पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के घर पर चोरी की हुई घटना से बिहार के सुशासन की सरकार की पुलिस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। ये बातें बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कही। उन्होंने कहा कि चोरी ऐसे समय में हुई है जब सभी को पता था कि अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा दिल्ली से वापस आने वाले हैं। जिस प्रकार से खिड़की के ग्रिल को तोड़ा गया है ये वाई श्रेणी सुरक्षा प्राप्त किसी गणमान्य व्यक्ति के जान पर खतरे की कोशिश का मामला बनता दिख रहा है। ऐसे में जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उस आवास में स्वयं ज्यादा वक्त गुजारते हैं और कई कीमती सामान वहां उनके हैं फिर भी पुलिसिया शिथिलता यह बताने को काफी है कि पुलिस व्यवस्था राजधानी पटना में भी चरमरा गई है। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन के दांवों की पोल खोलती यह घटना बड़े राजनीतिक साजिश की ओर इशारा कर रही है और राज्य के पुलिस व्यवस्था की कलई खोल रही है। उन्होंने कहा कि वाई श्रेणी सुरक्षा प्राप्त कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा का घर यदि सुरक्षित नहीं है तो फिर राज्य के आम नागरिक भगवान भरोसे ही है। सबसे बड़ी बात ये है कि जब सभी को पता था कि वें दिल्ली से वापस पटना आने वाले हैं बावजूद इसके इस तरह की घटना का होना उनके ऊपर जानलेवा हमले की ओर इशारा कर रही है। नीतीश कुमार को अपनी पुलिस व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है और उनके झूठे सुशासन का ढ़ोल नगाड़ा बजाना बन्द कर बिहार के लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए।
- बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के घर केवल चोरी नहीं बल्कि बड़ी साजिश का अंदेशा
शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021
बिहार : कांग्रेस अध्यक्ष के सुरक्षा पर बड़ी आपराधिक साजिश का अंदेशा : राठौड़
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें