झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अक्टूबर

सोशल फ्लॉय नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी की एप्लिकेशन लॉन्च, थांदला के युवा के प्रयास को नगर ने जमकर सराहा


jhabua news
थांदला। मध्य प्रदेश की पहली बड़ी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की नींव झाबुआ जिलें के छोटे से शहर थांदला में रखी गई। जिसका भव्य शुभारम्भ माया नगरी मुंबई की पांच सितारा होटल ताज में पूरे भारत के  करीब 300 लोगों के बीच हुआ। आज उसकी एप्लिकेशन लॉन्चिंग का भव्य समारोह कम्पनी के ब्रांड एम्बेसडर बनाये गए तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम भव्य गाँधी (तप्पू) के मुख्य आतिथ्य में तथा भाजपा मध्यप्रदेश अजजा अध्यक्ष कलसिंग भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा विधानसभा प्रभारी अनिल भंसाली, साधना प्लस इंदौर डिवीजन हेड एम एल परमार, पूर्व प्राचार्या सुश्री जया पाठक, भाजपा युवा प्रकोष्ठ के संजय भाबर, भारतीय प्रेस आयोग मध्यप्रदेश प्रभारी पवन नाहर, भारतीय प्रेस आयोग मध्यप्रदेश अध्यक्ष समकित तलेरा, आँचलिक पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा, भारतीय पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष आत्माराम शर्मा, एसडीओपी एम एस गवली, मेडिकल ऑफिसर डॉ मनीष दुबे, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान सहित नगर के पत्रकारों के विशेष आतिथ्य में एक निजी स्थान पर सम्पन्न हुआ। कम्पनी के एम डी मयंक जैन ने सोशल फ्लॉय नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी की कार्य योजना को बखूबी तरीके से बताते हुए घर के दैनिक उपयोगी वस्तुओं को बदलकर करोड़पति बनने की शानदार योजना बताई। जैन ने कहा कि कम्पनी से जुड़ने वाला हर सदस्य फ्लायर्स बनेगा व कम्पनी उनके सपनों को साकार करने में कोई कसर नही छोड़ेगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी आगन्तुक अतिथी मेहमानों का पुष्प माला पहनाते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वही कंपनी से जुड़े 31 डायरेक्टर एवं को फाउंडर के लिए कपल दुबई ट्रिप तथा समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों को दो दिन की क्रूज जहाज की सैर की घोषणा की। इस अवसर पर कम्पनी की एप्लिकेशन लॉन्च करते हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम तप्पू उर्फ भव्य गांधी ने कहा कि सोशल फ्लॉय का प्लान बड़ा जबरजस्त है वह हर किसी के सपनों को पूरा करेगा। उनके प्रथम नगर आगमन पर नगर की जनता खासकर बच्चों में उनका क्रेज जबरजस्त देखने को मिला। कम्पनी के डायरेक्टर अर्पित प्रवीण मेहता के निवास पर उनका भव्य स्वागत किया गया जहाँ अपार जनसमूह ने उनके साथ सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाया। कम्पनी के एप्लिकेशन व प्रोडक्ट लॉचिंग अवसर पर देशभक्ति, बेटी बचाओ, स्वच्छता अभियान एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आधारित रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति मुंबई डांस ग्रुप द्वारा दी गई जिसका भरपूर आनन्द उपस्थित समुदाय ने उठाया।  कार्यक्रम का संचालन विनम्र जैन एवं आभार प्रदर्शन डायरेक्टर शशांक पोरवाल एवं सम्यक मेहता द्वारा किया गया।


इनरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ ‘शक्ति’ ने बाड़कुआं गांव में ‘‘नेकी की एक्टीवा’’ के तहत ग्रामीणों को आवष्यक सामग्रीयों का किया वितरण, दीपावली मिलन समारोह भी बच्चों के साथ मनाएंगे


jhabua news
झाबुआ। इनरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ ‘शक्ति’ ने शक्ति के उत्सव नवरात्रि पर ‘‘नेकी की एक्टिवा’’ प्रोजेक्ट किया। जिसके अंतर्गत क्लब के मेंबर्स ने अपनी-अपनी एक्टिवा पर गृहस्थी का सामान, जिसमें बर्तन, फुटवेयर, कपड़े, बच्चों के स्कूल बैग, लंच बॉक्स, वॉटर बॉटल, स्वेटर्स, ब्लैंकेट जैसे अन्य बहुत से सामान अपने गोद लिए गांव बड़कुआं में ग्रामीणजनों को वितरित किए। जानकारी देते हुए संस्था की अध्यक्ष ऋतु सोडाणी ने बताया कि यह क्लब का फिक्स प्रोजेक्ट है, जो हर साल दीपावली के पहले क्लब द्वारा किया जाता है, चूंकि बाडकुवा गांव क्लब द्वारा एडॉप्ट किया हुआ है, इसलिए ये प्रोजेक्ट वही पर किया गया। बाड़कुआं में स्थित शासकीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाआंें ने संस्था को बताया कि यहां पर अध्ययन करने वाले बच्चे पढ़ाई में बहुत तेज हैं। साथ ही उनके माता-पिता को खेती में भी मदद करते हैं.। सभी दैनिक उपयोगी सामग्री लंच बॉक्स, वॉटर बॉटल, स्कूल बैग और खिलोने पाकर अत्यंत ही प्रसन्नचित हुए। उनकी चेहरे खुषी से खिल उठे। इस दौरान सभी ने कोविड के नियमों का भी पालन किया।


यह रहे उपस्थित

क्लब अध्यक्ष श्रीमती सोडाणी ने आगे बताया कि यहां ग्रामीणों, विषेषकर बच्चों का उत्साह देखकर संस्था द्वारा आगामी दीपावाली सेलिब्रेशन भी इन्हीं के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान क्लब अध्यक्ष ऋतु सोडानी, क्लब सचिव हंसा कोठारी संस्थापक डॉ शैलू बाबेल, एग्जीक्यूटिव मेंबर विधि धारीवाल, शीतल जादौन, प्रीति चौधरी, सोनम सिप्पी, निधिता रूनवाल, दीपा सोनी, निधि रुनवाल आदि उपस्थित थे।


युवा ज्योतिष षिरोमणी आचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास ज्योतिष के क्षेत्र में दिल्ली में हुए सम्मानित, पं. व्यास को इंडो अमेरिकन एस्ट्रोलॉजिकल अवार्ड प्रदान किया गया


jhabua news
झाबुआ। देष की राजधानी दिल्ली में अंर्तराष्ट्रीय एस्ट्रोलॉजी एंड फेडरेशन द्वारा आयोजित ज्योतिष कांफ्रेंस में झाबुआ जिले के युवा ज्योतिष षिेरोमणी आचार्य पंडित द्विजेन्द्र व्यास को इंडो अमेरिकन एस्ट्रोलॉजिकल अवार्ड से नवाजा गया है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के अलग-अलग विधाओ में विद्वान ज्योतिषकारो को आमंत्रित किया गया था। करीब 200 ज्योतिषकारांे ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। समारोह में भारतीय वित्तीय स्थिति पर चर्चा की गई। जिसमे पंडित द्विजेन्द्र व्यास ने प्राचीन ज्योतिष के कई तथ्यों की जानकारी दी। दिल्ली से डॉ एचएस रावत, अरुण बंसल, अनिल वत्स, डॉ दिलीप कुमार, पूर्व मंत्री उत्तराखंड नंदकिशोर ने पं. व्यास को अवार्ड देकर सम्मानित किया। पंडित व्यास ने बताया कि उनके गुरू डॉ अनिल तिवारी जांजगीर छत्तीसगढ़ ने उनका संपूर्ण मार्गदर्शन किया एवं अवार्ड मिलने पर दिल्ली के सभी ज्योतिषकारो ने शुभकामनाएं प्रेषित की। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं केडी सोनकिया, प्रदेष महिला इकाई अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त डीएसपी’ श्रीमती पूर्णिमा व्यास ने भी इस गौरवमयी उपलब्धि पर प्रसंषा व्यक्त की है।


झाबुआ से इन्होंने प्रेषित की बधाई

पंडित व्यास को ज्योतिष के क्षेत्र में दिल्ली में सयम्मानित किए जाने पर झाबुआ से उन्हें वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत, आसरा परमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर, आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, आसरा के वरिष्ठ सदस्य सुधीर कुशवाह सामाजिक महासंघ क जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, संकल्प ग्रुप से श्रीमती भारती सोनी, पंडित विनोद दवे, पं. संतोष उपाध्याय, पं. मनोज दवे, अमरीश दुबे, उमापति महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भाटी एवं समस्त पदाधिकारियांे तथा महिला मंडल सहित समस्त स्नेहीजनांे ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।


देश में अमन-चेन और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए मांगी गई दुआं, मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस, तकरीर एवं लंगर का हुआ आयोजन


jhabua news
झाबुआ। 19 अक्टूबर, मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा स्थानीय हुसैनी चौक से जुलूस निकाला गया। जिसका जगह-जगह विभिन्न कमेटियों एवं समाजजनों ने स्वागत-सत्कार किया। जुलूस बाद संजेरी गार्डन पर समाजजनों ने देष में अमन-चेन और कोरोना से मुक्ति के लिए दुआएं मांगी। तत्पष्चात् यहां तकरीर एवं लंगर का भी आयोजन हुआ। पर्व पर सुबह 9 बजे हुसैनी चौक से जुलूस आरंभ हुआ। जिसमें आगे बच्चें समाज और धर्म के निषान लेकर सम्मिलित हुए। इसके पीछे युवा घोष लगाते हुए आतिष्बाजी करने के साथ जुलूस में विषेष रूप से पेष ईमाम मुफती निजामुद्दीन साहब, मोलाना गुलाम मोहम्मद साहब एवं सद्दाम हुसैन साहब के साथ शहर सदर अब्दुल मजीद शेख, हाजी सलीम बाबा, हाजी समीउद्ीन सैयद, वाहिद शेख, ईरषाद कुरैषी, जाकिर कुरैषी शामिल हुए। जिनका जगह-जगह समाजजनों ने पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया। सबसे पीछे समाज के पुरूष वर्ग बड़ी संख्या ने भाग लिया। यह जुलूस मारूति नगर, मोलाना आजाद मार्ग होते हुए संजेरी गार्डन पहुंचा।


विभिन्न कमेटियों ने किया इस्तकबाल

जुलूस का विभिन्न कमेटियों ने इस्तकबाल किया। जिसमें मोलाना आजाद मार्ग में फातिमा कमेटी से जुड़ी समाज की बालिकाओं ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर केक का वितरण किया। वहीं आगे चलने पर हजरत दीदार शाह वली उर्स कमेटी छोटा तालाब की ओर से मोईनुद्ीन सैयद, अफजल अंसारी, अयाज हसनुद्दीन, जैनुद्दीन शेख, डी बाबा आदि ने स्टॉल लगाकर सभी का पुष्प वर्षा कर स्वागत करने के साथ मिठाई बांटी। इस दौरान समाजजनों को एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का भी क्रम चला। छोटे बच्चें और बालक-बालिकाएं सज-संवरकर जुलूस में शामिल हुए। दिनभर प्रत्यक्ष, मोबाईल एवं सोषल मीडिया पर भी समाजजनों ने एक-दूसरे को पर्व की मुबारकबाद दी। पुलिस प्रषासन की ओर से आयोजनस्थल एवं शहर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।


तकरीर एवं लंगर का हुआ आयोजन

जुलूस के संजेरी गार्डन पहुंचने पर यहां समाजजनांे ने दुआएं मांगी। बाद तकरीर में पेष ईमाम मुफती निजामुद्दीन साहब के साथ मोलाना गुलाम मोहम्मद साहब एवं सद्दाम हुसैन साहब ने समाजजनों को पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस एवं उनके जीवन के बारे में जानकारी दी। अंत में सभी के लिए लंगर का आयोजन हुआ, जो शाम करीब 4 बजे तक चला। इस दिन मुस्लिम बाहुल क्षत्रों मंे घरों पर विद्युत सज्जा के साथ बाजारों में भी विषेष सजावट की गई।


शरद पूर्णिमा पर मंदिरांे में हुए विषेष आयोजन, भगवान का किया गया विषेष श्रृंगार, राजवाड़ा पर इस बार गरबा रास का नहीं किया गया आयोजन


झाबुआ। शरद पूर्णिमा पर शहर के मंदिरांे में भगवान का विषेष श्रृंगार के साथ विभिन्न आयोजन भी संपन्न हुए। इस दिन प्रतिवर्ष राजवाड़ा मित्र मंडल द्वारा राजवाड़ा पर गरबा उत्सव का भव्य आयोजन किया जाता रहा है, जो इस वर्ष कोविड-19 के चलते निरस्त किया गया है। शरद पूर्णिमा पर्व को लेकर दिनभर शहर में उत्साह बना रहा। इस दिन लोगांे ने रात्रि में चंद्रमा पूजन करने के साथ दूध और साबुदाने से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण किया। महिलाओं ने व्रत एवं उपवास भी रखा। शहर के राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री सत्यानारायण मंदिर, समीप राधा-कृष्ण सरकार मंदिर, छोटे तालाब स्थित राधा-कृष्ण बिहारी मंदिर, श्री चारभुजानाथ मंदिर, श्री गौवर्धननाथ मंदिर मंे भगवान का विषेष श्रृंगार के साथ महिलाओं द्वारा भजन-किर्तन करने जैसे कार्यक्रम भी हुए।

 

राजवाड़ा पर प्रतिवर्ष जमता था रंग

ज्ञातव्य रहे कि शरद पूर्णिमा पर शहर के मध्य राजवाड़ा पर प्रतिवर्ष श्री देवधर्म राज नवदुर्गा महोत्सव समिति एवं राजवाड़ा मित्र मंडल द्वारा गरबा रास का भव्य आयोजन किया जाता हे। इस दौरान सेलिब्रिट या प्रसिद्ध हस्ती को बुलाकर सर्वश्रेष्ठ गरबा खेलने वालों का सम्मान भी किया जाता रहा है, लेकिन समिति के अनुसार इस वर्ष कोविड के चलते शासन-प्रषासन के नियमों का पालन करते हुए यह कार्यक्रम निरस्त किया गया है। इस वर्ष यहां शारदेय नवरात्रि में गरबे भी इसी के चलते नहीं किए गए।


राजपूत समाज झाबुआ का दषहरा मिलन एवं सम्मान समारोह 20 अक्टूबर को समाज की धर्मषाला पर, विभिन्न क्षेत्रांे में सराहनीय कार्य करने वाले 13 महानुभावों का होगा सम्मान


झाबुआ। राजूपत समाज झाबुआ द्वारा 20 अक्टूबर, बुधवार शाम 4 बजे से स्थानीय बसंत कॉलोनी स्थित धर्मषाला (भवन) पर समाजजनों के लिए दषहरा मिलन समारोह एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन रखा गया है। जानकारी देते हुए समाज अध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी एवं सचिव राकेषसिंह परमार ने बताया कि इस वर्ष से अब प्रतिवर्ष दीपावली पूर्व दषहरा मिलन समारोह का आयोजन राजपूत समाज की ओर से किया जाएगा। जिसमें समाजजनांे द्वारा एक-दूसरे से मिलकर चर्चा करने के साथ विभिन्न मुद्दांे पर चर्चा एवं समाज के 13 विषिष्टजनों में नीरजसिंह राठौर, शैलेन्द्रसिंह राठौर, जितेन्द्रसिंह सोलंकी, नरेन्द्रसिंह सोलंकी, सचिनसिंह सिसौदिया, भेरूसिंह चौहान, गादिपति संतोषसिंह गेहलोत, सुश्री रूक्मणी वर्मा, सुश्री अनिला बेस, श्रीमती जया झाला, पवेन्द्रसिंह सिसौदिया, श्रीमती अर्चना राठौर एवं पंकजसिंह चौहान का सम्मान होगा तथा उनकी विभिन्न क्षेत्रांे मे दी जा रहीं सराहनीय सेवाओं की सराहना की जाएगी।


अलफलाह फाउंडेशन कमेटी ने कौमी एकता का संदेश देकर सामग्री वितरण कर मनाई ईद मिलादुन्नबी, जिला अस्पताल, मदर टेरेसा आश्रम, वरदान अस्पताल, त्रिपुरा अस्पताल पुलिस लाइन अस्पताल पर फल एवं बिस्कीट के पैकेट का किया वितरण, पार्षद साबिर फिटवेल का कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए कियाा सम्मान


jhabua news
झाबुआ। अलफलाह फाउंडेशन कमेटी द्वारा ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर 19 अक्टूबर, मंगलवार को कौमी एकता का संदेश देते हुए खिदमत सेवा कर पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहूं अलैहि वसल्लम की आमद को सादगी पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय, मदर टेरेसा आश्रम, वरदान अस्पताल, पुलिस लाईन अस्पताल, त्रिपुरा चिकित्सालय एवं अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों को सामग्री पैकेट एवं मरीजों और निराश्रितो को फल एवं बिस्टीक के पैकेट प्रदान किए गए। कुल 600 पैकेट का वितरण किया गया। अलफलाह फाउंडेशन पदाधिकारियों द्वारा अंजुमन कान्वेंट परिसर में कौमी एकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 4 पार्षद साबिर फिटवेल द्वारा पिछले वर्ष एवं इस वर्ष कोरोनाकाल में सैकड़ों सर्वहारा वर्ग, जरूरतमंदों को राशन की सुविधा एवं सामाजिक कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करने पर उनका पुष्पमालाआंे से शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस दौरान फाउंडेशन के सदस्य अशरफ मंसूरी एवं सईद मंसूरीं ने सभी निःषुल्क मास्क का वितरण किया।


जन्मदिवस पर नैकी के कार्य करना सबाब का कार्य

इस अवसर पर अलफलाह फाउंडेशन के सदर एडवोकेट यूनुस लोधी ने कहां कि आज हम इस अहम मौके पर जो पैगंबर की आमद का दिन है, जिसे खिदमत के रूप में मना रहे है। भारत देश गुलदस्ते के समान है जिसमें तरह तरह के फूल हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई बौद्ध के रूप में खिले हुए हैं, उस गुलदस्ते को हमें यथावत रखते हुए सभी का सम्मान करना ही अपना कर्तव्य समझना है। उपाध्यक्ष हाजी अलीमउद्दीन सैयद ने कहा कि कोरोना  गाईडलाइन के अनुसार पैगंबर साहब का जन्मदिवस सादगी पूर्वक भाईचारा कौमी एकता का संदेश के साथ मनाया गया। इस मौके पर शशांक संघवी, महेश काठी एवं जगदीश बृजवासी ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।


यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर अल फलाह फाउंडेशन के सचिव हाजी इम्तियाज कुरैशी, मोहम्मदी मस्जिद सदर हाजी हारून रशीद, खलील शेख, सद्दाम अनवर शाहिद शाह, अली शेख मंसूरी, रईस कुरैशी, रहमान मंसूरी, फारूक शेख, शाहनवाज खान, अब्दुल रहमान शेख, हाफिज इमरान सुफियान शेख, सरफराज खान हाजी ईशा शेख, हनीफ लोधी, मुकीम मुश्रान, आसिफ गोलू, सोनू, असलम सलमान, जमील सुफियान शीशगर, सुफियान शेख, इस्लामुद्दीन, शकील शेख, हाजी सलीम, फिरोज बाववान आदि फाउंडेशन के सदस्यगण उपस्थित थे।


जैन सोषल ग्रुप ‘मैत्री’ झाबुआ ने तपस्वियांे के अनुमोदनार्थ चौवीसी का आयोजन किया, तपस्वियांे के पारणे एवं बहुमान का आयोजन 21 अक्टूबर को बावन जिनालय में


jhabua news
झाबुआ। गच्छाधिपति आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी मसा के आज्ञानुवर्ती मालव रत्न मुनिराज श्री रजतविजयजी मसा एवं मुनि श्री जीतचन्द्र विजयजी मसा के सानिध्य मे श्री ऋषभदेव बावन जिनालय र्में   जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री झाबुआ द्वारा सभी तपस्वीयो के तप अनुमोदनार्थ चौवीसी का आयोजन किया गया।  जिनके सामूहिक पारणे का आयोजन 21 अक्टूबर, गुरुवार को सुबह 8 बजे से होगा। इस दौरान तपस्वियों का बहुमान भी किया जाएगा। जानकारी देते हुए जेएसजी ‘मैत्री’ झाबुआ के अध्यक्ष पंकज कोठारी ने बताया कि बावन जिनालय में चौवीसी निमित्त आयोजित कार्यक्रम में मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी मसा ने समाजजनांे को मांगलिक फरमाकर सभी तपस्वियांे को नवपद ओलीजी के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान सकल जैन संघ की श्राविकाएं एक जैसे ड्रेस कोड में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष श्री कोठारी ने करते हुए सभी तपस्वियांे के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की एवं उनके तप की खूब अनुमोदना की। उक्त कार्यक्रम में सभी तपस्वियांे, सकल जैन श्री संघ के साथ जेएसजी ‘मैत्री’ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


जेएसजी मैत्री द्वारा 21 अक्टूबर को गरबा उत्सव का आयोजन

जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री सत्र 2021-2023 अध्यक्ष पंकज कोठारी एवं टीम द्वारा प्रतिभागियांे के लिए 16 से 19 अक्टूबर तक दिगंबर जैन धर्म शाला में निःषुल्क गरबा प्रषिक्षण वर्कशॉप का आयोजन किया गया। सभी को प्रशिक्षण मुकेशी बुंदेला ने दिया। सभी महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। आगामी 21 अक्टूबर, गुरूवार रात गरबा उत्सव-2021 का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: