राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नेटबॉल मैच और स्वच्छता श्रमदान का किया जाएगा आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नेटबॉल मैच और स्वच्छता श्रमदान का किया जाएगा आयोजन

rashtriy-ekta-diwas
पटना/सिवान, 29 अक्टूबर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय, छपरा के फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी तथा देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती तथा राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह से एक दिन पूर्व 30 अक्टूबर को सिवान के जीरादेई स्थित महेंद्र उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज में नेटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। नेटबॉल मैच का उद्घाटन जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा करेंगे। मैच में सिवान के चार प्रखंडों - सिवान, जीरादेई, आंदर और बसंतपुर की नेटबॉल टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें दो टीमें लड़कियों की तथा दो टीमें लड़कों की होंगी। नेटबॉल मैच के विजयी एवं रनर अप टीम के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम में सिवान की सांसद कविता सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन सिवान स्थित राजेंद्र पार्क में 31 अक्टूबर को किया जाएगा। साथ ही नेटबॉल मैच के उपरांत महेंद्र उच्च विद्यालय, जीरादेई में ही 30 अक्टूबर को मंत्रालय के विभागीय  कलाकार जादूगर ओपी सरकार के द्वारा जादू का शो भी दिखाया जाएगा। इसके साथ ही 30 अक्टूबर की सुबह सिवान शहर में क्लीन इंडिया के तहत स्वच्छता श्रमदान का भी आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता श्रमदान के दौरान सिवान की मुख्य सड़क पर स्वच्छता ड्राइव चलाया जाएगा। स्वच्छता ड्राइव सिवान शहर के काली मंदिर से लेकर दरबार हॉल तक चलाया जाएगा। इस दौरान ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, सिवान मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: