मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का समापन

mental-health-week
अंबिकापुर.आज सोमवार को मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह (04 से11 अक्टूबर) के अंतिम दिन जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, सुरगुजा, राजीव गाँधी गवर्नमेंट पी जी कॉलेज एवं राजमोहिनी गर्ल्स पी जी कॉलेज, अंबिकापुर के संयुक्त रूप से वेबिनार का आयोजित किया गया. इस वेबिनार के मुख्य वक्ता राज्य मानसिक चिकित्सालय के साइकेट्रिस्ट डॉ मल्लिकार्जुन राव थे.मुख्य वक्ता ने आज के समय में छात्र -छात्राओं में होने वाली मानसिक समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा किये. छात्र -छात्राओं द्वारा अंत में मुख्य वक्ता से बहुत से सवाल भी किये.जिनका मुख्य वक्ता ने बहुत ही सरल भाषा में जवाब दिए.  कार्यक्रम में राजीव गाँधी गवर्नमेंट पी जी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रशीदा परवेज़, राजमोहिनी गर्ल्स पी जी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ज्योति सिन्हा एवं जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉ पी के सिन्हा ने कार्यक्रम में सबका स्वागत किये. डॉ तृप्ति विश्वास द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया. जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से चिकित्सा मनोवैज्ञानिक सी पी सुमन कुमार ने मानसिक रोग में क्या थेरेपी अपनाये उनके बारे में जानकारी दिए. डॉ एजेन टोप्पो द्वारा अंत में सबको धन्यवाद ज्ञापन किया गया. कार्यक्रम में दोनों कॉलेज के सभी प्रोफेसर, छात्र -छात्राओं एवं जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से डॉ रितेश सिंह, मेडिकल ऑफिसर एवं सभी मानव संसाधन वेबिनार में उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: