पटना, 27 अक्टूबर, केंद्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार तथा भारतीय खाद्य निगम,मुख्यालय,नई दिल्ली एवं आंचलिक कार्यालय (पूर्वी अंचल), भारतीय खाद्य निगम, कोलकाता के निर्देशानुसार भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना में 26 अक्टूबर 2021 से 01 नवाबर 2021 तक “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021” मनाया जा रहा है । इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । महाप्रबंधक,बिहार क्षेत्र के संजीव कुमार भदानी ने 26 अक्टूबर (मंगलवार) को क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में बाधक भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए हर समय ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के उच्च मानक बनाए रखने के लिए सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलवाई। केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार इस वर्ष सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाए जाने का विषय ‘स्वतंत्र भारत@ 75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ है। निगम की ओर से बताया गया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सतर्कता कार्यशाला,स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यकमों का आयोजन किया जाएगा और प्रतिभागियो को सम्मानित किया जाएगा।
बुधवार, 27 अक्टूबर 2021

बिहार : भारतीय खाद्य निगम में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021’ का आयोजन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें