मधुबनी : डीएम ने फुलपरास में पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 अक्तूबर 2021

मधुबनी : डीएम ने फुलपरास में पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

dm-madhubani-inspact-panchayat-election-prepration
मधुबनी : आज दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने 8 अक्टूबर को जिले के फुलपरास एवं खुटौना प्रखंडों में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस क्रम में वे सर्वप्रथम फुलपरास प्रखंड कार्यालय पंहुचे। वहां उन्होंने ईवीएम सीलिंग कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, फुलपरास के द्वारा उन्हें प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव की विभिन्न तैयारियों से अवगत कराया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा उन्हें कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय क्षेत्र में आचार संहिता के पालन का जायजा लेने सड़क मार्ग से खुटौना पंहुचे। जहां खुटौना प्रखंड अंतर्गत प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय, खुटौना के प्रांगण में चल रही चुनाव संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण किया। बताते चलें कि वहां भी ईवीएम सीलिंग का कार्य किया जा रहा था। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, खुटौना से चुनाव की तैयारियों से जुड़े विनिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने ईवीएम एवं मतपेटियों के डिस्पैच में सावधानी बरतने योग्य कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खुटौना का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान ओपीडी बंद पाया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉo आदित्य कुमार झा द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि गांधी जयंती के अवसर पर अवकाश के कारण ओपीडी बंद है और आकस्मिक सेवा चालू है। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि आज क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर कोरोना वैक्सिनेशन का मेगा कैंप लगाया गया है। इस कारण भी बड़ी संख्या में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी इन वैक्सीनेशन सेंटर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: