पुलिस के हत्थे चढ़ा 18 वारदातों में लिप्त और छह थानों का कुख्यात चोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

पुलिस के हत्थे चढ़ा 18 वारदातों में लिप्त और छह थानों का कुख्यात चोर

police-capture-thieves
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय)  द्वारका जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन "वर्चस्व" के तहत सक्रियता और पेट्रोलिंग गश्त बढ़ाते हुए क्षेत्र की सुरक्षा और आपराधिक वारदातों पर लगाम कसी है। इसी कड़ी में एक बार फिर मोहन गार्डन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ तब लगी जब एक 18 से अधिक चोरी,सेंधमारी,वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त रहे कुख्यात अपराधी सुमेश उर्फ़  विशाल उर्फ़ डेरू पुत्र मदन पाल निवासी रणहौला को सूचना और गश्त के आधार पर गिफ्तार किया।  ज्ञात हो कि हाल के दिनों में मोहन गार्डन, बिंदापुर, डाबरी, उत्तम नगर, नजफगढ़ और छावला के क्षेत्र में चोरी और घर चोरी की एकाएक घटनाएं हुई हैं। उपर्युक्त चोरों द्वारा फैलाए गए आतंक के कारण कई लोग अपनी मेहनत की कमाई लूटनें से नहीं बचा सके। इसी को देखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त नजफगढ़ जितेंद्र पटेल के पर्यवेक्षण और  राजेश मौर्य, थानाध्यक्ष मोहन गार्डन ने नेतृत्व में एएसआई मनोज,एएसआई ओमप्रकाश,कांस्टेबल संदीप ,कांस्टेबल अश्वनी  की टीम ने सीसीटीवी फुटेज व घटना के आधार पर सुराग जुटाए और सघन जाँच करते हुए बीते सोमवार शाम लगभग 07:00 बजे राहुल चौक के पास मोटरसाइकिल नंबर डी.एल-4 एससीएस - 8413 पर एक व्यक्ति को रोका। पूछताछ व जांच में उसकी पहचान सुमेश @ विशाल उर्फ डेरू पुत्र मदन पाल निवासी  गली नंबर 11, खुशी राम कॉलोनी, विकास नगर, रणहौला आयु 22  वर्ष के रूप में हुई। ईएमवीटी नंबर 27416/21 डीटी के तहत मोटर साइकिल चोरी हुई पाई गई। आगे की पूछताछ में उसने घर में चोरी और चोरी के कई मामलों में संलिप्तता का खुलासा किया। उन्हें आगे की जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया और आगामी सावधानीपूर्वक जांच में चोरी की नकदी की वसूली के साथ घर चोरी और चोरी के 16 और मामले मोहन गार्डन थाना पुलिस हल कर दिए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस गिरफ्तारी से कुल 17 मामलों में अच्छी रिकवरी हुई है। आरोपी अपराधी सुमेश नशे का आदी है और गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके पिता रेहड़ी पर रेहड़ी-पटरी करते हैं। वह 5वीं क्लास से स्कूल ड्रॉपआउट है। वह 5 भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं। इस कुख्यात चोर की गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस की सफलता में एक उपलब्धि और जुड़ गयी है।  

कोई टिप्पणी नहीं: