मेरठ (उप्र) ,21 अक्टूबर, जिले में चौबीस घंटे में 32 नए मरीज मिले हैं तथा रोज बढ़ रहे मरीजों के कारण आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया। दो लोगों की मौत हो गई। डेंगू को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन के अनुसार मेरठ में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 32 नए मरीज मिले हैं, और अब यहां डेंगू के मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 981 हो गया है, जबकि अब तक इस बुखार से दो लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 715 लोगों ने डेंगू को मात भी दी है। अधिकारियों के अनुसार मेरठ के मलियाना, कंकरखेड़ा, जयभीमनगर, कैंट, रजबन, साबुन गोदाम और नंगला बट्टू में बड़ी संख्या में डेंगू के मामले सामने आये हैं। देहात में सबसे ज्यादा मरीज रोहटा, मवाना, रजपुरा, जानी और दौराला ब्लॉक में मिले हैं। मोहन के अनुसार वर्तमान में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 266 है जिनमें 102 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 164 मरीजों का उनके घर पर ही उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि 715 मरीज डेंगू का मात देने में सफल हो चुके हैं।
शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021

मेरठ में सामने आये डेंगू के 32 नए मरीज
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें