 वर्ष के लिए सुरक्षित है। अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर हितग्राही महिला को प्रति इंजेक्शन 100 रूपए प्रदान किए जाते है। यह गर्भ में अंतर का सबसे आसान तरीका है। अंतरा इंजेक्शन 2 बच्चों में अंतर रखने के लिए सही उपाय है महिला को 1 इंजेक्शन 3 माह में 1 बार लगवाना होता है। चिकित्सकीय गर्भसमापन के तुरंत बाद अथवा प्रसव के 6 सप्ताह पष्चात लगाया जा सकता है। गर्भ रोकने का एक और सुरक्षित उपाय 3 माह तक सप्ताह में 2 बार उसके बाद सप्ताह में 1 बार छाया गर्भनिरोधक गोली भी खायी जा सकती है। परिवार कल्याण कार्यक्रम केे अंतर्गत स्थायी एवं अस्थायी उक्त सेवाओं में विकासखण्ड आष्टा में 535 हितग्राहियों को 9 लाख 74 हजार 100 रूपए,विकासखण्ड बुदनी में 94 हितग्राहियों को 74 हजार 100 रूपए, विकासखण्ड इछावर में 170 हितग्राहियों को 3 लाख 86 हजार 700 रूपए, नसरूल्लागंज ब्लॉक में 223 हितग्राहियों को 3 लाख 89 हजार 900 रूपए, श्यामपुर में 389 हितग्राहियों को 8 लाख 43 हजार 600 रूपए तथा जिला चिकित्सालय सीहोर द्वारा 252 हितग्राहियों को 4 लाख 89 हजार 400 रूपए की राशि हितग्राहियों के खातों में प्रदान की गई है।


एक अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

  • वृद्धजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए होगी विशेष व्यवस्था

एक अक्टूबर को अंतर्राष्टीय वृद्धजन दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में विशेष जांच एवं उपचार शिविर आयोजित करने के निर्देश संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा दिए गए है। जिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सिविल अस्पताल  में भी इस अवसर पर वृद्धजनों के लिए जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रातः 9 से 4 बजे तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में वृद्धजनों की जांच एवं उपचार के लिए विशेषज्ञों चिकित्सकों के साथ स्टॉफ नर्स, फिजियोथेरपिस्ट, लैब तकनीशियन एवं फार्मासिस्ट की विशेष उपस्थिति सुनिश्चित करने के निेर्देश जावर संस्था प्रभारियों को दिए गए है। एनसीडी क्लीनिक का नाम अब एनसीडी एवं वृद्धजन क्लिनिक किया जाएगा। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वृद्धजन और वरिष्ठ नागरिको के लिए रैम्प एवं व्हील चेयर की सुविधा अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए है। ओपीडी, दवा वितरण केन्द्र के पंजीयन कक्ष में वृद्धजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए पृथक पंक्ति की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। असंचारी रोग के उपचार हेतु चिन्हाकित बुजुर्गों का एनसीडी एप में पंजीकरण कर नियमित उपचार करने का दायित्व चिकित्सा अधिकारी का रहेगा।


जिले में रोजगार मेले 21 अक्टूबर से


कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देंश पर जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। शासकीय महाविद्यालय आष्टा में 21 अक्टूबर को, शासकीय महाविद्यालय इछावर में 22 अक्टूबर को, शासकीय महाविद्यालय नसरूल्लागंज में 25 अक्टूबर को, शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर में 26 अक्टूबर को, शासकीय महाविद्यालय लाडकुई में 27 अक्टूबर को, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर में 29 अक्टूबर को 12.00 बजे से 4.00 बजे तक रोजगार मेले आयोजित किये जाएंगे। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने युवक- युवतियों से अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेज लेकर अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में शामिल होने का अनुरोध किया है। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कंपनियों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रोजगार मेले की नोडल अधिकारी शासकीय चन्द्रशेखर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन रोहिला को नियुक्त किया गया है।


रोजगार उत्सव कार्यक्रम आज


जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से 1 अक्टूबर को रोजगार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन रोजगार कार्यालय के रूम 118 में किया जा रहा है। अपोलो होम हेल्थकेयर लिमिटेड न्यू देहली के प्रतिनिधी बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन करेंगे। चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिंग एक वर्षीय नर्सिंग अनुभव तथा आयु 18 से 35 वर्ष होना चाहिए।


पुलिस विभाग ने नागरिकों से ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की अपील


sehore news
जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहें है। ऑनलाइन ठगी को लेकर पुलिस विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की। एडीशनल एसपी श्री समीर यादव ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शासकीय विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित, पेट्रोल पम्प सहित प्रतिष्ठानों के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कराकर ऑनलाइन ठगी कर रहें है। एडीशनल एसपी श्री समीर यादव ने सभी नागरिकों से अपील की है, कि उन्हें पैसे ट्रांसफर आने संबंधी कोई भी अंजान व्यक्ति से कॉल या मेसेज आते है, तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। ताकि ऑनलाइन ठगी करने वाले ऐसे लोगों के विरूद्व त्वरित कार्रवाही की जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं: